बंगाल चुनाव 2021, Sixth Phase Voting: हिंसक घटनाओं के बीच 4 जिलों की 43 विधानसभा सीटों पर छठे चरण में 79.09 फीसदी मतदान
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के 4 जिलों उत्तर 24 परगना, पूर्वी बर्दवान, नदिया और उत्तर दिनाजपुर की कुल 43 विधानसभा सीटों पर गुरुवार (22 अप्रैल) को 79.09 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमला किया. मत प्रतिशत और बढ़ेगा, क्योंकि ये आंकड़े 5 बजे तक के ही हैं. उत्तर 24 परगना की 17, पूर्वी बर्दवान की 8, नदिया की 9 और उत्तर दिनाजपुर की सभी 9 सीटों पर लोगों ने वोट डाले. इसके साथ ही राज्य के 24 में से 17 जिलों में मतदान संपन्न हो गया. सातवें चरण में मालदा, मुर्शिदाबाद, पश्चिम बर्दवान, दक्षिण दिनाजपुर और कोलकाता दक्षिण की 36 सीटों पर वोटिंग होगी. आठवें चरण में मालदा, बीरभूम, मुर्शिदाबाद और कोलकाता उत्तर की 35 सीटों पर चुनाव कराये जायेंगे. राज्य की 292 सीटों पर 2 मई को मतगणना करायी जायेगी, जबकि मुर्शिदाबाद जिला के जंगीपुर और शमशेरगंज में 16 मई को मतदान कराये जायेंगे और उसके बाद मतगणना होगी. बंगाल में पहले चरण में 84.13, दूसरे चरण में 86.11, तीसरे चरण में 84.61, चौथे चरण में 79.90 और पांचवें चरण में 82.49 फीसदी मतदान हुआ था. Bengal Election 2021 से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
मुख्य बातें
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के 4 जिलों उत्तर 24 परगना, पूर्वी बर्दवान, नदिया और उत्तर दिनाजपुर की कुल 43 विधानसभा सीटों पर गुरुवार (22 अप्रैल) को 79.09 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमला किया. मत प्रतिशत और बढ़ेगा, क्योंकि ये आंकड़े 5 बजे तक के ही हैं. उत्तर 24 परगना की 17, पूर्वी बर्दवान की 8, नदिया की 9 और उत्तर दिनाजपुर की सभी 9 सीटों पर लोगों ने वोट डाले. इसके साथ ही राज्य के 24 में से 17 जिलों में मतदान संपन्न हो गया. सातवें चरण में मालदा, मुर्शिदाबाद, पश्चिम बर्दवान, दक्षिण दिनाजपुर और कोलकाता दक्षिण की 36 सीटों पर वोटिंग होगी. आठवें चरण में मालदा, बीरभूम, मुर्शिदाबाद और कोलकाता उत्तर की 35 सीटों पर चुनाव कराये जायेंगे. राज्य की 292 सीटों पर 2 मई को मतगणना करायी जायेगी, जबकि मुर्शिदाबाद जिला के जंगीपुर और शमशेरगंज में 16 मई को मतदान कराये जायेंगे और उसके बाद मतगणना होगी. बंगाल में पहले चरण में 84.13, दूसरे चरण में 86.11, तीसरे चरण में 84.61, चौथे चरण में 79.90 और पांचवें चरण में 82.49 फीसदी मतदान हुआ था. Bengal Election 2021 से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
लाइव अपडेट
मंगलकोट में बमबाजी-गोलीबारी, बीरभूम से आकर किया हमला
पूर्वी बर्दवान जिला के मंगलकोट विधानसभा क्षेत्र के बार ग्राम स्थित 9 नंबर बूथ पर बीरभूम जिला से अजय नदी पार करके आये तृणमूल कांग्रेस समर्थित बदमाशों ने भय और आतंक फैलाने के उद्देश्य से बमबाजी और गोलीबारी की. शिकायत मिलते ही चुनाव आयोग ने भारी संख्या में केंद्रीय बलों और पुलिस को भेजा. जवानों ने बदमाशों को खदेड़ा, तो वे नदी पार कर बीरभूम जिला में दाखिल हो गये.
5 बजे तक 79.09 फीसदी मतदान, सबसे ज्यादा 82.67 वोटिंग नदिया में
बंगाल में शाम 5 बजे तक 79.09 फीसदी मतदान हुआ है. सबसे ज्यादा 82.67 फीसदी मतदान नदिया जिला में हुआ है. उत्तर 24 परगना में 75.94 फीसदी, पूर्वी बर्दवान में 82.15 फीसदी और उत्तर दिनाजपुर में 77.76 फीसदी लोगों ने सातवें चरण में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है.
पीएम मोदी की बंगाल यात्रा रद्द
कोरोना संकट के दौरान ऑक्सीजन के लिए मचे हाहाकार की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बंगाल यात्रा रद्द कर दी गयी है. पीएम मोदी ने खुद ट्वीट करके यह जानकारी दी है. पीएम मोदी ने कहा है कि 23 अप्रैल को वह कोरोना संकट पर एक उच्चस्तरीय बैठक करेंगे. इसलिए चुनावी जनसभा को संबोधित करने बंगाल नहीं जायेंगे.
Tweet
भाजपा उम्मीदवार को कैद करने वाले तृणमूल कार्यकर्ता गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल में गुरुवार को छठे चरण के मतदान के दौरान भी हिंसा का दौर जारी रहा. पूर्वी बर्दवान के केतुग्राम खासपुर इलाके में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मथुरा घोष को मतदान केंद्र के अंदर घेरकर रखने के मामले में सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया.
हिंदुओं को वोट देने से रोका, तो धरना पर बैठे भाजपा उम्मीदवार
पूर्वी बर्दवान जिला के गलसी विधानसभा क्षेत्र के सिराई ग्राम के 243 और 244 नंबर बूथ पर हिंदू मतदाताओं को वोट देने से रोका गया, तो भाजपा उम्मीदवार विकास विश्वास धरना पर बैठ गये. बाद में पुलिस वहां पहुंची और केंद्रीय बल के जवानों की मदद से मतदाताओं को बूथ तक ले गयी. दिन में 12:30 बजे तक महज 10 फीसदी ही मतदान हो पाया था.
3:30 बजे तक कहां, कितना मतदान
3:30 बजे तक उत्तर दिनाजपुर में 60.55 फीसदी, नदिया में 68.92 फीसदी, उत्तर 24 परगना में 62.41 और पूर्वी बर्दवान में 72.30 फीसदी मतदान
North Dinajpur: 60.55%
28-Chopra : 63.38%
29-Islampur
30-Goalpokhar :59.94%
31-Chakulia : 58.94%
32-Karandighi :61. 14%
33-Hemtabad (SC):74.20%
34-Kaliaganj (SC): 59.85%
35-Raiganj : 59.30%
36-Itahar : 76.02%
Nadia:- 68.92%
77-Karimpur : 68.93%
78-Tehatta : 76.49%
79-Palashipara :74.12%
80-Kaliganj : 74.00%
81-Nakashipara :73.87%
82-Chapra : 77.55%
83-Krishnanagar Uttar:70.00%
84-Nabadwip :75.01%
85-Krishnanagar Dakshin: 76.10%
North 24 Pargana: 62.41%
94-Bagda (SC) :62.80%
95-Bangaon Uttar (SC) :66.50%
96-Bangaon Dakshin (SC): 42.00%
97-Gaighata (SC) : 71.00%
98-Swarupnagar (SC) :61.00%
99-Baduria : 68.00%
100-Habra : 72.64%
101-Ashoknagar :71.19%
102-Amdanga :75.31%
103-Bijpur ; 63.27%
104-Naihati : 71.30%
105-Bhatpara :61.50%
106-Jagatdal : 53.50%
107-Noapara : 60.00%
108-Barrackpur :60.15%
109-Khardaha :67.58%
110-Dum Dum Uttar: 66.15%
East Bardhman:- 72.30%
267-Bhatar : 77.52%
268-Purbasthali Dakshin: 71.23 %
269-Purbasthali Uttar: 74.65%
270-Katwa : 74.12%
271-Ketugram : 75.21%
272-Mangalkot : 77.84%
273-Ausgram (SC): 75.06%
274-Galsi (SC) : 76.00%
उत्तर दमदम के निमता में तृणमूल नेता के घर के पास बम विस्फोट
उत्तर दमदम नगरपालिका के निमता थाना अंतर्गत पटना ठाकुरतला इलाके में तृणमूल नेता के घर के पास बमबाजी हुई है. दो साल पहले ही तृणमूल नेता निर्मल कुंडू की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. गुरुवार को उनके परिवार वालों ने आरोप लगाया कि भाजपा के लोगों ने उन्हें डराने के लिए घर के पास ही तीन-चार बम फेंके. कुंडू की बेटी ने कहा कि भाजपा के लोगों ने ही धमकी देने के लिए बम विस्फोट किये हैं.
बीजपुर में तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय में तांडव
उत्तर 24 परगना के बीजपुर में तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय में भाजपा पर तांडव मचाने का आरोप लगा है. तृणमूल का आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने उसके कार्यालय को तोड़ डाला है.
अब कौशानी मुखर्जी का घेराव, लगे जय श्रीराम के नारे
फिल्म डायरेक्टर राज चक्रवर्ती के बाद अब एक्ट्रेस कौशानी मुखर्जी का घेराव कर कृष्णनगर में जय श्रीराम के नारे लगाये. यहां की तृणमूल उम्मीदवार का उस वक्त घेराव किया गया, जब वह बूथ भ्रमण पर निकलीं थीं. कुछ स्थानीय लोगों ने पूछा कि बाहरी उम्मीदवार को यहां से टिकट क्यों दिया. उधर, कौशानी ने कहा कि जो कुछ भी हुआ, उसकी उम्मीद उन्हें पहले से ही थी.
उत्तर 24 परगना टीटागढ़ में फिर बमबाजी, कई घायल
उत्तर 24 परगना जिला के टीटागढ़ के 14 और 22 नंबर वार्ड में फिर बमबाजी हुई है. आरोप है कि तृणमूल समर्थकों ने बमबारी की है. तृणमूल का आरोप है कि भाजपा समर्थकों ने बमबारी की है. घटना के बाद से इलाके में तनाव है. पुलिस व काफी संख्या में केंद्रीय बल के जवान घटनास्थल पर पहुंच गये हैं.
पूर्वी बर्दवान में मतदाताओं को पीटा, तृणमूल का दावा
पूर्वी बर्दवान में केंद्रीय बलों के जवानों के सामने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने एक मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं को पीटा. तृणमूल कांग्रेस ने यह दावा किया है. सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल का कहना है कि गलसी विधानसभा के बुदबुद थाना के चाकतेतुल पंचायत इलाके में भाजपा कार्यकर्ता ने मतदाताओं की पिटाई की. तृणमूल नेता जाकिर हुसैन ने कहा कि बुद्धदेव घोष की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ता तांडव मचा रहे हैं. इलाके में तनाव है.
तृणमूल कांग्रेस की फायरब्रांड सांसद महुआ मोइत्रा ने किया मतदान
Tweet
बंगाल में डेढ़ बजे तक 57 फीसदी मतदान
शमशेरगंज में 13 को नहीं, 16 मई को होगा मतदान
पश्चिम बंगाल के शमशेरगंज विधानसभा सीट पर अब 13 मई की जगह 16 मई को मतदान होगा. चुनाव आयोग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. पहले यहां 13 मई को मतदान होना था, लेकिन कुछ राजनीतिक दलों ने ईद की वजह से तारीख बदलने की आयोग से अपील की थी. राजनीतिक दलों की अपील पर गौर करते हुए चुनाव आयोग ने शमशेरगंज में मतदान की नयी तारीख की घोषणा कर दी है. कहा है कि चुनाव की प्रक्रिया 21 मई तक पूरी कर ली जायेगी. यहां कांग्रेस उम्मीदवार रेजाउल हक की मौत की वजह से चुनाव को रद्द करना पड़ा था.
कलकत्ता हाइकोर्ट की चुनाव आयोग पर सख्त टिप्पणी
कलकत्ता हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस ने चुनाव आयोग पर सख्त टिप्पणी की है. छठे चरण के मतदान के दिन एक मामले की सुनवाई करते हुए कलकत्ता हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस ने कहा कि टीएन शेषन की तरह 10 फीसदी शक्ति का भी इस्तेमाल कर लेते, तो बंगाल में कोरोना की स्थिति इतनी भयावह नहं होती. चीफ जस्टिस ने कहा कि मैं कोई आदेश नहीं दे रहा हूं, लेकिन आप अपनी शक्ति का प्रयोग करें और चुनावी रैली पर एक्शन लें.
सीआरपीएफ के जवान ने तृणमूल कार्यकर्ता को गोली मारी
तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया है कि उत्तर 24 परगना के अशोकनगर विधानसभा क्षेत्र के 79 नंबर बूथ पर सीआरपीएफ के एक जवान ने तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता के पैर में गोली मारी है. कार्यकर्ता का नाम कबीरुल बताया गया है. वह दिघरा मालिकबेरिया ग्राम पंचायत के टेंगरा गांव का रहने वाला है.
अब बैरकपुर के शाखीरापाड़ा में तृणमूल-भाजपा समर्थकों में मारपीट
बैरकपुर नगर पालिका के 24 नंबर वार्ड में शाखीरापाड़ा इलाके में भी तृणमूल और भाजपा समर्थकों में मारपीट हो गयी. घटना की खबर पाकर काफी संख्या में पुलिस व केंद्रीय बल के जवान पहुंचे. इलाके में तनाव है. पुलिस व केंद्रीय बल के जवान स्थिति को नियंत्रित करने के लिए गश्त लगा रहे हैं.
11 बजे तक पूर्वी बर्दवान में सबसे ज्यादा 41.04 फीसदी मतदान
पूर्वी बर्दवान में सुबह 11 बजे तक सबसे ज्यादा 41.04 फीसदी मतदान हुआ है. उत्तर दिनाजपुर इससे थोड़ा पीछे 40.97 फीसदी है, जबकि नदिया में 38.11 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. उत्तर 24 परगना वोटिंग के मामले में फिसड्डी साबित हो रहा है. अब तक यहां सिर्फ 32.88 फीसदी वोटिंग हुई है.
उत्तर 24 परगना से TMC उम्मीदवार मदन मित्रा अस्पताल में भर्ती, जानिये क्या है तकलीफ?
आमडांगा में ड्रोन से हो रही निगरानी
उत्तर 24 परगना के आमडांगा में दो दिन से रह-रहकर हिंसा हो रही है. चुनाव के दौरान एक बूथ से 200 मीटर की दूरी पर 3 जिंदा बम बरामद हुए. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पूरे इलाके की ड्रोन से निगरानी की जा रही है.
Tweet
आमडांगा में बूथ के पास मिले तीन जिंदा बम
उत्तर 24 परगना जिले के आमडांगा के रंगमहल इलाके में एक बूथ से 200 मीटर की दूरी पर 3 जिंदा बम बरामद हुए हैं. पुलिस व केंद्रीय बल के जवान इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं. लोगों का कहना है कि आइएसएफ के लोगों ने इलाके में हिंसा फैलाने के लिए बम रखा था. पिछले 2 दिन से आमडांगा में रह-रहकर हिंसा की घटनाएं हो रही हैं. मंगलवार और बुधवार की रात को जगह-जगह बमबारी हुई थी.
बैरकपुर में तृणमूल-भाजपा समर्थकों में मारपीट, लाठीचार्ज
उत्तर 24 परगना जिला के बैरकपुर विधानसभा क्षेत्र के बैरकपुर नगरपालिका के पांच नंबर वार्ड में लीचू बागान इलाके में तृणमूल और भाजपा समर्थकों में जमकर मारपीट हुई. दोनों तरफ के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर लाठी और डंडे से हमले किये. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति को नियंत्रित किया.
नदिया में सीआरपीएफ ने टीएमसी के मतदाताओं पर किया लाठीचार्ज
तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि नदिया जिला के कालीगंज विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 43 पर केंद्रीय पुलिस बल के जवानों ने टीएमसी के मतदाताओं पर लाठीचार्ज किया. साथ ही तृणमूल कांग्रेस के बूथ एजेंट की पिटाई भी की. सोशल मीडिया पर तृणमूल ने यह जानकारी शेयर की है.
जगदल में भाजपा एजेंट को बंदूक दिखाकर धमकाया
उत्तर 24 परगना जिला के जगदल के 70 नंबर बूथ में भाजपा के एजेंट विजय राय को बंदूक दिखाकर धमकाया गया है. उसे बूथ में नहीं जाने दिया गया. भाजपा का आरोप है कि बंदूक की नोंक पर भाजपा एजेंट को बूथ से भगा दिया गया.
उत्तर 24 परगना में हिंसा: हाबरा में खून से लथपथ शव मिला, आमडांगा में बमबाजी, खड़दह में TMC नेता का सिर फोड़ा
खड़दह के तृणमूल उम्मीदवार काजल सिन्हा कोरोना से संक्रमित,
खड़दह के तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार काजल सिन्हा कोरोना से संक्रमित हो गये हैं.
मानिकतल्ला के तृणमूल उम्मीदवार साधन पांडेय गंभीर रूप से बीमार
मानिकतल्ला के तृणमूल उम्मीदवार साधन पांडेय गंभीर रूप से बीमार पड़ गये हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बीजपुर में भाजपा कार्यकर्ता, उसकी मां और पत्नी पर हमला
उत्तर 24 परगना जिले के बीजपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हालीशहर नगरपालिका के 12 नंबर वार्ड में एक भाजपा कार्यकर्ता, उसकी मां और पत्नी पर हमला किया गया. घायल भाजपा कार्यकर्ता का नाम नितय राय बताया गया है. आरोप है कि तृणमूल समर्थित लोगों ने उसके घर पर जाकर हमला किया और उसकी मां और पत्नी की भी पिटाई की.
जगदल में 17.69 फीसदी और खड़दह में 5.10 प्रतिशत मतदान
उत्तर 24 परगना के बैरकपुर में 15.10 फीसदी, भाटपाड़ा में 13 फीसदी, बीजपुर में 14.20 फीसदी, दमदम उत्तर में 16.44 फीसदी, जगदल में 17.69 फीसदी, खड़दह में 5.10 फीसदी, नैहाटी में 17.20 फीसदी एवं नोआपाड़ा में 11 फीसदी वोटिंग सुबह 9:30 बजे तक हुई है.
गलसी में हिंदू वोटरों को मतदान से रोकने का भाजपा ने लगाया आरोप
गलसी विधानसभा क्षेत्र के सिरोही में बूथ नंबर 242, 243, 244 पर हिंदू वोटरों को धमकाने और मतदान करने से रोकने का आरोप भाजपा उम्मीदवार ने लगाया है. कहा है कि तृणमूल कांग्रेस के लोग हिंदुओं को धमका रहे हैं. उन्हें वोट नहीं डालने दे रहे हैं. तृणमूल के स्थानीय ब्लॉक नेता जाकिर हुसैन ने आरोपों को खारिज कर दिया है.
भाजपा के बूथ कैंप में तोडफोड़
बैरकपुर नगरपालिका इलाके में भाजपा के बूथ कैंप को तोड़ दिया गया. भाजपा का आरोप है कि तृणमूल समर्थित बदमाशों ने तोड़फोड़ की है, जबकि सत्ताधारी दल टीएमसी ने इससे इनकार किया है.
बैरकपुर में तृणमूल प्रत्याशी राज का विरोध, लगे जय श्रीराम के नारे
उत्तर 24 परगना जिला के बैरकपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लालकुठी इलाके में तृणमूल के प्रत्याशी राज चक्रवर्ती को घेरकर विरोध प्रदर्शन किया गया. लोगों ने राज चक्रवर्ती को देखते ही गो बैक के नारे लगाये. विरोध कर रहे लोगों में शामिल भाजपा समर्थकों ने जय श्री राम के नारे भी लगाये. जवाब में राज चक्रवर्ती ने कहा - खेला होबे...
अमानीडांगा में वोट का बहिष्कार
पूर्वी बर्दवान जिला के बुदबुद थाना के गलसी विधानसभा क्षेत्र के देवशाला ग्राम पंचायत के अमानीडांगा के आदिवासी मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार किया. इनका आरोप है कि वर्षों से उनके गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने वाली तीन किलोमीटर लंबी सड़क नहीं बनी. हर बार आश्वासन दिया गया, लेकिन सड़क नहीं बनी. इसलिए इस बार वे मतदान नहीं करेंगे.
9:30 बजे तक बंगाल की 43 विधानसभा सीटों पर 17.19 फीसदी वोट
Tweet
पूर्वी बर्दवान में हिंदुओं को मतदान से रोका
पूर्वी बर्दवान जिला के गलसी विधानसभा क्षेत्र के मनोहरपुर सिरोराय समेत अन्य कई बूथों पर भाजपा का एजेंट नहीं है. बर्दवान सदर के भाजपा उपाध्यक्ष रमन शर्मा ने आरोप लगाया है कि यहां हिंदू मतदाताओं को मतदान करने से रोका जा रहा है.
WB Election 2021: छठे चरण के चुनाव में डबल 'M' फैक्टर, मतुआ और मुस्लिम तय करेंगे इन सीटों पर जीत और हार, पढ़ें Special Story
गलसी विधानसभा क्षेत्र में इवीएम खराब
गलसी विधानसभा के मित्र संघ स्थित स्कूल के 66 नंबर बूथ का इवीएम एक घंटे तक खराब.
WB Chunav 2021: हिंसा रोकने में प्रशासन रही असफल तो खुद उतरेंगे मैदान में, वोट देने के बाद बोले बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह
भाजपा कार्यकर्ता पर हमला
उत्तर 24 परगना में छठे चरण के चुनाव के दौरान भी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीजपुर विधानसभा के हालीशहर में बीजपुर के 4 नंबर मंडल के भाजपा अध्यक्ष निताय रॉय पर तृणमूल समर्थकों ने हमला कर दिया. भाजपा का आरोप है कि 12 नंबर वार्ड के कोनाकोलोनी में बूथ नंबर 70 पर निताय पर तृणमूल के गुंडों ने हमला किया.
छठे चरण के अहम विधानसभा क्षेत्र और वहां के प्रमुख उम्मीदवार
कृष्णनगर उत्तर सीट से मुकुल राय और कौशानी मुखर्जी, हाबरा से ज्योतिप्रिय मल्लक, राहुल सिन्हा, बैरकपुर में राज चक्रवर्ती, बीजपुर में शुभ्रांशु राय, भाटपाड़ा में पवन सिंह, दमदम उत्तर में चंद्रिमा भट्टाचार्य, बनगांव उत्तर में सुब्रत ठाकुर चुनाव लड़ रहे हैं.
खड़दह में भाजपा एजेंट की पिटाई
उत्तर 24 परगना जिला के खड़दह के कल्याण नगर विद्यापीठ क्षेत्र के 76 नंबर बूथ में भाजपा के एजेंट की पिटाई की गयी है. भाजपा प्रत्याशी शीलभद्र दत्त का आरोप है कि पुलिस मूकदर्शक है और तृणमूल के लोग भाजपा एजेंट्स की पिटाई कर रहे हैं. रहरा रामाकृष्ण मिशन के पास भी तृणमूल के कार्यकर्ता भाजपा के एजेंट को काम नहीं करने दे रहे हैं. उन्हें बूथ में नहीं घुसने दिया जा रहा है. केंद्रीय बल के जवान इलाके में नहीं दिख रहे. क्यूआरटी टीम कोई काम नहीं कर रही है.
उत्तर दिनाजपुर में VVPAT से बंधे मिले भाजपा के स्लिप
उत्तर दिनाजपुर के करनदीघी विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 210 में वीवीपैट मशीन के साथ भारतीय जनता पार्टी लिखे स्लिप मिले हैं. तृणमूल कांग्रेस की ओर से एक वीडियो जारी कर यह दावा किया गया है. वीडियो में कुछ लोग बात करते सुने जा रहे हैं कि इससे पहले जहां चुनाव हुए होंगे, वहां किसी ने ऐसा किया होगा.
कांचरापाड़ा में तृणमूल नेता का सिर फटा
उत्तर 24 परगना जिला के बीजपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान शुरू होने के बाद ही मारपीट शुरू हो गयी. इसमें कांचरापाड़ा के 20 नंबर वार्ड के तृणमूल नेता उत्पल दासगुप्ता का सिर फट गया. उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. तृणमूल का आरोप है कि भाजपा समर्थकों ने हमला किया है, जबकि भाजपा ने आरोपों से इनकार किया है. भाजपा ने कहा है कि यह तृणमूल की आपसी गुटबाजी का नतीजा है. वहीं, तृणमूल ने गुटबाजी और आपसी विवाद से इनकार किया है.
उत्तर 24 परगना में हिंसा जारी, हाबरा में महिला का लहूलुहान शव मिला, आमडांगा में हुई बमबाजी
आमडांगा में बमबाजी
उत्तर 24 परगना जिला के आमडांगा थाना अंतर्गत रहाना इलाके में बुधवार देर रात जोरदार बमबाजी हुई. जानकारी के मुताबिक, 10 से 12 बम इलाके में फेंके गये. इस घटना से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है.
उत्तर 24 परगना में हिंसा जारी, हाबरा में महिला का लहूलुहान शव मिला, आमडांगा में हुई बमबाजी
इवीएम में गड़बड़ी, शुरू नहीं हुआ मतदान
भाटापाड़ा के 6 नंबर वार्ड में स्थित बूथ संख्या 15 एवं 16 पर इवीएम में गड़बड़ी की वजह से मतदान शुरू नहीं हो पाया है.
लोकतंत्र का महाउत्सव: छठे चरण की वोटिंग के लिए लोगों में दिखा गजब का उत्साह
हाबरा में लहूलुहान शव मिला, चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट
उत्तर 24 परगना जिला के हाबरा के कईपुकुर इलाके में एक लहूलुहान शव बरामद मिला है. शव मिलने के बाद इलाके में आतंक का माहौल है. एक जमींदार के गेट के सामने एक अधेड़ का शव बरामद हुआ है. इसके पीछे कोई राजनीति कारण है या नहीं, पुलिस इसकी जांच कर रही है. मृतक के शरीर पर कई जगह आघात के निशान हैं. चुनाव आयोग ने इस संबंध में जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है.
रायगंज में पिंक बूथ
बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिला के रायगंज विधानसभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र को पिंक पोलिंग बूथ बनाया गया है. यहां टेबल से लेकर कुर्सियां और यहां तक मतदानकर्मियों के ड्रेस भी गुलाबी रंग के हैं. इस केंद्र पर सिर्फ महिला मतदानकर्मी हैं.
Tweet
इस्लामपुर में दिखा वोटरों का उत्साह
उत्तर दिनाजपुर के इस्लामपुर में 175 नंबर बूथ पर मतदाताओं में भारी उत्साह.
Tweet
उत्तर दिनाजपुर में एक बूथ पर देर से शुरू हुआ मतदान
उत्तर दिनाजपुर के रायगंज विधानसभा क्षेत्र के रायगंज कोरोनेशन हाई स्कूल के बूथ नंबर 134 पर काफी देर से मतदान शुरू नहीं हुआ था. तकनीकी समस्याओं को दूर करने के बाद वोटिंग शुरू हुई.
Tweet
बंगाल के मतदाताओं से पीएम मोदी ने की यह अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा है कि पश्चिम बंगाल में नयी विधानसभा के गठन के लिए मतदान हो रहा है. पीएम मोदी ने कहा है कि छठे चरण में जिन विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, वहां के मतदाता बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें.
Tweet
कांचरापाड़ा में केंद्रीय उपाध्यक्ष मुकुल राय ने किया मतदान.
Tweet
भाजपा के झंडे जलाये, बमबाजी भी की, मंगलकोट में तनाव
पूर्वी बर्दवान जिला के मंगलकोट विधानसभा क्षेत्र के गोसुबा स्थित बूथ नंबर 238/239 में भाजपा के झंडे जलाये जाने को लेकर रात से लेकर सुबह तक बीजेपी कर्मियों ने मचाया हंगामा. तृणमूल पर झंडा जलाने का आरोप भाजपा ने लगाया है. आरोप है कि बमबाजी भी की गयी है. इसकी वजह से इलाके में तनाव का माहौल है. चुनाव आयोग से इस संबंध में शिकायत की गयी है.
बीजपुर के बूथ संख्या 168 पर ईवीएम खराब
बीजपुर विधानसभा केंद्र के बूथ संख्या 168 पर ईवीएम खराब होने के कारण वोटिंग समय से शुरू नहीं हो सकी है.
नई गाइडलाइंस के बीच 43 सीटों पर वोटिंग
कोरोना संकट को देखते हुए बंगाल चुनाव के बाकी फेज के लिए नई गाइडलाइंस जारी की गई है. छठे फेज की वोटिंग में भी मतदाता गाइडलाइंस फॉलो करते हुए मतदान के लिए लाइन में खड़े दिखे.
ईवीएम खराब, समय से शुरू नहीं हुआ
मतदान उत्तर दिनाजपुर के रायगंज कोरोनेशन हाई स्कूल स्थित बूथ संख्या 134 पर तकनीकी खामियों के कारण मतदान शुरू नहीं हो सका है. बताया जाता है कि ईवीएम में दिक्कत के कारण मतदान शुरू होने में देरी हुई. चुनाव में जुड़े कर्मी समस्या ठीक करने में जुटे हुए हैं.
बीजेपी सांसद और उनके बेटे ने डाला वोट
बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह और उनके बेटे पवन सिंह ने उत्तर 24 परगना के जगतदल स्थित बूथ संख्या 122 पर वोटिंग किया. पवन उत्तर 24 परगना जिले के भाटपाड़ा से बीजेपी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे हैं.
पीएम मोदी की वोटर्स से खास अपील
छठे फेज की वोटिंग के लिए पीएम मोदी ने गुरुवार को खास अपील की है. पीएम मोदी ने छठे फेज की 43 विधानसभा सीटों के लिए वोटर्स से बड़ी संख्या में वोटिंग करने का आग्रह किया है.
वोटर कार्ड नहीं है, तो कैसे करें मतदान?
मतदाता पहचान पत्र नहीं है, तो इन दस्तावेजों के साथ करें मतदान
मतदान करने के लिए मतदाताओं को मतदान केंद्र पर अपना मतदाता पहचान पत्र दिखाना होता है. अगर आपने अब तक मतदाता पहचान पत्र नहीं बनवाया है या एपिक कार्ड खो गया है, तो आप निम्न दस्तावेजों के साथ पोलिंग बूथ पर जायें और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें. निर्वाचन आयोग ने निम्न दस्तावेजों को पहचान पत्र माना है-
आधार कार्ड (AADHAR Card)
मनरेगा (MNREGA) जॉब कार्ड
बैंक या पोस्ट ऑफिस से जारी फोटोयुक्त पासबुक
श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
पैन (PAN) कार्ड
एनपीआर (NPR) के तहत आरजीआइ (RGI) से जारी स्मार्ट कार्ड
भारत सरकार की ओर से जारी पासपोर्ट
फोटोयुक्त पेंशन डॉक्युमेंट
केंद्र सरकार, राज्य सरकार, लोक उपक्रमों, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों के द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र
सांसदों, विधायकों को जारी पहचान पत्र को भी चुनाव आयोग ने पहचान पत्र की मान्यता दी है
43 विधानसभा सीटें जहां हो रहा मतदान
विधानसभा क्रम संख्या एवं नाम
28 - चोपरा
29 - इस्लामपुर
30 - गोआलपोखर
31 - चाकुलिया
32 - करनदिघी
33 - हेमताबाद (एससी)
34 - कालियागंज (एससी)
35 - रायगंज
36 - ईटाहार
77 - करीमपुर
78 - तेहट्टा
79 - पलाशीपाड़ा
80 - कालीगंज
81 - नक्काशीपाड़ा
82 - चापड़ा
83 - कृष्णनगर उत्तर
84 - नवद्वीप
85 - कृष्णनगर दक्षिण
94 - बागदा (एससी)
95 - बनगांव उत्तर (एससी)
96 - बनगांव दक्षिण (एससी)
97 - गायघाटा (एससी)
98 - स्वरूपनगर (एससी)
99 - बादुरिया
100 - हाबरा
101 - अशोकनगर
102 - आमडांगा
103 - बीजपुर
104 - नैहाटी
105 - भाटपाड़ा
106 - जगदल
107 - नोआपाड़ा
108 - बैरकपुर
109 - खड़दह
110 - दमदम उत्तर
267 - भातार
268 - पूर्वस्थली दक्षिण
269 - पूर्वस्थली उत्तर
270 - कटवा
271 - केतुग्राम
272 - मंगलकोट
273 - ऑसग्राम (एससी)
274 - गलसी (एससी)
एक नजर में छठे चरण का चुनाव
306 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला
27 महिला उम्मीदवार लड़ रही हैं चुनाव
1.04 करोड़ मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का इस्तेमाल
53.21 लाख पुरुष वोटर
50.65 लाख महिला वोटर
256 थर्ड जेंडर वोटर
14,480 मतदान केंद्रों पर होगी वोटिंग
बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 : एक नजर में
कुल विधानसभा सीट : 294
अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित सीट - 68
अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षित सीट - 16
आम मतदाता - 7,32,94,980
सर्विस वोटर - 1,12,642
एनआरआई मतदाता - 210
कुल मतदाता - 7,34,07,832
मतदान केंद्र - 1,01,916
बंगाल चुनाव 2021: छठे चरण में 1.03 करोड़ मतदाता 22 अप्रैल को करेंगे 306 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
नदिया के कई जिले भी बांग्लादेश की सीमा से सटे
नदिया जिला के कई जिले भी हैं, जो बांग्लादेश की सीमा से सटे हैं. करीमपुर, तेहट्टा और चापरा ऐसे ही विधानसभा क्षेत्र हैं.
बांग्लादेश से सटे उत्तर 24 परगना के विधानसभा क्षेत्र
उत्तर 24 परगना की 17 विधानसभा सीटों पर छठे चरण में वोटिंग हो रही है. इनमें से कम से कम 5 जिले बांग्लादेश की सीमा से सटी हैं. बागदा (एससी), बनगांव उत्तर (एससी), बनगांव दक्षिण (एससी), गायघाटा (एससी) और स्वरूपनगर (एससी) विधानसभा क्षेत्र पड़ोसी देश की सीमा से सटे हैं. इनमें से बनगांव के रास्ते ही सबसे ज्यादा घुसपैठ होती है. भारत-बांग्लादेश की सीमा पेट्रापोल इसी जिला में है.
बंगाल चुनाव 2021 : कर्ज में डूबे हैं छठे चरण का चुनाव लड़ रहे 306 में 113 उम्मीदवार
बिहार से भी सटी हैं उत्तर दिनाजपुर की विधानसभा सीटें
उत्तर दिनाजपुर जिला की 9 में से 2 विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जो बिहार से भी सटे हैं. इस्लामपुर, गोआलपोखर, चकुलिया, करनदिघी और हेमताबाद विधानसभा क्षेत्र बांग्लादेश के साथ-साथ बिहार के कटिहार से भी सटा है. रायगंज और इटाहार भी बिहार के कटिहार सीमा से लगता है, लेकिन इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों की सीमाएं बांग्लादेश से नहीं सटतीं.
बंगाल इलेक्शन 2021: छठे चरण में चुनाव लड़ रहे 22 फीसदी उम्मीदवार हैं करोड़पति
उत्तर दिनाजपुर की 9 में से 6 सीटें बांग्लादेश सीमा से सटीं
उत्तर दिनाजपुर की सभी 9 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इनमें से 6 सीटें ऐसी हैं, जो बांग्लादेश सीमा से सटी हैं. पड़ोसी देश की सीमा से लगे इन विधानसभा क्षेत्रों में चोपरा, इस्लामपुर, गोआलपोखर, करनदिघी, हेमताबाद (एससी) और कालियागंज (एससी) शामिल हैं.
उत्तर दिनाजपुर जिला की 9 विधानसभा सीटों के लिए 22 अप्रैल को डाले जायेंगे वोट
बंगाल चुनाव 2021 Sixth Phase Voting LIVE: पश्चिम बंगाल में छठे चरण का चुनाव गुरुवार को शुरू हो रहा है. इस चरण में बांग्लादेश से घुसपैठ के लिए बदनाम उत्तर 24 परगना एवं तीन अन्य जिलों की कुल 43 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. 43 में से कम से कम 14 विधानसभा पड़ोसी बांग्लादेश की सीमा से सटी है. इसलिए चुनाव आयोग की चिंता भी बड़ी है. उत्तर 24 परगना में 22 अप्रैल (गुरुवार) को मतदान से दो दिन पहले ही चुनाव पूर्व हिंसा शुरू हो गयी. कई जगह बमबाजी और विस्फोट की घटनाएं हुईं. बंगाल में प्रथम चरण के चुनाव में 84.13 प्रतिशत, दूसरे चरण में 86.11 प्रतिशत, तीसरे चरण में 84.61 प्रतिशत, चौथे चरण में 79.90 प्रतिशत और पांचवें चरण में 82.49 फीसदी मतदान हुआ था. बंगाल चुनाव 2021 से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
Posted By : Mithilesh Jha