West Bengal Assembly Election : नंदीग्राम के वोटर्स जान लें, ममता बनर्जी और Suvendu Adhikari में कौन कितना पैसे वाला, किसपे कितने केस

Suvendu Adhikari and mamata banerjee assets, bengal assembly election 2021 : शुभेंदु ने अपने एफिडेविट में बताया है कि उनके पास 59 लाख रूपये की चल संपत्ति है. बता दें कि ममता बनर्जी ने अपने हलफनामे में अपनी संपत्ति 16 लाख के करीब बताई थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2021 8:44 AM
an image
  • ममता बनर्जी से अधिक संपत्ति के मालिक हैं शुभेंदु अधिकारी

  • ममता बनर्जी के करीबी रह चुके हैं शुभेंदु अधिकारी

  • शुभेंदु अधिकारी पर दर्ज है एक केस

बंगाल विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट इस बार सबसे बड़ा चुनावी अखाड़ा बन गया है. ममता बनर्जी के बाद अभ शुभेंदु अधिकारी ने भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. शुभेंदु ने अपने एफिडेविट में बताया है कि उनके पास 59 लाख रूपये की चल संपत्ति है. बता दें कि ममता बनर्जी ने अपने हलफनामे में अपनी संपत्ति 16 लाख के करीब बताई थी.

शुभेंदु अधिकारी ने अपने चुनावी हलफनामे बताया है कि उनके पास कैश इन हैंड सिर्फ 5000 है, वहीं ममता बनर्जी के पास कैश इन हैंड 50,000 से अधिक रूपये था. शुभेंदु के पास करीब 2 एकड़ कृषि जमीन भी है, वहीं छोटे-छोटे टुकड़ों में पांंच गैर कृषि भूमि भी है. वहीं ममता के पा अपनी कोई जमीन नहीं है.

एक केस दर्ज- शुभेंदु अधिकारी ने एफिडेविट में बताया है कि उनपर एक केस दर्ज है, जो सीबीआई ने की है. इस वक्त यह मामला अभी कोर्ट में चल रहा है. वहीं ममता बनर्जी की बात करें तो ममता पर एक भी केस दर्ज नहीं है. शुभेंदु पर नारदा मामले में कोर्ट ऑर्डर के बाद केस दर्ज हुआ था.

आयकर संपत्ति– शुभेंदु अधिकारी आयकर संपत्ति मामले में भी ममता बनर्जी से आगे हैं. शुभेंदु की 11 लाख रुपये साल 2019-20 में इनकम टैक्स की दायरे में है, जबकि ममता बनर्जी की 10 लाख रुपये ही आयकर के अधीन है. यानी ममता बनर्जी ने 10 लाख रुपये का इनकम टैक्स भरा है.

नंदीग्राम मेंं 1 अप्रैल को है चुनाव– बताते चलें कि पूर्वी मेदिनीपुर के नंदीग्राम में 1 अप्रैल को चुनाव है. 12 मार्च तक यहां पर नामांकन भरने की अंतिम तिथि थी. नंदीग्राम सीट पर दूसरे चरण में चुनाव होना है. तृणमूल कांग्रेस से ममता बनर्जी और बीजेपी से शुभेंदु उम्मीदवार हैं

Also Read: Mamata VS Suvendu: नंदीग्राम में राजनीति की नहीं वजूद बचाने का संग्राम, शुभेंदु अधिकारी की सोच पर ममता बनर्जी की मुहर?

Posted By : Avinish kumar mishra

Exit mobile version