बंगाल में बवाल है: TMC की फसल, BJP की बकरी… मारपीट में 6 घायल, इलाके में सनसनी
Bengal Election 2021: बंगाल विधानसभा चुनाव में प्रचार जारी है. नेताओं के एक-दूसरे पर जुबानी हमले भी तेज हो चुके हैं. दूसरी तरफ, खड़गपुर जिले में बकरी के चक्कर में तृमणूल और बीजेपी कार्यकर्ताओं में जमकर मारपीट होने से सनसनी फैल गई. मारपीट में छह लोगों के घायल होने की खबर है. घटना चंद्रकोना थाना के बड़दा गांव में हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Bengal Election 2021: बंगाल विधानसभा चुनाव में प्रचार जारी है. नेताओं के एक-दूसरे पर जुबानी हमले भी तेज हो चुके हैं. दूसरी तरफ, खड़गपुर जिले में बकरी के चक्कर में तृमणूल और बीजेपी कार्यकर्ताओं में जमकर मारपीट होने से सनसनी फैल गई. मारपीट में छह लोगों के घायल होने की खबर आई है. घटना चंद्रकोना थाना के बड़दा गांव में हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Also Read: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर BJP का सवाल- इतना गुस्सा क्यों दीदी? ममता बनर्जी पर खास वीडियो रिलीज
बकरी के चक्कर में भिड़े तृणमूल-बीजेपी समर्थक
बकरी के चक्कर में टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट कैसे हुई है? आपको भी इस सवाल का जवाब चाहिए तो हम आपको सारी सच्चाई बताते हैं. दरअसल, तृणमूल नेता शिव प्रसाद सांतरा के खेत में फसल को बकरी चर गई. भनक लगने पर शिव प्रसाद ने छानबीन शुरू की. इस दौरान पता चला कि बकरी बीजेपी नेता की है. इसके बाद विवाद बढ़ता गया और हालात मारपीट तक पहुंच गई.
Also Read: नंदीग्राम का महासंग्राम: 2016 को दोहराने उतरे हैं सेनापति शुभेंदु, महारानी ममता के सामने सफल होगी रणनीति? क्या हैं हॉटसीट के आंकड़े
मारपीट में 6 लोग घायल, पुलिस की जांच जारी
मारपीट में छह लोगों को चोटें आई है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मामले की जांच की जा रही है. घटना को लेकर पुलिस ने पूछताछ भी की है. दूसरी तरफ इस अजीबो-गरीब घटना को लेकर सियासी बयानबाजी भी सामने आ रही है. तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता एक-दूसरे पर जुबानी हमले कर रहे हैं. वहीं, घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार भी गर्म है, क्योंकि मामला अजीबोगरीब जो है.