बीरभूम, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में एक बार फिर घर जलाने का मामला सामने आया है. शनिवार देर रात उसी गांव में आगजनी हुई, जहां पिछले साल कई घरों को बंद करके 10 लोगों को जिंदा जला दिया गया था. जी हां, बागटुई गांव में शनिवार देर रात एक घर को जला दिया गया. बताया जाता है कि जिस घर को जलाया गया है, वह बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का समर्थक है. इसलिए विपक्षी दलों पर आग लगाने का संदेह है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
पुलिस मामले को शांत करने में जुटी
बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव खत्म होने के बाद बीरभूम जिले के बागटुई ग्राम में अज्ञात बदमाशों ने एक घर को आग लगाकर जला दिया. घर को जलाये जाने की सूचना मिलते ही देर रात में रामपुरहाट थाना की पुलिस पहुंची. अफरा-तफरी के माहौल को शांत किया और परिस्थिति को नियंत्रित करने में जुट गयी है.
परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश
आरोप है कि अज्ञात बदमाशों ने तृणमूल कांग्रेस समर्थक के घर के अंदर खिड़की के रास्ते पार्टी के झंडे में आग लगाकर फेंक दिया. उनकी योजना घर में मौजूद लोगों को जिंदा जला डालने की थी. हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इस घटना के पीछे कौन लोग हैं या हो सकते हैं. इस तरह घर में आग लगाने का क्या मकसद था. रामपुरहाट थाने की पुलिस इन सभी सवालों के जवाब ढूंढ़ने की कोशिश कर रही है.
मार्च 2022 में 10 लोगों को जिंदा जलाया
इसी गांव में 21 मार्च 2022 को तृणमूल कांग्रेस के नेता तथा बड़साल ग्राम पंचायत के उप-प्रधान भादू शेख की बम मारकर हत्या कर दी गयी थी. भादू शेख की हत्या का बदला लेने के लिए उनके समर्थकों ने गांव के 10 घरों में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी. इसमें 10 लोग जिंदा जल गये थे. इस नरसंहार की जांच का जिम्मा सरकार ने सीआईडी को सौंपा, लेकिन मामला कलकत्ता हाईकोर्ट पहुंचा और कोर्ट ने आदेश दिया कि इस केस की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) करे. इसके बाद मामले की जांच सीबीआई ने शुरू की.
आलम शेख के घर में बदमाशों ने लगायी आग
बागटुई नरसंहार मामले में तृणमूल कांग्रेस के कई बड़े नेताओं का नाम आया. कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इसमें पेट्रोल लाने वाले शख्स को भी सीबीआई ने गिरफ्तार किया. ताजा घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने बताया की बागटुई गांव के पूर्व मोहल्ले में तृणमूल समर्थक आलम शेख के घर को आग लगाकर जला दिया गया.
तृणमूल कांग्रेस के झंडे में आग लगाकर बिस्तर पर फेंका
आलम शेख के परिवार की सदस्य मुर्शिदा बीबी ने कहा कि कुछ लोगों ने तृणमूल कांग्रेस के झंडे में आग लगाकर उनके घर में फेंक दिया. उनकी योजना सभी लोगों को जिंदा जलाकर मारने की थी. लेकिन, समय रहते घर के लोगों को आग का पता चल गया और वे किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल रहे. आग लगने की वजह से बिस्तर और घर में रखे अन्य सामान जल गये हैं.
Also Read: Birbhum Violence: बागटुई नरसंहार मामले में रिटन शेख का नया खुलासा- डॉलर शेख ने मंगवाये थे पेट्रोल
बिस्तर पर सो रहा था 9 माह का बच्चा
मुर्शिदा बीबी ने बताया कि जिस वक्त बदमाशों ने आग लगायी, उस वक्त बिस्तर पर नौ माह का बच्चा सोया हुआ था. पड़ोसियों ने उसे बताया कि घर में आग लग गयी है. वह तुरंत भागकर घर के अंदर गयी और बच्चे को लेकर घर से निकल गयी. किसने आग लगायी, इस बारे में पूछने पर कहा कि हमें नहीं मालूम.
सुबह से जांच में जुटी है रामपुरहाट पुलिस
मुर्शिदा बीबी ने दावा किया है कि वह और उनका परिवार तृणमूल कांग्रेस का समर्थन करते हैं. संभवत: इसलिए किसी दूसरी पार्टी के लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया हो. बता दें कि आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने मिलकर आग को बुझा दिया. रविवार सुबह से पुलिस इस घटना की जांच में जुटी है. पुलिस ने कहा है कि जिस किसी ने भी ऐसा किया है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
Also Read: बागटुई नरसंहार: विधानसभा के डिप्टी स्पीकर तक पहुंची आंच, मिहिलाल ने मीडिया के सामने किया बड़ा धमाका