25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल: धान की आड़ में प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी, दो ट्रकों से 470 पेटी बरामद

पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर भातार थाना क्षेत्र के छह माइल इलाके में अभियान चलाकर भारी संख्या में प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त किया गया है. यह अभियान दोपहर तक चला. शुक्रवार सुबह से जारी इस अभियान के तहत धान भरे दो ट्रकों से 470 पेटी कफ सिरप बरामद किया गया है.

बर्दवान/पानागढ़ (पश्चिम बंगाल), मुकेश तिवारी: पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के भातार थाना की पुलिस ने एक्शन दिखाते हुए शुक्रवार को धान भरे ट्रक में छिपाकर तस्करी के लिए ले जा रहे लाखों रुपए का प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त किया है. इस खुलासे के बाद पुलिस भी सकते में है कि किस चालाकी के साथ धान की आड़ में प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी की जा रही थी. पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है. पूर्व बर्दवान जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. जानकारी के अनुसार करीब 470 पेटी कफ सिरप जब्त किया गया है.

प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त

पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर भातार थाना क्षेत्र के छह माइल इलाके में अभियान चलाकर भारी संख्या में प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त किया गया है. यह अभियान दोपहर तक चला. शुक्रवार सुबह से जारी इस अभियान के तहत धान भरे दो ट्रकों से 470 पेटी कफ सिरप बरामद किया गया है. भातार थाना प्रभारी पंकज कुमार नस्कर के नेतृत्व में यह छापामारी अभियान चलाकर एक गोदाम के पास दो धान लदे ट्रक में छिपाकर रखे हुए सैकड़ों की संख्या में प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त किया गया है.

Also Read: पश्चिम बंगाल : ममता बनर्जी 24 को पूर्व बर्दवान में करेंगी प्रशासनिक बैठक

करीब 470 पेटी कफ सिरप जब्त

पुलिस सूत्रों के अनुसार करीब 470 पेटी कफ सिरप जब्त किया गया है. इस मामले में एक संदेह भाजक को गिरफ्तार किया गया है. घटना की सूचना के बाद पुलिस के उच्च अधिकारी भी मौके वारदात पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए हैं. प्रतिबंधित कफ सिरप कहां से आ रहा था और कहां जा रहा था, इसकी जांच पुलिस कर रही है.

Also Read: पश्चिम बंगाल : 31 जनवरी तक देनी होगी राज्य के आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को अपनी चल और अचल संपत्ति की जानकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें