West Bengal: बीरभूम जिले के बोलपुर में बाइक में हुआ विस्फोट, एक घायल
बीरभूम जिले के बोलपुर थाना के खासपाड़ा स्थित 18 नंबर वार्ड इलाके में रविवार देर रात एक बाइक में हुए जबरदस्त विस्फोट हुआ. जोरदार धमाके की वजह से इलाके में दहशत फैल गया. विस्फोट की आवाज सुनकर इलाके के लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.
West Bengal News: बीरभूम जिले के बोलपुर थाना के खासपाड़ा स्थित 18 नंबर वार्ड इलाके में रविवार देर रात एक बाइक में हुए जबरदस्त विस्फोट हुआ. जोरदार धमाके की वजह से इलाके में दहशत फैल गया. विस्फोट की आवाज सुनकर इलाके के लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. पहले तो कुछ लोगों को लगा कि गैस सिलेंडर फटा होगा. लेकिन स्थानीय लोगों ने आकर देखा तो एक मोटरसाइकिल में विस्फोट हुआ. धमाका इतना तेज था कि बाइक परखच्चे उड़ गये. वहीं बाइक के पास ही एक व्यक्ति पड़ा हुआ था. इस घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर घायल को पहले बोलपुर महकमा अस्पताल पहुंचाया. जहां से उसे बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
क्या कहती है पुलिस
पुलिस ने बताया की घायल व्यक्ति का नाम लक्ष्मी साहनी है. यह विस्फोट कैसे हुआ इसे लेकर आरंभिक छानबीन में मोटरसाइकिल की समस्या बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार जिस जगह यह मोटरसाइकिल खड़ी थी, वहां एक तार पुलिस को मिला है. वह तार वहां क्यों था, इस पर संदेह जताया जा रहा है. इस बात को लेकर दहशत बना हुआ है कि क्या उस केबल से कोई विस्फोटक जुड़ा हुआ था. हालांकि पूरे मामले की जांच बोलपुर थाने की पुलिस कर रही है.
जांच को लेकर पुलिस गंभीर
मौके पर पहुंचे बोलपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मामले की जांच में जुट गए हैं. घटना कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कहीं बाइक में विस्फोटक तो नहीं रखे हुए थे या बाइक के नीचे जो तार लगी हुई है उस तार से कोई विस्फोटक का संबंध तो नहीं था. जिससे यह घटना घटी है .पुलिस इन सब सवालों को लेकर जांच पड़ताल कर रही है.
रिपोर्ट : मुकेश तिवारी