आर्थिक तंगी की मार! मां ने तीन बच्चों को खिला दिया कीटनाशक फिर खुद खाया जहर, जानें पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार सेरेना बीबी के ससुर का घर मुर्शिदाबाद के सुंदरपुर में है. पति हुसैन शेख करीब 5 साल से अरब में काम कर रहे हैं. लेकिन उसने करीब 7 महीने से एक भी पैसा घर नहीं भेजा.
बीरभूम : पश्चिम बंगाल के बीरभूम से एक ऐसी खबर आ रही है जो मन को दुखी करने वाली है. यहां आर्थिक तंगी के कारण एक मां ने अपने तीन संतानों को जहर देकर स्वयं भी आत्महत्या की कोशिश की. गंभीर हालत में अस्पताल ले जाने पर दो संतानों की मौत हो गई ,बाकी लोगों को चिंताजनक अवस्था में इलाज किया जा रहा है. उक्त दर्दनाक घटना बीरभूम जिले के किरनाहर थाना अंतर्गत काली नगर गांव की है. जहर के कारण 2 पुत्रियों की मौत हो गयी है जबकि मां और पुत्र गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है.
मामले की पुलिस कर रही है जांच
घटना के प्रकाश में आने के बाद से उक्त इलाके में सनसनी फैल गयी है. पुलिस मौके वारदात पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस के मुताबिक कालीनगर में एक ही परिवार के चार सदस्यों ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. उनमें से दो पुत्रियों की मौत हो गई. मृतक की पहचान हासी खातुल (13) तथा खुशी खातून (10) के रूप में हुई है. इसके अलावा मां सेरेना बीबी और पुत्र इरफान शेख का बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पति ने 7 महीने से एक भी पैसा घर नहीं भेजा
प्राप्त जानकारी के अनुसार सेरेना बीबी के ससुर का घर मुर्शिदाबाद के सुंदरपुर में है. पति हुसैन शेख करीब 5 साल से अरब में काम कर रहे हैं .लेकिन उसने करीब 7 महीने से एक भी पैसा घर नहीं भेजा. फोन पर पति-पत्नी में झगड़ा होता रहता था. शुक्रवार शाम को भी कुछ ऐसा ही हुआ. उसके बाद सेरेना ने बच्चों को कीटनाशक खिलाकर खुद जहर खा लिया. पीडोसियो ने शनिवार सुबह देखा की घर में चारों लोग मूर्छित अवस्था में पड़े हुए है.सभी के मुंह से झाग निकला हुआ है.
Also Read: West Bengal News: पीजी कोर्स में प्रवेश दिलाने के नाम पर डॉक्टर से 52 लाख की हुई ठगी
दोनों पुत्रियों को मृत घोषित किया गया
आनन फानन में सभी को पहले ब्लॉक अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सक दोनों पुत्रियों को मृत घोषित कर दिया. वही मां और पुत्र को बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया गया. दोनों की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. घटना को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है .पुलिस मृतक बच्चों पिता से अरब में संपर्क साध रही है.
रिपोर्ट: मुकेश तिवारी