Bengal Cocaine Case: कोकीन केस में कोलकाता पुलिस की डीडी (डिटेक्टिव डिपार्टमेंट) टीम को एक और सफलता मिली है. कोलकाता पुलिस ने मामले में भाजपा नेता राकेश की सिंह की एक और करीबी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवती का नाम अमृता सिंह उर्फ स्वीटी है. कोलकाता पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर (क्राइम) मुरलीधर शर्मा ने बताया कि न्यू अलीपुर कोकीन केस में स्वीटी को गिरफ्तार किया गया है.
Also Read: बीजेपी नेता पामेला गोस्वामी मामले में नया ट्विस्ट, कोकीन केस में अब सामने आया बिहार कनेक्शन, पढ़िए इनसाइड स्टोरी
केस में स्वीटी से पूछताछ की जा रही है. कोलकाता पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि जांच के दौरान स्वीटी का नाम सामने आया था. जांच में पता चला था कि स्वीटी राकेश सिंह की करीबी है. राकेश सिंह ने ही स्वीटी को कोकीन का इंतजाम करने के लिए कहा था. स्वीटी पर आरोप है कि उसने राकेश सिंह के कहने पर ड्रग्स पैडलर से कोकीन खरीदी थी. स्वीटी ने 9,500 रुपये प्रति ग्राम से 90 ग्राम कोकीन खरीदा था.
जांच में सामने आया है कि भाजपा नेता पामेला गोस्वामी को कोकीन केस में फंसाया गया है. घटना को अंजाम भाजपा नेता राकेश सिंह ने ही दिया है. बता दें रविवार को कोलकाता पुलिस ने राकेश के एक और करीबी आर्यन देव को गिरफ्तार किया था. जिसने राकेश के कहने पर ही न्यू अलीपुर थाने की पुलिस को फोन किया था. आर्यन देव पर पहले से ही न्यू अलीपुर थाने में धोखाधड़ी का एक मामला दर्ज है.
Also Read: बंगाल, ड्रग्स और BJP: पामेला गोस्वामी के बाद राकेश सिंह से बंगाल में बढ़ी पार्टी की टेंशन, एक मार्च तक ‘नेताजी’ की पुलिस कस्टडी
यह भी पता चला है कि आर्यन देव खुद को फ्रीलांस जर्नलिस्ट बताता है. वो 15 सिक्यूरिटी गार्ड लेकर भी घूमता है. हालांकि, वो असल में क्या काम करता है, उसके बारे में किसी को पूरी जानकारी नहीं है. बता दें 19 फरवरी को न्यू अलीपुर थाने की पुलिस ने 90 ग्राम कोकीन के साथ भाजपा नेता पामेला गोस्वामी को पकड़ा था. इसके बाद भाजपा नेता राकेश सिंह समेत 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Posted : Babita Mali.