केंद्रीय मंत्री के प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल बंगाल भाजपा के नेता जय प्रकाश मजुमदार-रीतेश तिवारी बर्खास्त
भारतीय जनता पार्टी की बंगाल इकाई ने अपने दो नेताओं को बर्खास्त कर दिया है. दोनों नेता केंद्रीय मंत्री शांनु ठाकुर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए थे.
कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल (West Bengal BJP) इकाई ने अपने दो नेताओं को पार्टी से बर्खास्त कर दिया है. जय प्रकाश मजुमदार और रीतेश तिवारी को पार्टी ने कल यानी रविवार (23 जनवरी 2022) को कारण बताओ नोटिस दिया था. इन दोनों भाजपा नेताओं पर आरोप है कि ये लोग पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं. सोमवार को पार्टी की ओर से इनकी बर्खास्तगी की चिट्ठी जारी कर दी गयी.
जब तक जांच पूरी नहीं होती, दोनों बर्खास्त रहेंगे
पश्चिम बंगाल भाजपा के कार्यालय सचिव प्रणय राय ने जो चिट्ठी जारी की है, उसमें कहा गया है कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजुमदार के निर्देश पर जय प्रकाश मजुमदार और रीतेश तिवारी को पार्टी से निलंबित किया जाता है. कहा गया है कि इन दोनों नेताओं पर पार्टी विरोधी कार्य करने के आरोप हैं. जब तक इनके खिलाफ जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक दोनों नेता को पार्टी से बर्खास्त किया जाता है.
तत्काल प्रभाव से लागू होगी बर्खास्तगी
प्रणय राय ने चिट्ठी में लिखा है कि इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू माना जायेगा. बता दें कि बनगांव से भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर की प्रेस वार्ता में शामिल होने के कुछ दिन बाद रविवार को, दो नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया.
West Bengal BJP leaders Jay Prakash Majumdar and Ritesh Tiwari suspended from the party.
State BJP leadership had issued show-cause notices to two yesterday, for "anti-party activities"
(File photos) pic.twitter.com/ayX2CLuqdA
— ANI (@ANI) January 24, 2022
रविवार को जारी किया गया था नोटिस
रविवार को बंगाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजुमदार ने कहा था कि प्रदेश भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष जय प्रकाश मजुमदार और रीतेश तिवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. सुकांत ने कहा कि इन दोनों नेताओं को हमारी अनुशासन समिति की रिपोर्ट के आधार पर नोटिस जारी किया गया.
Also Read: Bengal News: आज दिल्ली में जेपी नड्डा से मिलेंगे दिलीप घोष, बंगाल भाजपा में बड़े सांगठनिक फेरबदल की तैयारी
रीतेश तिवारी ने कहा था- जल्द दूंगा जवाब
रीतेश तिवारी ने स्वीकार किया था कि उन्हें नोटिस मिला है. जल्दी ही वह इसका जवाब देंगे. उन्हें गलत इरादे से नोटिस जारी किया गया है. रीतेश तिवारी ने कहा कि मैं 35 साल से भाजपा का वफादार कार्यकर्ता हूं. पार्टी के वफादार कार्यकर्ताओं के विरुद्ध ऐसी कार्रवाई से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के खिलाफ लड़ाई में मदद नहीं मिलेगी. लेकिन, मुझे पूरा विश्वास है कि मैं साजिश करने वालों का मुकाबला कर सकता हूं, जो गोपनीय जानकारी भी मीडिया को दे रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए थे रीतेश, जय प्रकाश
एक माह पहले ही जय प्रकाश को भाजपा ने प्रदेश की नयी समिति का प्रवक्ता बनाया गया था, लेकिन रीतेश तिवारी को कमेटी में शामिल नहीं किया गया था. कोलकाता में करीब एक सप्ताह पहले जय प्रकाश और रीतेश ने केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए थे. मतुआ समुदाय के प्रभावशाली नेता शांतनु ठाकुर ने उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन दोनों नेताओं की मौजूदगी में भाजपा के एक वर्ग की आलोचना की थी. शांतनु ठाकुर केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग राज्यमंत्री हैं.
Posted By: Mithilesh Jha