कोलकाता: पश्चिम बंगाल में उत्तरी दिनाजपुर जिले के हेमाबाद से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक, देबेन्द्र नाथ रॉय अपने घर के पास रस्सी से लटके पाये गये. पश्चिम बंगाल की भाजपा इकाई ने विधायक की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि यह देखने से ही संदेहास्पद लग रहा है. बीजेपी ने दावा किया है कि रॉय के घर के पास रहने वाले लोगों का मानना है कि उसे पहले मारा गया और फिर लटका दिया गया.
रॉय की मौत की पुष्टि करते हुए, पश्चिम बंगाल भाजपा ने ट्वीट किया है कि उत्तर दिनाजपुर में आरक्षित सीट हेमताबाद के भाजपा विधायक श्री देवेंद्र नाथ रे का शव उनके गाँव घर के पास बिंदल में इस तरह लटका हुआ पाया गया. लोग स्पष्ट राय रखते हैं कि उसे पहले मारा गया और फिर लटका दिया गया.
विधायक का शव अनके घर के करीब एक दुकान की बॉलकॉनी से लटका हुआ पाया गया है. परिजनों का आरोप हैं कि उनकी हत्या की गयी है. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है. इम मामले में आभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रायगंज अस्पाल में भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि पॉस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मामले को लेकर ट्वीट किया है कि पश्चिम बंगाल के हेमटाबाद से भाजपा विधायक देवेंद्र नाथ रे की संदिग्ध जघन्य हत्या बेहद चौंकाने वाली और घटिया है. यह ममता सरकार में गुंडा राज और कानून व्यवस्था की विफलता की बात करता है. लोग भविष्य में इस तरह के सरकार को माफ नहीं करेंगे. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं.
The suspected heinous killing of Debendra Nath Ray, BJP MLA from Hemtabad in West Bengal, is extremely shocking and deplorable. This speaks of the Gunda Raj & failure of law and order in the Mamta govt. People will not forgive such a govt in the future. We strongly condemn this.
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) July 13, 2020
एएनआइ से बात करते हुए स्थानीय भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग की है और टीएमसी पर गंभीर आरोप लगाये हैं. देबेंद्र नाथ राय वर्ष 2019 में भाजपा में शामिल हुए थे. उन्होंने उत्तर दिनाजपुर की आरक्षित सीट हेमताबाद से वर्ष 2016 में सीपीएम की टिकट पर चुनाव लड़ा था, और विधायक बने थे. फिर 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा में शामिल हो गये थे.
Posted By: Pawan Singh