26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यपाल सीवी आनंद बोस से मिले बंगाल बीजेपी अध्यक्ष, बोले-बीजेपी कैंडिडेट्स को टीएमसी दे रही हत्या की धमकी

पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष डॉ सुकांत मजूमदार ने कहा कि टीएमसी द्वारा बीजेपी उम्मीदवारों को पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन वापस लेने की धमकी दी जा रही है. बीजेपी उम्मीदवारों से कहा जा रहा है कि नामांकन वापस ले लें, नहीं तो वापस सरकार बनने पर हत्या कर दी जाएगी.

कोलकाता: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के लिए नामांकन के दौरान हुई हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष डॉ सुकांत मजूमदार ने आज सोमवार को राज्यपाल सीवी आनंद बोस से मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ दक्षिण 24 परगना के 30 बीजेपी के उम्मीदवार भी थे. उन्होंने पंचायत चुनाव के लिए नामांकन के दौरान हुई हिंसा की जानकारी उन्हें दी. श्री मजूमदार ने कहा कि बीजेपी उम्मीदवारों को पंचायत चुनाव से नामांकन वापस नहीं लेने पर हत्या की धमकी दी जा रही है.

राज्यपाल सीवी आनंद बोस को दी हिंसा की जानकारी

पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव होना है. इससे पहले नामांकन के दौरान हुई हिंसा का मामला थम नहीं रहा है. इसी क्रम में पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष डॉ सुकांत मजूमदार ने राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने मुलाकात की और नामांकन के दौरान हुई हिंसा की पूरी जानकारी दी. इस दौरान उनके साथ दक्षिण 24 परगना के 30 बीजेपी कैंडिडेट थे.

Also Read: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में पूर्व बर्दवान जिले से 747 प्रत्याशी हुए निर्विरोध निर्वाचित

टीएमसी पर बीजेपी का गंभीर आरोप

पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष डॉ सुकांत मजूमदार ने कहा कि टीएमसी द्वारा बीजेपी उम्मीदवारों को पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन वापस लेने की धमकी दी जा रही है. बीजेपी उम्मीदवारों से कहा जा रहा है कि नामांकन वापस ले लें, नहीं तो वापस सरकार बनने पर हत्या कर दी जाएगी. उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि तृणमूल कांग्रेस अगर निष्पक्ष चुनाव चाहती है तो केंद्रीय बलों को प्रतिनियुक्त किए जाने से क्यों रोक रही है.

Also Read: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव: नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन बमबाजी, कई घायल, बीजेपी ऑफिस पर भी हमला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें