West Bengal: टीएमसी के बर्दवान कार्यालय से झोले में रखा बम बरामद, जांच में जुटी पुलिस

पूर्व बर्दवान जिले के जमालपुर थाना के अमरपुर में शनिवार सुबह तृणमूल कांग्रेस के अस्थायी पार्टी कार्यालय से झोले में रखा बम बरामद किया गया. बम की जानकारी होने से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है.

By Rahul Kumar | October 15, 2022 1:54 PM
an image

West Bengal News: पूर्व बर्दवान जिले के जमालपुर थाना के अमरपुर में शनिवार सुबह तृणमूल कांग्रेस के अस्थायी पार्टी कार्यालय से झोले में रखा बम बरामद किया गया. बम की जानकारी होने से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है. हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि यह बैग किसने यहां छिपाकर रखा है. बताया जा रहा है कि स्थानीय निवासी हीरू शेख का यह घर है, जहां टीएमसी का अस्थायी कार्यालय है.

टीएमसी कार्यकर्ता पर ही लोग लगा रहे आरोप

बताते चलें कि कार्यालय में कोई खिड़की नहीं है. ऐसे में कहा जा रहा है कि कोई भी बाहरी व्यक्ति उक्त कार्यालय में पहुंचकर बमों को नहीं रख सकता है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि तृणमूल के किसी कार्यकर्ता अथवा नेता द्वारा बम से भरा बैग है, यहां पर छिपा कर रखा गया था. इस मामले को लेकर उक्त कार्यालय को पुलिस ने घेराबंदी कर लिया है. बम स्क्वायड टीम को सूचना दी गई है. टीम मौके पर पहुंच गई है. बम स्क्वायड टीम उक्त बमों को निष्क्रिय करने में जुट गई है.

विपक्षी कर रहे कटाक्ष

तृणमूल पार्टी कार्यालय में बम मिलने को लेकर विरोधी पक्ष के नेता कटाक्ष कर रहे हैं. यह मामला अब राजनीतिक रंग लेने लगा है. जिला भाजपा पार्टी अध्यक्ष अभिजीत दत्ता ने बताया कि राज्य की कानून व्यवस्था और राज्य का प्रशासक पूरी तरह से भ्रष्ट हो चुकी है. तानाशाही व्यवस्था राज्य में कायम है. शासक दल के जहां मंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और एक के बाद एक भ्रष्टाचार सामने आ रहा है. वहीं जमालपुर में तृणमूल के ही पार्टी कार्यालय के भीतर से बम मिलने से यह स्पष्ट हो गया है कि शासक दल अभी से ही बमों को एकत्र करना शुरू कर दिया है. बम निरोधक दस्ता बमों को निष्क्रिय करने में जुट गई है लेकिन उससे पहले पुलिस तृणमूल नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी इस मामले को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी

Exit mobile version