लाइव अपडेट
राष्ट्रगान के अपमान का मामला: पांच भाजपा विधायकों को लालबाजार ने भेजा नोटिस
विधानसभा में राष्ट्रगान का अपमान करने के आरोप में हेयर स्ट्रीट थाने में भाजपा के 11 विधायकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया गया था. इनमें से पांच भाजपा विधायकों को लालबाजार ने नोटिस भेजा है. उक्त पांच विधायकों को सोमवार दोपहर दो बजे लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) विभाग में आकर अपना बयान दर्ज कराने को कहा गया है. इधर, पुलिस का कहना है कि शुक्रवार को मामले की जांच का भार एआरएस विभाग की टीम ने लेकर 11 में से पांच विधायकों को अपना बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस भेजा गया है.
डोमजूर- घर के आंगन से मासूम लापता
हावड़ा के डोमजूर थाना अंतर्गत बांकड़ा के मिश्र पाड़ा इलाके में एक घर के आंगन से ढाई साल का बच्चा लापता हो गया. परिजनों ने बच्चा चोरी करने का आरोप लगाते हुए घटना की शिकायत बांकड़ा पुलिस फांड़ी में दर्ज करायी है. खबर लिखे जाने तक बच्चे का कोई पता नहीं चला है. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की शाम को बच्चे की मां उसे आंगन में रखकर सामान खरीदने के लिए दुकान चली गयी. कुछ देर बाद वह दुकान से लौटी, लेकिन बच्चा वहां से लापता था. खोजबीन शुरू हुई, लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला. मां का आरोप है कि बच्चे को किसी ने चोरी कर लिया है. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस आसपास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर मामले की जांच में जुटी है.
बेलूड़ में प्लास्टिक के गोदाम में लगी आग
बेलूड़ थाना अंतर्गत काशी मंडल लेन स्थित शुक्रवार दोपहर 12 बजे एक प्लास्टिक के गोदाम में आग लग गयी. आग ने तुरंत भयावह रूप धारण कर लिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल पहुंची. आग बुझाने का काम शुरू हुआ. दो घंटे की कोशिश और पांच इंजन की मदद से आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया. इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग कैसे लगी, इसका खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन दमकल विभाग आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट मान रही है. दमकल विभाग ने गोदाम को सील कर दिया है.
कर निदेशालय ने 4,716 करोड़ रुपये के फर्जी जीएसटी बिल का लगाया पता
पश्चिम बंगाल के वाणिज्यिक कर निदेशालय (राज्य जीएसटी) ने 4,716 करोड़ रुपये के फर्जी जीएसटी बिल बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि इस संबंध में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
बिमान बनर्जी ने विधानसभा परिसर में धरना प्रदर्शन पर लगाई रोक
स्पीकर बिमान बनर्जी ने विधानसभा परिसर में सभी धरना प्रदर्शन और विरोध कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगा दिया है. शुक्रवार को विधानसभा सत्र के दूसरे भाग की शुरुआत में विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि अब से विधानसभा परिसर में कोई भी धरना कार्यक्रम, प्रदर्शन या बैठक, जुलूस आयोजित नहीं किया जा सकेगा. स्पीकर ने पिछले दो दिनों में विधानसभा परिसर में हुई घटना का जिक्र करते हुए इस फैसले की घोषणा की. हालांकि, अगर विधानसभा अध्यक्ष कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति देते हैं, तो ऐसा किया जा सकता है. सत्र में बिमान ने यह भी जानकारी दी.
लोकसभा चुनाव से पहले 1 करोड़ घरों में पेयजल कनेक्शन देगा बंगाल
राज्य में हर घर को शुद्ध पानी का कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार हर संभव कोशिश कर रही है. इस बीच राज्य के एक करोड़ से ज्यादा घरों को पेयजल कनेक्शन देने का काम मार्च महीने तक पूरा हो जायेगा. यानी राज्य के प्रशासनिक हलकों में कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले एक करोड़ घरों तक पानी पहुंचाने का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इतना ही नहीं, राज्य के लोक स्वास्थ्य तकनीकी मंत्री पुलक राय ने भी विधानसभा को इस वित्तीय वर्ष में एक करोड़ मकान बनाने के लक्ष्य के बारे में बताया. पिछले ढाई वर्षों में राज्य ने युद्ध स्तर पर 69.02 लाख घरों में पानी का कनेक्शन देने का काम पूरा किया है.
विधान सभा में भाजपा के विधायकों ने शुद्धिकरण अभियान निकाला
विधानसभा में जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बैठकर धरना दिया था उसे आज भाजपा ने गंगाजल से शुद्ध किया. विधान सभा में भाजपा के विधायकों ने शुद्धिकरण अभियान निकाला.शुभेंदु अधिकारी ने अपने विधायकों के साथ गंगाजल सेअंबेडकर मूर्ति की भी सफाई की.
#WATCH कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने अन्य भाजपा विधायकों के साथ राज्य विधानसभा के परिसर में राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/pMpTzHL8Mu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2023
जिस वार्ड में ज्योतिप्रिय चिकित्साधीन, वहां लगे सीसीटीवी फुटेज का लिंक इडी को देने का निर्देश
राशन वितरण घोटाले में गिरफ्तार पूर्व खाद्य मंत्री व मौजूदा वन मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक फिलहाल एसएसकेएम अस्पताल में चिकित्साधीन हैं. उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि गुरुवार को समाप्त हो गयी, इस बाबत इस दिन स्पेशल पीएमएलए कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान मंत्री के मौजूदा स्वास्थ्य का मुद्दा भी उठा. दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने फिलहाल मंत्री न्यायिक हिरासत की अवधि 14 दिसंबर तक बढ़ाने का निर्देश दिया. साथ ही मंत्री की सुरक्षा बढ़ाने का भी निर्देश दिया.
धर्मतला के बाद हाई कोर्ट ने बीजेपी को खेजूरी में सभा करने की दी इजाजत,
कलकत्ता हाई कोर्ट ने बीजेपी को पूर्वी मेदिनीपुर के खेजुरी में सभा करने की इजाजत दे दी. जस्टिस जय सेनगुप्ता ने शुक्रवार को कहा कि बीजेपी शनिवार को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक बैठक कर सकती है. उस बैठक में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के मौजूद रहने की उम्मीद है.
ममता के मंत्री मलय घटक के बैंक खाते की जानकारी चाहती है सीबीआई
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मंत्री मलय घटक के बैंक खाते की सीबीआई जानकारी चाहती है .बैंक को नोटिस भेजा गया है.
स्वास्थ्य साथी : 142 अस्पताल सूची से बाहर, मरीजों की भर्ती पर रोक
स्वास्थ्य साथी योजना के तहत आम लोगों की चिकित्सा के लिए निजी अस्पतालों को जोड़ा गया है. राज्य भर के अधिकतर छोटे-बड़े निजी अस्पताल इस योजना से जुड़े हुए हैं. पर स्वास्थ्य साथी योजना के लिए राज्य सरकार की ओर से जारी किये गये दिशा निर्देशों का पालन नहीं करने वाले 142 अस्पतालों के साथ स्वास्थ्य विभाग ने अनुबंध तोड़ लिया है. यानी उक्त स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़े अस्पतालों की सूची से उक्त 142 हॉस्पिटलों को फिलहाल अस्थायी तौर पर हटाया गया है. स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इन अस्पतालों को स्वास्थ्य साथी योजना वाले किसी भी मरीज को भर्ती नहीं लेने का निर्देश दिया गया है.