11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal Breaking News : तृणमूल स्थापना दिवस पर अभिषेक बनर्जी ने समर्थकों को दी बधाई

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

तृणमूल नेताओं में बुजुर्ग बनाम नई पीढ़ी पर छिड़ी तकरार

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ( Trinamool Congress) का गठन हुए सोमवार को 26 साल पूरे होने के बीच इस बात को लेकर बहस छिड़ी हुई है कि क्या पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को युवा पीढ़ी के नेताओं के लिए रास्ता बनाना चाहिए ? मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अनुभवी नेताओं का समर्थन कर रही हैं जबकि उनके भतीजे अभिषेक बुजुर्ग नेताओं की सेवानिवृत्ति की वकालत कर रहे हैं. बुजुर्ग नेताओं बनाम नई पीढ़ी के नेताओं के बीच छिड़ी इस बहस के बीच मुख्यमंत्री बनर्जी ने पिछले महीने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का सम्मान किये जाने का आह्वान किया था जिसके बाद इस तरह के दावे खारिज हो गये थे कि बुजुर्ग नेताओं को राजनीति से सेवानिवृत्त किया जाना चाहिए.ए

केंद्र सरकार से मिले वित्त आयोग निधि का बंगाल में नहीं किया गया उपयोग

पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) सरकार जहां एक ओर केंद्र सरकार पर फंड नहीं देने का आरोप लगाती आयी है. राज्य सरकार का दावा है कि केंद्र सरकार ने मनरेगा, ग्रामीण आवास योजना व ग्रामीण सड़क योजना के तहत फंड नहीं मिल रहा है. लेकिन इसी बीच, पश्चिम बंगाल सरकार पर केंद्र सरकार द्वारा मिले फंड को उपयोग नहीं कर पाने का आरोप लगा है. बताया गया है कि पश्चिम बंगाल सरकार ग्रामीण विकास कार्यों के मद में 15वें वित्त आयोग के तहत मिली राशि खर्च नहीं कर पाई है.

तृणमूल स्थापना दिवस पर अभिषेक बनर्जी ने समर्थकों को दी बधाई

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और डायमंड हार्बर से सांसद अभिषेक बनर्जी ने पार्टी के स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं को एक संदेश भेजा है, जहां उन्होंने स्थापना के बाद से तृणमूल कांग्रेस की इस यात्रा में उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया. अभिषेक बनर्जी ने सोमवार को सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर जारी अपने बयान में कहा कि तृणमूल कांग्रेस का 27वां स्थापना दिवस मना रहा हूं. अविश्वसनीय यात्रा, हमारे समर्पित सदस्यों के अटूट समर्थन और लोगों की सेवा करने के अवसर के लिए आभारी हूं. एकजुट होकर, हम ईमानदारी और सत्यनिष्ठा के साथ राष्ट्र की सेवा करते रहेंगे.

पश्चिम बंगाल : अमेरिका में प्रतिभा बिखेरने के बाद आर्थिक तंगी से मंदिर में कमाई का रास्ता तलाश रहे शांतिराम

पश्चिम बंगाल में नाक से बांसुरी बजाकर अपनी अद्भुत प्रतिभा के बल पर कभी अमेरिका में अपनी कला का लोहा मनवा लेने वाले बीरभूम (Birbhum) के दुर्लभ प्रतिभा के धनी शांतिराम बागदी इन दिनों आर्थिक तंगी में दिन गुजार रहे हैं. नाक से ही बांसुरी बजाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर उनके द्वारा जो कुछ मिलता है उसी से अपनी गुजर बसर वह कर रहे हैं. बीरभूम जिले के शांति निकेतन थाना इलाके के रौतारा गांव के रहने वाले एक असाधारण प्रतिभाशाली कलाकार शांतिराम बागदी आर्थिक तंगी में दिन गुजर बसर कर रहे हैं. वह अपना और अपने परिवार के गुजर बसर के लिए इन दिनों सती पीठ कंकाली तला मंदिर प्रांगण में ही नाक से बांसुरी बजाकर मंदिर आने वाले भक्तों और पर्यटकों से मिलने वाले रुपयों से ही किसी तरह गुजर बसर कर रहे हैं.

नये वर्ष में भांगड़ समेत चार नये थाने जुड़ेंगे कोलकाता पुलिस से

पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने दक्षिण 24 परगना के अंतर्गत पड़नेवाले भांगड़ समेत आसपास के थानों को कोलकाता पुलिस के अधीन लाने की घोषणा की थी. इस सिलसिले में सीएम के निर्देश के बाद विधानसभा में एक कानून भी पारित किया गया. इसके बाद लगातार इसकी तैयारियां जोरशोर से चल रही थीं. अब नये साल में भांगड़ समेत चार नये थाने भांगड़, उत्तर काशीपुर, पोलेरहाट और चंदनेश्वर थाने कोलकाता पुलिस के दायरे में जुड़नेवाले हैं.

नये साल पर ममता बनर्जी के कई कार्यक्रम हुए रद्द

नये साल पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) के प्रस्तावित कार्यक्रम रद्द कर दिये गये हैं. नबान्न सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अगले कुछ दिनों के लिए मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है. गंगासागर दौरे की तिथि भी बदल दी गयी है. दो जनवरी को नेताजी इंडोर स्टेडियम में एक सरकारी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को शामिल होना था. बताया गया है कि मुख्यमंत्री अब उक्त कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी. गंगासागर मेले की तैयारियों को लेकर तीन व चार जनवरी को उनका गंगासागर जाने का कार्यक्रम था. इसे रद्द कर आठ व नौ जनवरी कर दिया गया है. इसके पहले मुख्यमंत्री ने कहा था कि गंगासागर मेले का उद्घाटन आठ जनवरी को होगा. अब उद्घाटन के दिन ही सीएम वहां पहुंचेंगी.

Mamata Banerjee : नये साल पर ममता बनर्जी के कई कार्यक्रम हुए रद्द, गंगासागर जाने का कार्यक्रम भी बदला

दार्शनीय स्थलों से लेकर भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सख्त रहेगी सुरक्षा

पश्चिम बंगाल में नये वर्ष के प्रथम दिन कोलकाता के विभिन्न इलाकों में कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) की ओर से दार्शनिक स्थलों से लेकर भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. खासतौर पर पार्क स्ट्रीट, अलीपुर चिड़ियाघर, विक्टोरिया मेमोरियल, तारामंडल के साथ विभिन्न मार्केट प्लेस व बड़े-बड़े मॉल में उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर कोलकाता पुलिस की ओर से विशेष निगरानी की जा रही है. इसके लिए कोलकाता पुलिस की तरफ से 2300 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. कालीघाट मंदिर के साथ अन्य मंदिरों के बाहर पूजा के लिए उमड़ने वाली लोगों की भीड़ के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.

सेवड़ाफुली स्टेशन के समीप पटरियों पर फांक, कई लोकल ट्रेनें रद्द

सेवड़ाफुली स्टेशन के समीप पटरियों पर फांक पड़ने के कारण कई लोकल ट्रेनें हुई रद्द. यात्रियों काे मुश्किलें बढ़ी.

ममता बनर्जी ने कार्यकर्ताओं से ‘बुरी ताकतों’ का विरोध करने का किया आह्वान

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी और किसी भी ‘बुरी ताकत’ का विरोध करने तथा लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखने की दृढ़ प्रतिबद्धता पर जोर दिया है.

West Bengal Breaking News Live : ममता बनर्जी ने कार्यकर्ताओं से ‘बुरी ताकतों’’ का विरोध करने का किया आह्वान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें