19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal Breaking News : अब कांग्रेस उम्मीदवार के घर पर बम से हमला, तृणमूल कांग्रेस पर लगा आरोप

West Bengal Breaking News updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

नलहाटी में फिर मिले कई बम, जांच में जुटी पुलिस

बीरभूम में शनिवार को सुबह जिले के नलहटी में फिर एक झोले में भर कर रखे कई बम मिलने से हड़कंप मच गया. पंचायत चुनाव के माहौल के बीच जिले में बम मिलने का सिलसिला नहीं थम रहा है. वहां बम होने की स्थानीय ग्रामीणों से सूचना पाकर पुलिस नियत स्थान पर पहुंची और बम वाले स्थान की घेराबंदी कर दी. इस बीच, बम निरोधी दस्ते को बुला कर बमों को निष्क्रिय कराया जा रहा है. घटना की जांच में पुलिस लग गयी है.

अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

राज्य पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अवैध तरीके से टेलीफोन एक्सचेंज चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए उसके दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम मोहम्मद कलीमुद्दीन और मोहम्मद समीमुल्लाह हैं. दोनों उत्तर 24 परगना जिले के बारासात के दक्षिण काजीपाड़ा इलाके के निवासी हैं. एसटीएफ के अनुसार, मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर बारासात और दत्तपुकुर के कुछ इलाकों में छापेमारी की गयी थी. अभियान के दौरान दत्तपुकुर में अवैध रूप से टेलीफोन एक्सचेंज चलाने वाले गिरोह के ठिकाने का पता चला और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. उनपर सिम बॉक्स का उपयोग करके अंतरराष्ट्रीय कॉल को अवैध तरीके से स्थानीय कॉल के रूप में डायवर्ट करने का आरोप है.

सायोनी की संपत्ति इडी की जांच में

पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय (इडी ) के अधिकारियों ने गत शुक्रवार को तृणमूल युवा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सह टॉलीवुड अभिनेत्री सायोनी घोष से सॉल्टलेक स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित केंद्रीय जांच एजेंसी के कार्यालय में करीब 11 घंटों तक पूछताछ की थी. इसके एक दिन बाद ही यानी शनिवार को इडी ने घोष को पूछताछ के लिए अगले हफ्ते फिर तलब किया है.सूत्रों के अनुसार, उन्हें 5 जुलाई की सुबह करीब 11 बजे यहां इडी कार्यालय में हाजिर होने को कहा गया है.

पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी ने पहनी अंगूठी, जेल सुप्रिटेंडेंट के खिलाफ FIR दर्ज

पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में गिरफ्तार पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के जेल में अंगूठी पहनने वाले मामले में बैंकशाल कोर्ट स्थित इडी की विशेष अदालत ने जांच का आदेश दिया था. साथ ही जांच की रिपोर्ट हर 15 दिनों के अंतराल में अदालत में सौंपने का भी निर्देश दिया गया है. सूत्रों के अनुसार, इस निर्देश के मद्देनजर प्रेसीडेंसी संशोधनागार के सुप्रिटेंडेंट देवाशीष चक्रवर्ती के खिलाफ राज्य के संशोधनागार विभाग ने हेस्टिंग्स थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. शिकायत में अधीक्षक पर कर्तव्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है.

मीनाक्षी मुखर्जी बोलीं बंगाल में रोजगार के नाम पर बम बनाने का घर घर चल रहा कारखाना

पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के भातार में पंचायत चुनाव को देखते हुए आयोजित जनसभा में सीपीआईएम की प्रदेश युवा नेत्री मीनाक्षी मुखर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में रोजगार के नाम पर कल-कारखाने लगातार बंद होते जा रहे है. राइस मिल व अन्य कुटीर उद्योग बंद हो गए हैं. यहां के युवा रोजगार के लिए अन्य प्रांतों में जा रहे हैं .यह हालत हो गई है पश्चिम बंगाल की. जिस पश्चिम बंगाल में पहले वाम मोर्चा सरकार में बिहार, यूपी अन्य प्रांतों से रोजगार के लिए युवा आते थे.

राज्यपाल सीवी आनंद बोस पहुंचे कूचबिहार, मृतक के परिजनों से की मुलाकात

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले हिंसा की तमाम घटनाओं को देखते हुए राज्यपाल सीवी आनंद बोस ऐक्‍शन में आ गए हैं. राज्यपाल खुद ही जिन इलाकों में हिंसा की घटनाएं हुई उन इलाकों का दौरा कर रहे है. राज्यपाल फिलहाल कूचबिहार में है. उन्होंने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल के लिए उनके दरवाजे खुले हैं. शनिवार सुबह प्रदर्शनकारी राज्यपाल से मिलने के लिए कूचबिहार सर्किट हाउस के सामने एकत्र हुए. इसमें बीजेपी विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ-साथ 'प्रभावित' बीजेपी कार्यकर्ता भी शामिल थे. वहीं कांग्रेस और सीपीएम के नेता भी अपनी समस्या लेकर राज्यपाल के पास पहुंचे थे. राज्यपाल ने सबकी शिकायतें सुन कर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया.

यात्रियों की सुविधा के लिए मेट्रो ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

कोलकाता में मेट्रो की लोकप्रियता को देखते हुए प्रबंधन की ओर से सामान्य यात्रियों व विशेष रूप से महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से, मेट्रो रेलवे ने महिला हेल्पलाइन नंबर 9007041908 और सेक्युरिटी हेल्पलाइन नंबर 9007041789 की शुरुआत की. ताकि यात्री मेट्रो में यात्रा करते समय आपातकालीन स्थिति में इन नंबरों के माध्यम से मदद मांग सकें. इसका फायदा यात्री मेट्रो परिसर में बच्चे/रिश्तेदारों के खोने, बैग/अन्य मूल्यवान वस्तुओं के खोने जैसे मामलों में मदद के लिए कर सकते हैं. 2023 में अप्रैल से जून तक कुल 1359 ऐसी आपातकालीन कॉल इन हेल्पलाइन नंबरों पर प्राप्त हुईं और सभी कॉलों को अटेंड किया गया तथा कार्रवाई की गयी.

पंचायत चुनाव: कटवा में एक ही परिवार की तीन महिलाएं सीपीएम, तृणमूल और भाजपा की है उम्मीदवार

राज्य में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर काफी उत्साह है. आगामी आठ जुलाई को मतदान है. लेकिन इसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवारों द्वारा चुनावी प्रचार जारी है. इस बीच पूर्व बर्दवान जिले के कटवा एक प्रखंड के आलमपुर ग्राम पंचायत की कुल 16 सीटें है.तथा तीन पंचायत समिति सीट है. इस बार गुसुंबा ग्राम में पंचायत चुनाव में इस बार यहां एक ही परिवार की दो बहुओं और एक चचिया सास यानी एक ही परिवार की तीन महिलाएं तीन राजनीतिक पार्टियों के टिकट पर चुनावी मैदान में है .घर में जितना ही एक दूसरे के साथ घुलमिल कर रहती है, लेकिन चुनावी मैदान में तीनों ही अपने अपने दल की ओर से चुनावी प्रचार और एक दूसरे दल को लेकर आवाज उठा रही है.

पंचायत चुनाव के लिये प्रचार नहीं करेगी सायोनी घोष

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए शनिवार को सत्तारूढ़ तृणमूल पार्टी ने जुलाई के पहले दिन पंचायत चुनाव के लिए प्रचारकों की सूची जारी की. इसमें पार्टी के बड़े नेताओं के नाम हैं. लेकिन सायोनी का नाम नहीं है.

बागदा : 46 परिवार भाजपा छोड़ तृणमूल में शामिल

 पंचायत चुनाव से पहले बागदा के भाजपा संगठन को झटका लगा है. यहां बूथ नंबर 12 पर 46 परिवार भाजपा छोड़ कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये. बागदा पूर्व ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष परितोष कुमार साहा ने उन्हें तृणमूल कांग्रेस का झंडा सौंप कर पार्टी में शामिल कराया. अध्यक्ष परितोष कुमार साहा ने कहा कि इस गांव के 46 परिवार भाजपा छोड़ कर सीएम ममता बनर्जी के विकास अभियान का हिस्सा बनने के लिए तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये.

उलबेड़िया में भाजपा का पथावरोध

उलबेड़िया थाना अंतर्गत खालीसानी इलाके में अवैध शराब बेचे जाने का आरोप लगाते हुए भाजपा की ओर से पथावरोध किया गया. यह अवरोध एक घंटे तक चला. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को वहां से हटा दिया. प्रदर्शनकारियों ने शराब बेचने वालों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि तृणमूल नेताओं की मदद से ये ठेके चल रहे हैं. शराब पिला कर मतदाताओं को प्रभावित किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें