Loading election data...

West Bengal Breaking News : खंंडपीठ से सुजय कृष्ण भद्र को नहीं मिली राहत

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

By Shinki Singh | January 10, 2024 6:26 PM

मुख्य बातें

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…

लाइव अपडेट

खंंडपीठ से सुजय कृष्ण भद्र को नहीं मिली राहत

एकल पीठ के बाद खंडपीठ से भी सुजय कृष्ण भद्र व उर्फ कालीघाटेर काकू को राहत नहीं मिली. आवाज का नमूना संग्रह मामले में एकल पीठ के फैसले पर हस्तक्षेप करने से खंडपीठ ने इनकार कर दिया. हालांकि न्यायाधीश सोमेन सेन व न्यायाधीश उदय कुमार की खंडपीठ का यह मानना था कि न्यायाधीश अमृता सिन्हा का आवाज का नमूना संग्रह करने को लेकर निर्देश देना सठिक नहीं था. खंडपीठ ने कहा कि इसकी अगली प्रक्रिया पर अंतिम फैसला न्यायाधीश तीर्थंकर घोष लेंगे. एकल पीठ के फैसले के खिलाफ सुजय कृष्ण खंडपीठ में गए थे.

लगातार इडी दफ्तर पहुंच परेशान कर रही पुलिस

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के संदेशखाली की घटना को लेकर पश्चिम बंगाल पुलिस (West Bengal Police) के रवैये के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से बुधवार को हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया है. इडी की तरफ से आरोप लगाया गया है कि संदेशखाली में रेड करने कौन-कौन इडी के अधिकारी गये थे, बंगाल पुलिस उन इडी अफसरों का नाम जानने के लिए लगातार इडी दफ्तर आकर इडी अधिकारियों पर मानसिक दबाव देने का प्रयास कर रही है. इडी के वकील ने बुधवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जय सेनगुप्ता का ध्यान इस ओर आकर्षित किया.

ट्रिपल मर्डर मामले में एक और युवक गिरफ्तार,अब तक तीन हुए गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाने की पुलिस ने पानागढ़ रेलपार शारदा पल्ली में हुए ट्रिपल मर्डर केस (Triple Murder Case) मामले में एक और युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक का नाम प्रसेनजीत विश्वकर्मा (30) है. पुलिस ने अबतक इस मामले में एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले मोहम्मद जुनैद उर्फ पप्पू तथा मृत सिमरन विश्वकर्मा की चाची रिंकी विश्वकर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर उन्हें 10 दिनों के रिमांड पर लेकर पूछताछ चला रही है.

राज्यपाल ने राशन घोटाले की जांच पर मांगी रिपोर्ट

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस ने मुख्य सचिव बीपी गोपालिका सहित राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों को राशन घोटाले में की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी देने को कहा है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी

कोलकाता समेत जिलों में कम होगा तापमान, बढ़ेगी ठंड

पश्चिम बंगाल के मौसम में लगातार बदलाव हाे रहा है. कभी ठंड (Cold) की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ताे कभी अचानक तापमान में बढ़ोत्तरी होने लग रही है. हालांकि अलीपुर मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि अगले कुछ दिनों में राज्य भर में तापमान में काफी गिरावट आ सकती है. अलीपुर मौसम विभाग के मुताबिक 24 घंटे के बाद दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में तापमान में गिरावट होने की संभावना है. उत्तर बंगाल के जिलों में भी तापमान गिर सकता है. अलीपुर मौसम कार्यालय के अनुसार अगले 24 घंटों के बाद राज्य में तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है, बुधवार और गुरुवार को दार्जिलिंग जिले में बारिश की संभावना है. कोलकाता समेत जिलों में भी ठंड बढ़ने की संभावना है.

बीरभूम में नकली नोटों के कारोबार का हुआ भंडाफोड़

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में अवैध विस्फोटक (illegal explosives) और अवैध हथियारों की बरामदगी की घटना का मामला अभी तक पूरी तरह से थमा नहीं था. इस बीच अब जिले में नकली नोटों के अवैध कारोबार का पर्दाफाश हुआ है. जिले के ग्रामीण बाजारों में नकली नोटों के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस मुहिम छेड़ दी है. इसी बीच जिले के मल्लारपुर थाना पुलिस ने मल्लारपुर के बीरचंद्रपुर बाजार इलाके से शेख ताजमुल नाम के एक युवक को 500 रुपये के 30 नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि पुलिस ने स्थानीय जाबुनी गांव से शेख पियारुल नाम के नकली नोट कारोबारी को पहले ही गिरफ्तार किया था.

ममता बनर्जी के बयान पर बोले केशव प्रसाद मौर्य, जो लोग लाठी नहीं खाए, वे दर्द क्या जाने...

अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की 22 जनवरी की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, विपक्षी पार्टियां इसे लेकर भाजपा पर हमलावर होती जा रही हैं. अब मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के इस समारोह को ''''नौटंकी'''' करार दिया है. उनके इस बयान पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि 'जिन लोगों ने राम जन्मभूमि आंदोलन में कोई भूमिका नहीं निभाई, जिन्हें राम मंदिर पर मस्जिद बनने का दर्द नहीं पता. उन पर ना तो लाठियां बरसाई गईं, न ही उन्हें जेल भेजा गया. वे 500 साल के आंदोलन के बाद बन रहे इस मंदिर का महत्व कभी नहीं समझ सकते. दुनिया के किसी भी धार्मिक स्थल का इतना योगदान नहीं है, जितना राम जन्मभूमि का है. मैं भगवान से प्रार्थना करूंगा कि ममता दीदी काे सद्बुद्धि दें.

ममता बनर्जी के बयान पर बोले केशव प्रसाद मौर्य, जिनकी राम जन्मभूमि आंदोलन में कोई भूमिका नहीं,वे दर्द क्या जाने

सुचेतना से सुचेतन बनीं बुद्धदेव की बेटी

पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की बेटी सुचेतना ने लिंग परिवर्तन करा लिया है. उन्हें ट्रांसजेंडर का सरकारी पहचान पत्र मिल गया है. अब वह सुचेतन नाम से जानी जायेंगी. यह जानकारी राज्य प्रशासन के सूत्रों ने दी है. बताया जा रहा है पांच जनवरी को पहचान पत्र सुचेतन को सौंप दिया गया. सुचेतन के शुभचिंतकों का कहना है कि सुचेतना से सुचेतन तक उन्होंने जो संघर्ष शुरू किया था, वह एक कदम और आगे बढ़ गया है. इसके बाद वह ट्रांसमैन के पहचान पत्र के लिए आवेदन करेंगे. इसकी वजह से उन्हें कुछ और शारीरिक बदलावों से गुजरना पड़ेगा. यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही वह आवेदन कर सकते हैं. फिलहाल वह ट्रांसजेंडर पहचान पत्र के आधार पर अपने बैंक, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट सहित विभिन्न सरकारी दस्तावेजों में नाम और लिंग परिवर्तन के लिए आवेदन कर सकेंगे.

अगामी अप्रैल तक तैयार हो सकता है कालीघाट का स्काइवाॅक

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के कालीघाट के सौंदर्यीकरण के साथ स्काइवॉक (Skywalk) का निर्माण कार्य चल रहा है. इस साल अप्रैल में इसे आम लोगों को सौंप दिया जायेगा. हर साल पोइला बैशाख पर कालीघाट मंदिर में भारी भीड़ उमड़ती है. सूत्रों के अनुसार, इससे पहले ही स्काईवॉक का उद्घाटन किया जायेगा. कालीघाट स्काइवॉक का काम जनवरी 2021 में शुरू हुआ था. निगम के एक अधिकारी ने बताया कि कालीघाट इलाके में ब्रिटिश काल की सीवरेज पाइपलाइन, जल निकासी वाली पाइपों को बरकरार रखते हुए, नवीकरण कार्य को पूरा करना असंभव था.

राज्यपाल सीवी आनंद बोस का आज गंगासागर दौरा

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस का आज गंगासागर दौरा है. भाजपा सांसद दिलीप घोष ने हजारों श्रद्धालुओं के साथ किया गंगासागर स्नान. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकान्त मजूमदार के भी आज जाने का अनुमान है.

राजकीय सम्मान के साथ उस्ताद राशिद खान की अंतिम यात्रा आज

 शास्त्रीय गायक राशिद खान की अंतिम यात्रा राजकीय सम्मान के साथ बुधवार को निकाली जायेगी. सीएम ममता बनर्जी के निर्देश पर इसकी तैयारी कर ली गयी है. मंत्री फिरहाद हकीम और मंत्री अरूप विश्वास की देखरेख में अंतिम यात्रा निकलेगी. राशिद खान का पार्थिव शरीर मंगलवार शाम अस्पताल से पीस वर्ल्ड ले जाया गया. बुधवार सुबह नौ बजे उनका पार्थिव शरीर रवींद्र सदन ले जाया जायेगा. वहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, मंत्री, नेता सहित आमलोग भी उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. अपराह्न एक बजे गार्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा. इसके बाद उनका पार्थिव शरीर नाकतला स्थित उनके आवास पर ले जाया जायेगा. वहां से टॉलीगंज स्थित कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जायेगा

Rashid Khan : राजकीय सम्मान के साथ उस्ताद राशिद खान की अंतिम यात्रा आज

Next Article

Exit mobile version