Loading election data...

West Bengal Breaking News : अपने हक के लिए सड़क पर उतरे आदिवासी, डीएम को सौंपा ज्ञापन

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

By Shinki Singh | October 10, 2023 5:42 PM

मुख्य बातें

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…

लाइव अपडेट

अपने हक के लिए सड़क पर उतरे आदिवासी, डीएम को सौंपा ज्ञापन

मंगलवार को आदिवासी अधिकार व विकास मंच के बैनर तले इस समुदाय के सैकड़ों लोगों ने सड़क पर उतर कर प्रतिवाद जताया और बाद में जिलाधिकारी को अपनी मांगों पर केंद्रित ज्ञापन भी सौंपा. मांग है कि लंबे समय से आदिवासियों के कब्जे में वनभूमि का पट्टा व परचा दिया जाये. साथ ही सभी गांवों व कस्बों में तत्काल 100 दिनों के काम और बकाया मजदूरी अदा की जाये. साथ ही किसान मित्र योजना का लाभ दिलाया जाये. सैकड़ों आदिवासी जुलूस की शक्ल में बांकुड़ा जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर जुटे और फिर उनके प्रतिनिधियों ने अपनी मांगों पर केंद्रित ज्ञापन डीएम ऑफिस में जाकर दिया.

बैग खोलते ही दिखने लगा नोटों का बंडल

गुप्त जानकारी के आधार पर कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने महानगर के बाबूघाट बस स्टैंड के पास से संदेह के आधार पर दो युवकों को रोककर उनकी तलाशी ली. उनके बैग खोलकर देखते ही पुलिसकर्मियों के होश उड़ गये. बैग से 500-500 रुपये के 600 नोट मिले। जांच करने पर सभी नोट नकली निकला। इसके बाद मालदह के दोनों जाली नोट सप्लायरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम मोहम्मद रेजाउल करीम उर्फ राजीव (28) और शेख जमीरूल उर्फ जमीर (25) बताये गये हैं. दोनों के पास से 3 लाख रुपये के जाली नोट जब्त किये गये हैं. दोनों मालदह जिले में स्थित वैष्णव नगर थानाअंतर्गत भगवानपुर के रहनेवाले हैं.

मीडिया पर नियंत्रण की याचिका लेकर हाइकोर्ट पहुंची रूजिरा

 तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजिरा बनर्जी ने केंद्रीय एजेंसी की जांच के दौरान मीडिया की अति सक्रियता पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए कलकत्ता उच्च न्यायालय का रुख किया है. मंगलवार को हाइकोर्ट के न्यायाधीश सब्यसाची भट्टाचार्य की एकल पीठ में सुनवाई के दौरान रूजिरा बनर्जी के अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि वह और उनके पति अभिषेक बनर्जी के खिलाफ फर्जी और आधी-अधूरी खबरें प्रकाशित की जा रही हैं.

माकपा ने मनरेगा के बकाया पैसों की मांग पर किया घेराव

बीरभूम जिले के नलहाटी-1 ब्लॉक स्थित बीडीओ कार्यालय का मंगलवार को माकपा की ओर से घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया गया. मुख्य रूप से एक सौ दिन काम के बकाया पैसों की मांग, सौ दिन काम की योजना को फिर से शुरू करने सहित अन्य मांगों को लेकर शहर में जुलूस निकाला गया. इसके बाद बीडीओ कार्यालय के समक्ष धरना देकर उक्त मांगों को रखा गया. इस बाबत एक ज्ञापन भी सौंपा गया. मौके पर माकपा के पूर्व सांसद डॉ रामचंद्र डोम समेत अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

कैबिनेट की बैठक गुरुवार को

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार को अपने आवास पर कैबिनेट की बैठक करेंगी. इस बैठक में भी डेंगू-मलेरिया की स्थिति पर चर्चा होने की उम्मीद है.

डेंगू व मलेरिया से निपटने के लिए मंत्री फिरहाद आज करेंगे बैठक

राज्य में डेंगू-मलेरिया को प्रकोप जारी है. डेंगू की वजह से सबसे अधिक प्रकोप फैला हुआ है. राज्य में 50 हजार से अधिक लोग डेंगू के शिकार हो चुके हैं. आये दिन इस मच्छर जनित बीमारियों की वजह से लोगों की मौत हो रही है. ऐसे में राज्य सचिवालच नबान्न सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम 128 नगरपालिकाओं के साथ चर्चा करेंगे. डेंगू-मलेरिया को लेकर मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी सभी विभागों और जिला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करनेवाले हैं.

विधाननगर : पंडालों में लेजर लाइट नहीं लगाने का निर्देश

विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र के पूजा पंडालों में लेजर लाइट नहीं लगाने का सख्त निर्देश दिया गया है. क्योंकि लेजर लाइट से विमान की लैडिंग एवं टेकऑफ के वक्त पायलट को परेशानी होती है. बता दें कि 2021 में दुबई के बुर्ज खलीफा के तर्ज पर कोलकाता के एक दुर्गा पूजा पंडाल में लेजर लाइट शो को इसी कारण से बंद कर दिया गया था. सूत्रों के मुताबिक, कोलकाता एयरपोर्ट की ओर से विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट को इस संबंध में एक पत्र भी दिया गया है. एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि लेजर लाइट से फ्लाइट के रूट व दिशा खोजने में दिक्कत होती है. इससे दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है. इस बाबत विधाननगर कमिश्नरेट ने सभी पूजा कमेटियों को सतर्क कर दिया गया है. साथ ही स्काई लालटेन पर भी प्रतिबंध लगाया गया है.

अभिषेक बनर्जी ने 100 दिन के बकाया मुद्दे पर राज्यपाल की सराहना की

100 दिन के बकाया पर चर्चा के लिए दिल्ली जाने पर राज्यपाल की अभिषेक बनर्जी ने सराहना की. अभिषेक बनर्जी ने एक्स हैंडल पर लिखा मैं आभारी हूं कि राज्यपाल ने राज्य के लोगों के कल्याण के लिए पहल की. 21 लाख से अधिक लोगों का बकाया वसूलने में उनका त्वरित हस्तक्षेप सराहनीय है,

केंद्रीय गृह मंत्री ने राज्यपाल सीवी आनंद बोस से मुलाकात की

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने आवास पर राज्यपाल के साथ करीब एक घंटे तक बैठक की. खबर की रिपोर्ट के अनुसार, राज्यपाल ने 100 दिनों के बकाया को लेकर राजभवन के सामने तृणमूल के धरने पर रिपोर्ट दी.

टोटो चालकों ने निकाली रैली

पश्चिम बंगाल में फिलहाल हर रोज रैलियों के निकलने का सिलसिला जारी है. मंगलवार को टोटो चालकों की रैली की वजह से अचानक हावड़ा ब्रिज से मध्य कोलकाता के बीज गाड़ियों की आवा जाही बिल्कुल रुक सी गई. मंगलवार सुबह 11 बजे के तुरंत बाद ब्रेबोर्न रोड से हजारों रिक्शा चालकों और मोटर वैन चालकों ने रैली निकाल दिया. परिणामस्वरूप कोलकाता की अधिकांश सड़कें बंद हो गईं. हावड़ा ब्रिज उपनगरों से कोलकाता का मुख्य प्रवेश द्वार है उसके बाद बड़ाबाजार और ब्रेबॉर्न रोड. टोटो चालकों की रैली हावड़ा ब्रिज से होते हुए ब्रेबोर्न रोड फ्लाईओवर के रास्ते आगे बढ़ने लगा.

कोलकाता में डेंगू से  फिर 1 मौत

कोलकाता में डेंगू से एक मरीज की मौत हो गयी. दमदम नगर पालिका क्षेत्र निवासी युवक की बेलियाघाटा आईडी अस्पताल में मौत हो गयी. युवक को बुखार के चलते पिछले सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में कामदुनी फैसले के खिलाफ आज कोलकाता में प्रदर्शन

कामदुनी फैसले के बाद आज कोलकाता में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर रहे हैं. धर्मतला से मेयो रोड तक यह रैली निकाली जाएगी. भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी इस रैली का हिस्सा बनेंगे.

महानगर में 80 शौचालयों की हुई मरम्मत

महानगर के विभिन्न वार्डों में स्थित ''''पे एंड यूज'''' टॉयलेट का कोलकाता नगर निगम द्वारा नवीकरण व मरम्मत करायी जा रही है. निगम द्वारा अब तक 80 शौचालयों की मरम्मत की गयी है, जिन्हें महालया के मौके पर आम लोगों के लिए खोल दिया जायेगा. इससे पहले निगम के मेयर परिषद के सदस्य (पर्यावरण) सपन समाद्दार इन शौचालयों का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद शनिवार यानी महालया के दिन से इन्हें आम लोगों के लिए खोल दिया जायेगा. यह जानकारी सपन समाद्दार ने दी. उन्होंने बताया कि कोलकाता में 380 ''''पे एंड यूज'''' टॉयलेट हैं. इनमें से फिलहाल 80 की मरम्मत की गयी है. जल्द ही शेष 300 शौचालयों की मरम्मत कर दी जायेगी. शौचालयों में कमोड की भी व्यवस्था की गयी है. इनकी साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जायेगा.

दुर्गापूजा के पहले शहर के विभिन्न इलाकों से अब तक 2777 शरारती तत्व गिरफ्तार

 दुर्गापूजा के पहले शहर के विभिन्न इलाकों से पुलिस ने 2777 शरारती तत्वों को गिरफ्तार किया है. लालबाजार सूत्रों के मुताबिक गत 25 सितंबर से शुरू हुए इस अभियान में अबतक वांटेड आरोपी, अशांति फैलाने के आरोप में पहले गिरफ्तार हो चुके आरोपियों के अलावा अन्य जमानत पर रिहा आरोपी भी शामिल हैं. इनमें गत रविवार को पुलिस ने शहर के विभिन्न इलाकों से 240 लोगों को गिरफ्तार किया है. लालबाजार के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि दुर्गापूजा में शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए आगे भी पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा.

भाजपा महिला विधायकों ने सीएम द्वारा भेजे गई पूजा उपहारों को लेने से किया इंकार

भाजपा महिला विधायकों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा भेजे गए पूजा उपहार लौटा दिए. पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री की ओर से महोत्सव का तोहफा विधानसभा तक पहुंचा था. मुख्यमंत्री ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी भाजपा की महिला विधायकों को साड़ियां भेजीं. लेकिन विपक्षी विधायकों ने साड़ी वापस कर दी. विधानसभा सूत्रों के मुताबिक, पिछले हफ्ते मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने तृणमूल महिला विधायकों को उपहार बांटे थे. वहीं, मंत्री फिरहाद हकीम विपक्षी दल के घर बीजेपी विधायकों के लिए तोहफा लेकर पहुंचे थे.

Next Article

Exit mobile version