लाइव अपडेट
डेंगू से एक की मौत
पश्चिम बंगाल में डेंगू का कहर जारी है. आज फिर डेंगू से एक युवक की मौत हो गई है. मृत युवक का नाम रोहित दास है. उसकी उम्र 30 थी. युवक की दक्षिणी कोलकाता के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई. वहीं डेंगू के मामलों को लेकर केन्द्र व राज्य सरकार के बीच तकरार जारी है.
ईडी की मोबाइल गेमिंग ऐप मामले में बड़ी कार्रवाई
ईडी ने आज गेमिंग ऐप ई-नगेट्स से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ी कार्रवाई की. ऑनलाइन गेमिंग ऐप E-Nuggets के मामले में ईडी ने लगभग 23 करोड़ की क्रिप्टो करेंसी जब्त की है.
उलबेड़िया में सरसों तेल का टैंकर उल्टा
पश्चिम बंगाल के हावड़ा के उलबेड़िया में सरसों तेल का टैंकर उल्ट गया. जिसके बाद से सरसों तेल लेने के लिए लोगों की भीड़ एकत्रित होने लगी. सड़क पर इतनी भीड़ इकट्ठा हो गई कि घंटो जाम लग गया और ट्रेफिक पुलिस के लिए लोगों की भीड़ कम करने में पसीने छूट गये.
अनुब्रत मंडल को नहीं मिली बेल, 14 दिन के लिये फिर गये जेल
पश्चिम बंगाल में गाै तस्करी मामले में गिरफ्तार अनुब्रत मंडल को फिर बड़ा झटका लगा है. उन्हें फिर से 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है वहीं सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव बाद हिंसा मामले में सुरक्षा कवच देने से मना कर दिया है. ऐसे में एक बार फिर अनुब्रत मंडल की मुश्किलें बढ़ने वाली है.
कलकत्ता हाईकोर्ट का फैसला 2014 के टेट पास उम्मीदवारों को मिलेगी नौकरी
कलकत्ता हाईकोर्ट का फैसला 2014 के टेट पास उम्मीदवारों को मिलेगी नौकरी . कलकत्ता हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति सुब्रत तालुकदार और न्यायमूर्ति सुप्रतिम भट्टाचार्य की खंडपीठ ने शुक्रवार को ऐसा फैसला सुनाया.
पूर्व मंत्री परेश अधिकारी अपनी बेटी के साथ पहुंचे ईडी के पास
शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में पूर्व शिक्षा मंत्री परेश अधिकारी अपनी बेटी के साथ ईडी कार्यलय पहुंच चुके है. जहां उनसे पूछताछ की जाएगी. इसके पहले भी ईडी ने मंत्री परेश अधिकारी से पूछताछ की थी.
अनुब्रत मंडल को आज अदालत में किया जाएगा पेश
बीरभूम जिला तृणमूल अध्यक्ष अनुब्रत मंडल को आज आसनसोल अदालत में पेश किया जाएगा. ईडी की मांग है कि अनुब्रत मंडल को पूछताछ के लिए दिल्ली ले जाये . ऐसे में अदालत की अनुमति के बाद ही कोई फैसला आ सकता है कि अनुब्रत दिल्ली जाएंगे या नहीं.
डेढ़ महीने के लिए बंद रहेगा सांतरागाछी ब्रिज
मरम्मत कार्य के कारण 19 नवंबर की रात से सांतरागाछी ब्रिज पर वाहनों का आवागमन बंद होने जा रहा है. करीब डेढ़ महीने के लिए इस ब्रिज से वाहनों का आना-जाना पूरी तरह से बंद रहेगा. बताया जा रहा है कि 19 नवंबर की रात से 31 दिसंबर रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी. सुबह छह बजे से रात 11 बजे तक छोटी गाड़ियां चलेंगी.