West Bengal Breaking News : 102 वर्ष की उम्र में शारदा मठ की अध्यक्षा का निधन,सीएम ने जताया शोक
West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में पार्थ चटर्जी को अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान पार्थ ने कहा कि दिसंबर में भाजपा चाहकर भी तृणमूल का बाल बांका नहीं कर पाएगी. तृणमूल ही पंचायत चुनाव के दौरान अपना परचम लहराएगी. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...
मुख्य बातें
West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में पार्थ चटर्जी को अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान पार्थ ने कहा कि दिसंबर में भाजपा चाहकर भी तृणमूल का बाल बांका नहीं कर पाएगी. तृणमूल ही पंचायत चुनाव के दौरान अपना परचम लहराएगी. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…
लाइव अपडेट
साकेत गोखले के मुद्दे पर तृणमूल सांसदों की टीम पहुंची चुनाव आयोग
पश्चिम बंगाल में तृणमूल प्रवक्ता साकेत गोखले की गिरफ्तारी को लेकर इन दिनों राजनीतिक हलचल काफी तेज हो गई है. वहीं गुजरात पुलिस ने चुनाव के दौरान टीएमसी के प्रवक्ता साकेत गोखले को क्यों गिरफ्तार किया? इसे लेकर तृणमूल संसदीय दल ने आयोग का दरवाजा खटखटाया. तृणमूल के छह सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त के कार्यालय पहुंचे. प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि बिना विचार किये साकेत गोखले को गिरफ्तार किया गया, जबकि अभिनेता परेश रावल और असम के सीएम बिस्वा शर्मा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.
उपप्रधान का है आलीशान मकान, पीएम आवास योजना में नाम है शामिल
पश्चिम बंगाल के बर्दवान में तृणमूल के उप प्रधान के पास विशाल मकान होने के बाद भी प्रधानमंत्री आवास योजना तालिका में स्वंय के और परिवार के लोगों के नाम का उल्लेख होने पर इलाके भर में चर्चा शुरू हो गया है. यह घटना पूर्व बर्दवान जिले के खंडघोष के शांकरी 1 ग्राम पंचायत के तृणमूल उप प्रधान सीमा शेख का नाम भी आवास योजना तालिका में है. ये सभी खंडघोष के केशवपुर गांव के रहने वाले हैं.और इस घटना के सामने आते ही खंडघोष के राजनीतिक गलियारों में जोरदार शोरगुल शुरू हो गया है. भाजपा ने विरोध किया है. क्षेत्र के गरीब परिजनों ने भी रोष जताया है .
पार्थ चटर्जी समेत अन्य 7 रहेंगे 22 दिसंबर तक जेल हिरासत में
पश्चिम बंगाल में शिक्षक नियुक्ति मामले में पार्थ चटर्जी, सुबरीश भट्टाचार्य, एसएससी के पूर्व सलाहकार समिति के सदस्य शांतिप्रसाद सिन्हा, मध्य शिक्षा परिषद के पूर्व अध्यक्ष कल्याणमय गांगुली, अशोक साहा, प्रदीप सिंह और प्रसन्ना रॉय को आज अलीपुर की विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया गया है. जहां पर उनसे पूछताछ की गई. इसके बाद अदालत ने 22 दिसंबर तक सभी आरोपियों को जेल हिरासत में ही रहना होगा.
ममता का मेघालय दौरा आज से
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में तीन बार जीत हासिल करने के बाद तृणमूल कांग्रेस की नजर अब मेघालय पर है. हाल में तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने मेघालय का दौरा किया था. उनके बाद, अब मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) मेघालय का दौरा करेंगी. उनके साथ सांसद व तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी भी रहेंगे. सूत्रों के अनुसार, सोमवार को तृणमूल प्रमुख तीन दिवसीय दौरे के लिए मेघालय जायेंगी. अगले वर्ष मेघालय में विधानसभा चुनाव होने वाला है.
अनुब्रत के करीबी तीन व्यवसायियों से सीबीआई की पूछताछ आज
पश्चिम बंगाल के रास्ते बांग्लादेश में हुए पशु तस्करी के मामले की जांच कर रही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस के प्रभावशाली नेता अनुब्रत मंडल, उनके परिजनों और करीबी व्यवसायियों की संपत्तियों का ब्योरा जुटाने में लगी है. इस क्रम में मंडल के करीबी माने जाने वाले लोगों व व्यवसायियों से सीबीआई ने पहले भी पूछताछ की है. सूत्रों के अनुसार, सोमवार को अब तृणमूल नेता मंडल के करीबी माने जाने वाले तीन व्यवसायियों को सीबीआई ने पूछताछ के लिए तलब किया है.
पांचवे दिन भी भूख हड़ताल जारी
पश्चिम बंगाल में छात्र संघ के चुनाव की मांग पर कोलकाता मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले छात्रों की लगातार पांचवे दिन भी भूख हड़ताल जारी रही. इधर, अनशन पर बैठे छात्रों की हालत बिगड़ने लगी है. इन छात्रों की सेहत पर कॉलेज प्रबंधन नजर रखे हुए है. बीमार छात्रों की चिकित्सा के लिए अस्पताल में मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है. अस्पताल की क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में दो बेड छात्रों के लिए आरक्षित रखे गये हैं.
टेंगरा में प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भयावह आग, मौके पर पहुंची 3 इंजन
पश्चिम बंगाल के टेंगरा में प्लास्टिक फैक्ट्री में भयावह आग की घटना सामने आई है. मौके पर पहुंची दमकल की 10 इंजनें आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार तिलखाना के पास एक प्लास्टिक फैक्ट्री और उससे सटे गोदाम में आग लग गई. अंदर ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग तेजी से फैली. आग पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. दमकल सूत्रों के मुताबिक दोपहर 1.00 बजे तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था. पुलिस की ओर से लोगों को सतर्क करने का कार्य किया जा रहा है.
पार्थ ने कहा कि दिसंबर में भाजपा तृणमूल का बाल भी बांका नहीं कर पाएगी
पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में पार्थ चटर्जी को अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान पार्थ ने कहा कि दिसंबर में भाजपा चाहकर भी तृणमूल का बाल बांका नहीं कर पाएगी. तृणमूल ही पंचायत चुनाव के दौरान अपना परचम लहराएगी.