West Bengal Breaking News : बीएसएफ ने 14.08 लाख के सोने के दो बिस्कुटों समेत तस्कर को दबोचा
West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...
मुख्य बातें
West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…
लाइव अपडेट
बीएसएफ ने 14.08 लाख के सोने के दो बिस्कुटों समेत तस्कर को दबोचा
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक बार फिर सोने की तस्करी को नाकाम किया है. साथ ही एक तस्कर को भी पकड़ा है. आरोपी के कब्जे से सोने के दो बिस्कुटों को जब्त किया गया है. जिनकी कीमत करीब 14.08 लाख रुपये आंकी गयी है. घटना मुर्शिदाबाद स्थित भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाके की है. बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि गत बुधवार की रात को बीएसएफ की 141वीं बटालियन के जवानों ने सीमा चौकी फर्जीपाड़ा इलाके में एक युवक की संदिग्ध गतिविधि देखी, जो वाहन से नूतनपाड़ा गांव और टोलटोली की ओर जा रहा था. वाहनों ने जांच के लिए उसके वाहन को रुकवाया. तलाशी के दौरान उसके वाहन से सोने के दो बिस्कुट मिले, जिनका वजन करीब 233.27 ग्राम है.
माकपा दफ्तर में की तोड़फोड़, फेंके पार्टी के झंडे
पूर्व बर्दवान के कालना-दो ब्लॉक के कल्याणपुर ग्राम पंचायत के राहतपुर गांव में माकपा के पार्टी दफ्तर में तोड़फोड़ की गयी. साथ ही उक्त ब्लॉक के वैद्यपुर ग्राम पंचायत के गोपालदासपुर गांव में वाम समर्थक दंपती की पिटाई कर दी गयी. पति-पत्नी अस्पताल में भर्ती हैं. माकपा ऑफिस में तोड़फोड़ व दंपती की पिटाई का आरोप तृणमूल समर्थित बदमाशों पर लगा है. पाटिलपाड़ा गांव के माकपा कैडर के घरों को लक्ष्य कर बमबाजी की गयी.
बारासात में 3 बीजेपी प्रत्याशियों के घरों पर हमला
बारासात में 3 बीजेपी प्रत्याशियों के घरों पर हमला किया गया है. बीजेपी प्रत्याशियों के घरों पर ईंटें फेंकी गईं. बीजेपी ने तृणमूल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. सत्ता पक्ष ने हमले से इनकार किया है.
राज्यसभा के लिए भाजपा उम्मीदवार अनंत महाराज ने भरा नामांकन
पश्चिम बंगाल से राज्यसभा के लिए भाजपा उम्मीदवार अनंत महाराज गुरुवार को अपना नामांकन जमा किया. गुरूवार सुबह श्री महाराज राज्य विधानसभा में पहुंचे और अपना नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर उनके साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रामाणिक, भाजपा के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी, भाजपा विधायकों में मनोज टिग्गा व शंकर घोष सहित अन्य नेता मौजूद थे.
फिर भांगड़ में बम विस्फोट
दक्षिण 24 परगना के भांगड़ के चलाता बेड़िया के मरीच ग्राम में चुनाव के बाद बम बनाने के दौरान हुए विस्फोट में 4 आइएसएफ कार्यकर्ता घायल हो गये. बताया जा रहा है कि घायल आइएसएफ कार्यकर्ताओं को पुलिस कोलकाता के अस्पताल में इलाज के लिये लेकर पहुंची है. इस घटना के बाद इलाके में आतंक का माहौल बना हुआ है.
राज्यपाल को मणिपुर का भी दौरा करना चाहिए : मंत्री शोभनदेव
मंत्री शोभनदेव ने राज्यापल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि फैक्ट फाइंडिंग कमेटी में राज्यपाल को भी शामिल किया जाना चाहिए. राज्यपाल को मणिपुर का भी दौरा करना चाहिए. राज्यपाल एक राजनीतिक कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं.
अवैध कॉल सेंटर के मामले में तीन गिरफ्तार
सॉल्टलेक के सेक्टर फाइव में एक अवैध कॉल सेंटर के जरिये असम और ओड़िशा के लोगों को टार्गेट कर फोन कर ठगी करनेवाले गिरोह के 15 लोगों की गिरफ्तारी के एक सप्ताह बाद और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. तीनों असम के रहनेवाले बताये गये हैं. तीनों अवैध कॉल सेंटर चलाने वाले गिरोह के मुख्य सरगना हैं. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार तीनों के नाम जतिन डोले, बिपुल बेगु व गीतांजलि कटाली हैं. ये असम के धानसिरी, धाकुखाना व तिनसुकिया के निवासी हैं. बुधवार को विधाननगर के इलेक्ट्रॉनिक्स कॉम्पलेक्स थाने की पुलिस और डीडी विभाग की टीम ने इन्हें पूर्व मेदिनीपुर से दबोचा है.
हावड़ा के 15 बूथों पर होगा पुनर्मतदान
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के बाद भी हिंसा का दौर जारी है. कई बूथों पर राज्य चुनाव आयोग को पुनर्मतदान करना पड़ा था. फिलहाल पश्चिम बंगाल के हावड़ा के 15 बूथों पर पुनर्मतदान करने का निर्देश दिया गया है. सिंगूर में भी कई बूथों पर पुनर्मतदान कराया जाएगा.
भाजपा प्रार्थी बीडीओ कार्यालय पहुंची अपना प्रमाण पत्र लौटाने
पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के गलसी के बुदबुद ग्राम पंचायत के 129 नंबर निर्वाचन क्षेत्र की विजयी रही भाजपा प्रार्थी विमला सरकार अपना निर्वाचित प्रमाण पत्र वापस करने के लिए बीडीओ कार्यालय में पहुंची .लेकिन बीडीओ कार्यालय बंद होने के कारण प्रमाण पत्र वापस नहीं कर सकी. भाजपा नेत्री का आरोप है की तृणमूल अपने दल में मुझे करने के लिए कल रात से बुदबुद सुकांतपल्ली इलाके में जहां से मैं निर्वाचित हुई हूं वहां के साधारण और भाजपा समर्थकों के घरों पर तोड़फोड़ चला रही है.
फैक्ट फाइंडिंग कमेटी जा रही है डायमंड हार्बर
भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हम सब लोग डायमंड हार्बर जा रहे हैं. डायमंड हार्बर किसका चुनाव क्षेत्र है वह बताने की जरूरत नहीं है.हम उम्मीद करते हैं कि हमें वहां शांति से जाने दिया जाएगा. हम उम्मीद करते हैं कि हमें पीड़ितों से मिलने दिया जाएगा.
हम सब लोग डायमंड हार्बर जा रहे हैं। डायमंड हार्बर किसका चुनाव क्षेत्र है वह बताने की जरूरत नहीं है। हम उम्मीद करते हैं कि हमें वहां शांति से जाने दिया जाएगा। हम उम्मीद करते हैं कि हमें पीड़ितों से मिलने दिया जाएगा: भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 13, 2023
(डायमंड हार्बर से अभिषेक बनर्जी… pic.twitter.com/WCb7udOAhP
बीरभूम में तोड़ा गया 7 हैंडपंप
पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट ब्लॉक के बेलेबाड़ी ग्राम के पश्चिम पाड़ा इलाके में बुधवार की देर रात के अंधेरे में आरोप है कि तृणमूल समर्थकों द्वारा गांव में मौजूद 7 हैंडपंप तोड़ दिया गया. तथा एक सबमर्सिबल का विधुत काट दिया गया. गुरुवार सुबह मामले के प्रकाश में आने के बाद से पानी के लिए समूचे गांव में हाहाकार मच गया है. ग्रामीणों का आरोप है कि उन लोगों ने इस बार गांव से भाजपा को वोट दिया था . इस बात से तृणमूल के स्थानीय कार्यकर्ता व नेता नाराज थे.
पंचायत चुनाव का जवाब लोकसभा चुनाव में देगी जनता : शुभेंदु
पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि भाजपा के जीते हुए तीन से चार हजार उम्मीदवारों को जबरन हराते हुए राज्य चुनाव आयोग की ओर से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों को जीत का प्रमाण पत्र दिया गया है. हकीकत यह है कि इस चुनाव में तृणमूल कांग्रेस बुरी तरह से हारी है. हम इस नाइंसाफी के खिलाफ अदालत में अपनी लड़ाई जारी रखेंगे.
भाजपा की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी राज्यपाल
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा मामले की जांच करने के लिये भाजपा की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी कोलकाता पहुंच गई है. आज सुबह ही फैक्ट फाइंडिंग कमेटी राजभवन में राज्यपाल सीवी आनंद से मिलने पहुंची है.