लाइव अपडेट
दोस्त ने ले ली दोस्त की जान
पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक युवक ने दस रुपये को लेकर हुए झगड़े में अपने दोस्त की कथित तौर पर पत्थर से पीट-पीटकर हत्या कर दी. हालांकि, घटना की सूचना पर पुलिस की एक टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उससे पूछताछ में जुटी हुई है. पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि 20 वर्षीय रामप्रसाद साहा का शव बुधवार को बैकुंठपुर के जंगलों में मिला. जांच के दौरान पता चला है कि साहा मादक पदार्थ की लत का शिकार था और अपनी तलब को शांत करने के लिए नियमित रूप से जंगलों में जाता था. पुलिस के मुताबिक, सोमवार को साहा अपने दो दोस्तों-सुब्रत दास (22) और अजय रॉय (24) के साथ जंगल गया था, जो खुद मादक पदार्थ की लत के शिकार हैं.
मेडिकल कॉलेज : छात्रों ने सीएम से की हस्तक्षेप की मांग
कोलकाता मेडिकल कॉलेज में छात्र संघ का चुनाव कराये जाने की मांग पर पिछले गुरुवार यानी छह दिसंबर से भूख हड़ताल जारी है. कॉलेज के छह छात्र भूख हड़ताल पर हैं. छात्र अब इस मामले में सीएम ममता बनर्जी से हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं. उधर, भूख हड़ताल पर बैठे छह छात्रों के अभिभावक गुरुवार को अस्पताल पहुंच रहे हैं. अभिभावक भी छात्रों के साथ अनशन पर बैठेंगे. वहीं, शनिवार को कॉलेज के छात्रों की ओर से एक सभा बुलायी गयी है, जिसमें बुद्धिजीवी, चिकित्सक भी शामिल होंगे.
कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आगाज आज
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में गुरुवार को 28वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव (केआइएफएफ) का आगाज होगा. उद्घाटन समारोह नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित होगा. उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन व अभिनेता शाहरुख खान के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, जया बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा, रानी मुखर्जी, महेश भट्ट, कुमार शानू, अरिजीत सिंह व मौजूद अन्य विशिष्ट उपस्थित रहेंगे. अध्यक्ष आयोजकों की तरफ से बताया गया है कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यपाल सीवी आनंद बोस मौजूद रहेंगे. उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करेंगी.
शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ याचिका सुनवाई को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज
पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी द्वारा आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में भगदड़ के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने की पश्चिम बंगाल सरकार की याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इंकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार को उचित दिशा-निर्देशों के लिए कलकत्ता हाईकोर्ट जाने की छूट दी है.