West Bengal Breaking News : कलकत्ता हाई कोर्ट की जस्टिस अमृता सिन्हा के पति को सीआईडी ने भेजा समन
West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...
मुख्य बातें
West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…
लाइव अपडेट
चलती हावड़ा-बर्दवान लोकल ट्रेन में जीआरपी कांस्टेबल ने सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर की आत्महत्या
पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान जीआरपी (Burdwan GRP) के एक कांस्टेबल द्वारा गुरुवार की देर रात हावड़ा बर्दवान लोकल ट्रेन के महिला बोगी में ड्यूटी के दौरान स्वंय के सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. शुक्रवार सुबह घटना के बारे में जानकारी देते हुए जीआरपी ने मृतक कांस्टेबल का नाम शुभंकर साधुखान (44) बताया है. यह घटना ट्रेन के पाल सीट रेलवे स्टेशन पहुंचने के दौरान गुरुवार रात 12: 30 बजे के करीब हुई. जीआरपी सूत्रों के मुताबिक, शुभंकर बर्दवान शहर के बड़नीलपुर इलाके में एक किराए के मकान में रहता था. बर्दवान जीआरपी थाने की पुलिस इस आत्महत्या के सही कारण की जांच शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए शुक्रवार सुबह बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया गया
बर्दवान विश्व विद्यालय में राज्यपाल को छात्रों ने दिखाया काला झंडा
पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान में मौजूद बर्दवान विश्व विद्यालय के एक कार्यक्रम में पहुंचे राज्यपाल सी बी आनंद बोस को तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद और स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया संगठन के छात्र-छात्राओं ने राज्यपाल को काला झंडा दिखाकर राज्यपाल को गो बैक का नारा लगाया. केंद्रीय सुरक्षा बल और राज्य पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद इन दोनों ही संगठन के छात्र-छात्राओं ने राज्यपाल के विश्व विद्यालय जाने और कार्यक्रम के शेष होने के बाद वाहन से लौटने के दौरान काला झंडा दिखाते हुए जोरदार रूप से गो बैक का नारा लगाते हुए देखा गया.
WB News : बर्दवान विश्व विद्यालय में राज्यपाल को छात्रों ने दिखाया काला झंडा, लगाये गो बैक के नारे
बस संचालकों के संघ ने पुराने वाहनों को हटाने की समयसीमा दो साल बढ़ाने ककियाा आग्रह
पश्चिम बंगाल में निजी बस संचालकों के दो प्रमुख संघों ने स्टेज कैरिज परमिट वाली 15 साल पुरानी बसों को चरणबद्ध तरीके से हटाने की समयसीमा दो साल और बढ़ाने का राज्य परिवहन विभाग से आग्रह किया है. दो संघों में से एक ‘द ज्वॉइंट काउंसिल ऑफ बस सिंडिकेट’ ने परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को लिखे एक पत्र में यह तर्क देते हुए समयसीमा दो वर्ष और बढ़ाने का आग्रह किया है कि कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन के कारण बस तथा मिनी बसें लगभग तीन वर्ष तक खड़ी रही थीं.
अगले साल से एचएस में होगा नया सिलेबस
पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (डब्ल्यूबीएचएससी) लगभग 10 वर्ष के अंतराल के बाद एक बार फिर उच्च माध्यमिक (Higher secondary) के पाठ्यक्रम में बदलाव करने जा रही है. पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद अगले शैक्षणिक वर्ष से छात्रों को नये पाठ्यक्रम में पढ़ाने की योजना बना रही है. इसे लेकर परिषद की ओर से राज्य सरकार के पास प्रस्ताव भेजा गया है और राज्य की मंजूरी मिलते ही इसे लागू किया जायेगा. यह जानकारी परिषद के अध्यक्ष चिरंजीव भट्टाचार्य ने महानगर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी.
पहले खिंचेगी फाेटो फिर विधानसभा में होगा विजिटरों का प्रवेश
संसद भवन में हुए ''''स्मोक कांड'''' से सबक लेते हुए राज्य विधानसभा (State Assembly) की सुरक्षा व्यवस्था में भी कई बदलाव किये गये हैं. विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आपात बैठक की. बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने कहा कि संसद भवन में जिस प्रकार की घटना हुई है, उससे सबक लेते हुए विधानसभा में भी सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर करने के प्रयास किये जा रहे हैं. साथ ही यहां विजिटर के रहने की समय सीमा में भी बदलाव किया गया है.
बढ़ायी गयी राज्य सचिवालय नबान्न की सुरक्षा
संसद में स्मोक कांड के बाद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय नबान्न भवन की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. उत्तर बंगाल से लौटने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहली बार राज्य सचिवालय पहुंची थीं. अन्य दिनों में वह करीब 11 बजे राज्य सचिवालय जाती हैं, लेकिन आज वह समय से काफी पहले ही अपने कार्यालय पहुंचीं. सूत्रों के मुताबिक, जब वह राज्य सचिवालय पहुंचीं, तो उस वक्त उन्हें सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाला कोई भी अधिकारी नजर नहीं आया. हालांकि, बाद में उन्होंने अपने मुख्य सुरक्षा प्रभारी को मामले को देखने के लिए कहा.
Mamata Banerjee : इस हफ्ते ममता कैबिनेट में फेरबदल की संभावना... जानें मंत्रिमंडल में कौन होगा नया चेहरा
कलकत्ता हाई कोर्ट की जस्टिस अमृता सिन्हा के पति को सीआईडी ने भेजा समन
सीआईडी ने एक मामले में पूछताछ के लिए कलकत्ता हाईकोर्ट की जस्टिस अमृता सिन्हा के पति को समन भेजा है. शनिवार सुबह 11 बजे भवानी भवन में उपस्थित होने को कहा गया है.
पश्चिम बंगाल विधानसभा की बढ़ाई जाएगी सुरक्षा: विधानसभा अध्यक्ष
पश्चिम बंगाल विधानसभा के अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने कहा कि सदन की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाएगी. बनर्जी ने यह निर्णय लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दो लोगों के दर्शक दीर्घा से कूद कर सदन में आने और केन के जरिए धुआं फैलाने की घटना के मद्देनजर लिया है. ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘किसी भी विधानसभा सदस्य, कर्मचारी और पत्रकार को पहचान पत्र के बिना परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। पश्चिमी गेट से केवल आगंतुक आ सकेंगे। उन्हें केवल दो घंटे के लिए विधानसभा परिसर के अंदर रहने की अनुमति होगी.
WB News : ब्रिगेड में 24 दिसंबर को गीता पाठ में आयेंगे पीएम नरेंद्र मोदी,ममता बनर्जी को भी दिया गया है आमंत्रण