West Bengal Breaking News : माकपा के वरिष्ठ नेता सूर्यकांत मिश्रा अस्पताल में भर्ती

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

By Shinki Singh | August 16, 2023 5:39 PM

मुख्य बातें

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…

लाइव अपडेट

काकद्वीप : स्कूल में फंदे से लटकता मिला किशोरी का शव

काकद्वीप के हारू प्वाइंट कोस्टल थाना क्षेत्र के मधुसूदनपुर गांव में एक किशोरी की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी. किशोरी का शव उसके घर पास स्थित स्कूल की दूसरी मंजिल पर फंदे से लटकता मिला. मृतका की शिनाख्त रहीमा खातून के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किशोरी को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके मृत होने की पुष्टि की गयी. मामले की जांच के तहत पुलिस ने स्कूल के शिक्षकों, उसके सहपाठियों व परिजनों से पूछताछ की है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि घटना के वक्त स्कूल में कौन था. छात्रा स्कूल में कैसे दाखिल हुई और घटना कैसे घटी. छात्रा की मां अमीना बीबी का कहना है कि घटना के पहले किशोरी का अपनी बहन के साथ ड्रेस को लेकर झगड़ा हुआ था. दोनों बहनों के लिए उनकी मां ड्रेस लायी थी. दोनों को एक ही ड्रेस पसंद था. इसी बात को लेकर दोनों उलझ गयी थीं. इसके बाद रहीमा अपने स्कूल के लिए घर से निकल गयी थी. बाद में स्कूल से परिजनों को छात्रा की अस्वाभाविक मौत के बार में पता चला.

सुंदरवन में खुलेगा बाघों का सुपर स्पेशलिटी अस्पताल

राज्य सरकार ने अब सुंदरवन में बाघों के इलाज के लिए बड़ा कदम उठाया है. वहां एक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाया जा रहा है. अस्पताल निर्माण का कार्य बायराखाली बाघ पुनर्वास केंद्र में शुरू किया गया है. इस अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर सहित चिकित्सा की हर सुविधाएं उपलब्ध होंगी. वन विभाग के मुताबिक अस्पताल का निर्माण पश्चिम बंगाल चिड़ियाघर प्राधिकरण की देखरेख में हो रहा है. केवल बाघ ही नहीं, बल्कि अस्पताल में सभी प्रकार के जानवरों को चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने की व्यवस्था भी की जा रही है.

वरिष्ठ माकपा नेता सूर्यकांत मिश्रा अस्पताल में भर्ती

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के वरिष्ठ नेता सूर्यकांत मिश्रा को सीने में दर्द की शिकायत के बाद बुधवार को एसएसकेएम में भर्ती कराया गया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि माकपा के पूर्व राज्य सचिव को सीने में दर्द की शिकायत पर एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा, ‘‘अभी डॉक्टर उनकी जांच कर रहे हैं. उनकी हालत स्थिर है.’’ मिश्रा (74) वाममोर्चे की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री समेत कई पदों पर रह चुके हैं. माकपा नेतृत्व ने बताया है कि कुछ दिन अस्पताल में वह डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे. बता दें प्रत्येक बुधवार को माकपा के राज्य सचिव मंडली की बैठक होती है. पोलित ब्यूरो सदस्य के रूप में मिश्रा उक्त बैठक में हिस्सा लेते हैं. बुधवार सुबह बैठक में हिस्सा लेने अलीमुद्दीन स्ट्रीट नहीं गये. वह बेकबागान में अपनी बेटी की घर पर थे. वहीं सीने में दर्द की शिकायत पर अस्पताल पहुंचाया गया. पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य जब अस्पताल में भर्ती थे, उस समय पार्टी की ओर से मिश्रा डॉक्टरों से बात करते थे. मेडिकल बोर्ड की बैठक में भी वह मौजूद रहते थे. पिछले बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री घर लौट गये. आज सूर्यकांत मिश्रा को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

नदिया में कांग्रेस समर्थकों के घर पर हमला, महिलाओं और बच्चों समेत 15 घायल

नदिया जिला के पलाशीपाड़ा में गोलीबारी के बाद ये नकाशीपाड़ा है. 24 घंटे के अंदर जिले में दो जगहों पर दहशत फैल गयी. घटन सोमवार रात को नदिया जिला नकाशीपाड़ा के हरनगर ग्राम पंचायत के गोविंदपुर इलाके में बदमाशों ने कांग्रेस समर्थकों के घरों पर फायरिंग की. गोलीबारी में महिलाओं और बच्चों समेत 15 लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल ले जाया गया. इस घटना से नकाशीपारा में अशांति फैल गई. सोमवार रात को 15 बदमाशों ने कांग्रेस समर्थकों के घर को घेर लिया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सभी के हाथों में आग्नेयास्त्र थे. उन्होंने कुछ घरों को निशाना बनाकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. अचानक गोलियों की आवाज से इलाके में दहशत फैल गई.

तृणमूल का प्रतिनिधिमंडल जेयू के मृत छात्र के परिजनों से मिला

सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु के नेतृत्व बुधवार को जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) के स्नातक प्रथम वर्ष के उस छात्र के परिवार से मुलाकात की, जिसकी पिछले सप्ताह मौत हो गयी थी . पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में महिला एवं बाल विकास मंत्री शशि पांजा और स्वास्थ्य राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य भी शामिल थीं. इन लोगों ने नादिया जिले के बगुला में छात्र के परिजन से मुलाकात की.

जादवपुर परिसर में चाहिए पर्याप्त सीसीटीवी, तृणमूल ने हाईकोर्ट में दायर किया जनहित मामला

जादवपुर घटना को लेकर तृणमूल ने कलकत्ता हाई कोर्ट में जनहित मामला दायर किया. वकील और तृणमूल सांसद कल्याण बंद्योपाध्याय ने बुधवार को तृणमूल छात्र परिषद के राज्य उपाध्यक्ष सुदीप राहर के मामले पर मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवज्ञानम और न्यायमूर्ति हिरण्मय भट्टाचार्य की खंडपीठ का ध्यान आकर्षित किया.मामले की सुनवाई अगले सोमवार को होनी है.

जादवपुर में छात्र की मौत के बाद यूनिवर्सिटी की जांच कमेटी की आज तीसरी बैठक

जादवपुर में छात्र की मौत के बाद यूनिवर्सिटी की जांच कमेटी आज तीसरी बैठक हाे रही है. इस बैठक में सभी 11 सदस्य मौजूद रहेंगे. हॉस्टल सुपर को बुलाया गया है उनसे पूछा जाएगा कि पूर्व छात्र कैसे नियम तोड़कर हॉस्टल में रह रहे थे.

सहायक शिक्षक प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में नहीं ले सकते भाग

उच्च प्राथमिक के सहायक शिक्षक प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में भाग नहीं ले सकते है. न्यायमूर्ति सौमेन सेन की खंडपीठ ने न्यायमूर्ति अभिजीत गंगोपाध्याय के आदेश को खारिज करते हुए फैसला सुनाया. जस्टिस सौमेन सेन की खंडपीठ ने 2022 की शुरुआत में नियुक्ति संबंधी आदेश को खारिज कर दिया.

पंचायत मामले की सुनवाई 17 तक स्थगित

पंचायत चुनाव मामले को कलकत्ता उच्च न्यायालय मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम और न्यायमूर्ति हिरण्मय भट्टाचार्य की पीठ ने 10 मामलों को 17 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया, क्योंकि अधिकांश मामलों में याचिकाओं की कोई प्रति राज्य को नहीं दी गयी थी और कुछ मामलों में राज्य हलफनामा दायर करने में सक्षम नहीं हैं.राज्य ने तर्क दिया कि आइटम 17 से 23 तक याचिकाओं की कोई प्रति राज्य को नहीं दी गयी. कोर्ट की इच्छा है कि जिस मामले की सभी प्रतियां दाखिल हो चुकी हैं और दलीलें पूरी हो चुकी हैं, उस पर सुनवाई शुरू की जाये.

जेयू के पूर्व छात्रों को तीन दिन में हॉस्टल छोड़ने का निर्देश

जादवपुर विश्वविद्यालय की एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक में सोमवार को कई अहम फैसले लिये गये. होस्टल में रह रहे पूर्व छात्रों को तीन दिन के भीतर हॉस्टल छोड़ने का निर्देश दिया गया है. बताया गया है कि हॉस्टल में कई पूर्व छात्र वर्षों से रह रहे हैं. जूनियर छात्रों के साथ इन पर रैगिंग करने का आरोप लगता रहा है. इनकी बात नहीं सुनने पर वे लोग छात्रों के साथ ज्यादती करते हैं. स्वपनदीप की मौत को लेकर पूर्व छात्र सौरभ चौधरी को गिरफ्तार किया गया है. हॉस्टल में रह रहे 20 पूर्व छात्रों की तालिका बनायी गयी है. उन्हें तीन दिन के भीतर हॉस्टल से निकल जाने का निर्देश जारी किया गया है. साथ ही छात्र की मौत को लेकर अब जेयू में सीसीटीवी कैमरा लगाने का फैसला भी लिया गया. हॉस्टल की सुरक्षा के लिए सेना के रिटायर्ड जवानों को नियुक्त करने का भी फैसला लिया गया.

जादवपुर मामले में रजिस्ट्रार और डीन ऑफ स्टूडेंट्स को बुलाया गया लालबाजार

जादवपुर मामले में यूनिवर्सिटी की रजिस्ट्रार स्नेहमंजू बसु और डीन ऑफ स्टूडेंट्स रजत रॉय को लालबाजार बुलाया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक उन्हें बुधवार दोपहर 3 बजे बुलाया गया था. दूसरी ओर राज्यपाल और यूनिवर्सिटी के चांसलर सीवी आनंद आज शाम 5 बजे यूनिवर्सिटी अधिकारियों के साथ आपात बैठक कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version