Loading election data...

West Bengal Breaking News : स्वतंत्रता दिवस पर हुगली में हुई हिंसा की घटना की सुनवाई से कोर्ट का इंकार

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

By Shinki Singh | August 17, 2023 5:26 PM

मुख्य बातें

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…

लाइव अपडेट

स्वतंत्रता दिवस पर हुगली में हुई हिंसा की घटना की सुनवाई से कोर्ट का इंकार

कलकत्ता हाइकोर्ट ने 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान ध्वजारोहण समारोह को लेकर हुगली में हुई हालिया ‘हिंसा’ को उजागर करने वाली एक जनहित याचिका (पीआइएल) पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया. इस मामले का उल्लेख गुरुवार को एक वकील ने मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम और न्यायमूर्ति हिरण्मय भट्टाचार्य की खंडपीठ के समक्ष किया. वकील ने कोर्ट से कहा कि हुगली जिले में स्वतंत्रता दिवस के दिन दो समुदायों के बीच हिंसा की घटना हुई थी और इस घटना को लेकर दायर की गयी जनहित याचिका पर तत्काल सुनवाई की जरूरत है. अधिवक्ता ने कहा कि यह मामला हुगली में एक स्कूल में झंडा फहराने को लेकर हुई हिंसा से संबंधित है. यह बहुत गंभीर मुद्दा है.

नामखाना : अवैध रूप से हैंगर मछलियों का शिकार, दो गिरफ्तार

दक्षिण 24 परगना जिले के नामखाना के फ्रेजरगंज कोस्टल थाना क्षेत्र के बालियाड़ा इलाके में वन विभाग ने पुलिस के साथ अभियान चलाकर अवैध रूप से हैंगर मछलियों का शिकार करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. अभियान गुरुवार को तड़के चलाया गया था. आरोपियों के नाम आकाश दास और रंजीत बाग हैं. आकाश काकद्वीप के हरिपुर इलाके का निवासी है, जबकि उसका साथी रंजीत सागर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर इलाके का रहनेवाला है. अभियान के दौरान छोटी हैंगर मछलियों से भरे 70 क्रेट भी बरामद किये गये. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने अवैध तरीके से सुंदरवन क्षेत्र की नदियों से छोटी हैंगर मछलियों को पकड़ा था. छोटी हैंगर मछलियों के शिकार पर प्रतिबंध है. आरोपियों से पूछताछ कर उनके अन्य साथियों का पता लगाने की कोशिश जारी है.

नरेंद्रपुर : मोबाइल चोरी करनेवाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

दक्षिण 24 परगना के नरेंद्रपुर थाने की पुलिस ने मोबाइल फोन चोरी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम अब्दुल रहमान है. उसके ठिकाने से चोरी व छिनताई के करीब 34 मोबाइल फोन जब्त किये गये हैं. आरोपी को नरेंद्रपुर थाना अंतर्गत ग्रीन पार्क इलाके से गिरफ्तार किया गया, जहां वह एक किराये के मकान में रह रहा था. आरोपी मूल रूप से बारुईपुर थाना क्षेत्र के वृंदाखाली पश्चिमपाड़ा इलाके का निवासी है. जांच में पता चला कि आरोपी चोरी व छिनताई करने वाले गिरोह से जुड़ा हुआ है. चोरी के मोबाइल फोन बांग्लादेश भी तस्करी किये जाने की बात सामने आ रही है. हालांकि, यह जांच का विषय है. पुलिस आरोपी के अन्य साथियों का पता लगाने की कोशिश में भी जुटी है.

राष्ट्रपति मुर्मू ने कोलकाता में नौसेना के युद्धपोत ‘विंध्यगिरि’ का जलावतरण किया

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को हुगली नदी के तट पर ‘गार्डन रीच जीआरएसई केंद्र में भारतीय नौसेना के ‘प्रोजेक्ट 17 अल्फा’ के तहत निर्मित छठे नौसैन्य युद्धपोत ‘विंध्यगिरि’ का जलावतरण किया. इस अवसर पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी उपस्थित रहीं. परियोजना के तहत कुल सात युद्धपोत का निर्माण होना था जिसमें ‘विंध्यगिरि’ छठा युद्धपोत है. पहले पांच युद्धपोत का जलावतरण 2019 और 2022 के बीच हुआ था. यह तीसरा और आखिरी युद्धपोत है जिसे कोलकाता स्थित युद्धपोत निर्माता ने परियोजना के तहत नौसेना के लिए बनाया है.

पारिवारिक विवाद के दौरान भाई के दोस्त ने रॉड से किया प्रहार, बड़े भाई की मौत

बोलपुर थाना इलाके के कालीपुर में दो भाइयों के बीच पारिवारिक विवाद के दौरान एक भाई के दोस्त ने रॉड से प्रहार कर अपने दोस्त के बड़े भाई की हत्या कर दी. इस घटना के बाद उक्त इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने दोस्त और मृतक के छोटे भाई को गिरफ्तार कर बोलपुर अदालत में पेश किया.अदालत ने दोनों ही आरोपियों को 14 दिनों के लिए जेल हिरासत में भेज दिया है. मृत युवक का नाम राजू साहनी (33) है.

जादवपुर छात्र की मौत के मामले में शिक्षा विभाग ने फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन

जादवपुर में छात्र की मौत के मामले में उच्च शिक्षा विभाग ने फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन किया. इसमें कहा गया है कि पूरी घटना में जादवपुर यूनिवर्सिटी के अधिकारियों की लापरवाही साफ है. जादवपुर में छात्र की मौत की जांच के लिए राज्य ने 4 सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन किया. 2 सप्ताह के भीतर 'फैक्ट फाइंडिंग कमेटी' को रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया.

उत्तर 24 परगना में तृणमूल कार्यकर्ता की पीटकर हत्या

उत्तर 24 परगना में कथित तौर पर तृणमूल कार्यकर्ता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. मृतक का नाम गोविंद मंडल है. कथित तौर पर 15 अगस्त की रात स्वरूपनगर के कैजुरी ग्राम पंचायत के भादुरिया में 70 वर्षीय एक तृणमूल कार्यकर्ता पर हमला किया गया था. पिटाई में तृणमूल कार्यकर्ता के परिवार के 2 सदस्य घायल हो गये. आज सुबह कोलकाता के एक निजी अस्पताल में तृणमूल कार्यकर्ता की मौत हो गई. इस घटना में स्वरूपनगर पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.

जादवपुर छात्र की मौत के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन जारी

जादवपुर में छात्र की मौत के विरोध में सड़क पर उतरे छात्र. एसएफआई ने ढाकुरिया से जादवपुर 8बी स्टैंड तक रैली निकाला. वहीं मेडिकल कॉलेज में मेडिकल छात्रों की रैगिंग विरोधी रैली निकाली है . जादवपुर थाने के सामने डीएसओ का विरोध प्रदर्शन जारी है. उनका कहना है पुलिस ने एसआफआई छात्राें को रोकने की कोशिश की जा रही है.

रैगिंग के खिलाफ एसयूसीआइ (सी) ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र

एसयूसीआइ (सी) के राज्य सचिव चंडीदास भट्टाचार्य ने शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु को लिखे अपने पत्र में कहा है कि गत 10 अगस्त को जादवपुर यूनिवर्सिटी में रैगिंग के शिकार हुए छात्र की मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया है. समझ नहीं आता कि जेयू जैसे प्रथम रैंक के विश्वविद्यालय में ऐसी घटना कैसे हो सकती है. साफ लग रहा है कि ऐसी घटनाएं वर्षों से हो रही हैं, जिनसे विश्वविद्यालय के अधिकारियों को अनभिज्ञ नहीं होना चाहिए था. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर यूजीसी ने रैगिंग रोकने के लिए विशिष्ट सिफारिशें की हैं, जिनमें से एंटी रैगिंग कमेटी और एंटी रैगिंग स्क्वाड का गठन, प्रथम वर्ष के छात्रों को अलग-अलग हॉस्टल में रखना, जूनियर और सीनियर छात्रों को तुरंत प्रवेश के बाद रैगिंग के प्रति जागरूक करना और उनके लिए मेले आदि का आयोजन करना शामिल हैं. राज्य सरकार भी इस घटना की जिम्मेदारी से बच नहीं सकती.

अमित शाह के बुलावे पर दिल्ली गए दिलीप घोष

बुधवार की रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का फोन आया. दिलीप घोष गुरुवार सुबह दिल्ली के लिए रवाना हुए. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री गुरुवार शाम को अपने आवास पर दिलीप के साथ बैठक कर सकते हैं.

जेयू की रैगिंग-रोधी समिति ने छात्र की मौत पर यूजीसी को रिपोर्ट सौंपी

जादवपुर विश्वविद्यालय की रैगिंग-रोधी समिति ने एक स्नातक छात्र की मौत की जांच के प्रारंभिक निष्कर्षों पर एक रिपोर्ट विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) को सौंप दी है. विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. समिति के सदस्यों ने छात्र की मौत पर रिपोर्ट तैयार करने से पहले छात्रावास व विश्वविद्यालय के अधिकारियों और छात्रों से बातचीत की. पीड़ित छात्र की 10 अगस्त को मुख्य छात्रावास की बालकनी से गिरने के बाद मौत हो गयी थी. इस घटना के मद्देनजर विश्वविद्यालय द्वारा गठित एक अन्य आंतरिक जांच समिति ने भी विभिन्न लोगों के बयान दर्ज किये हैं. रजिस्ट्रार और समिति की सदस्य स्नेहमंजू बसु ने संवाददाताओं से कहा : छात्र की मौत बेहद दुखद है. पुलिस की जांच चल रही है और हम चाहते हैं कि दोषियों को सजा मिले. उन्होंने कहा कि हमारी नीति रैगिंग को कतई बर्दाश्त नहीं करने की रही है और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि विश्वविद्यालय इस समस्या से मुक्त रहे. हम सभी हितधारकों को विश्वास में लेकर सुरक्षा और निगरानी के मामलों पर विचार कर रहे हैं. जादवपुर यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन ने एक आपात बैठक की और निकाय ने छात्रावास अधीक्षक के अलावा वार्डन का एक पद गठित करने की मांग की और परिसर में लोगों के प्रवेश की निगरानी जैसे कदमों की सिफारिश की. निकाय के महासचिव पार्थ प्रतीम रॉय ने कहा : प्रशासन परिसर और छात्रावासों में विभिन्न गतिविधियों पर काबू पाने में नाकाम रहा है. हम मांग करते हैं कि गेट जैसे अहम स्थानों पर सीसीटीवी लगाये जायें.

चितपुर : तीन मंजिली इमारत का खतरनाक हिस्सा ढहा

उत्तर कोलकाता के चितपुर थाना क्षेत्र में स्थित तीन मंजिली इमारत का खतरनाक हिस्सा ढहने से वहां कुछ समय के लिए अफरातफरी मच गयी. घटना बंग्य सेन लेन की है. खबर पाकर चितपुर थाने की पुलिस के अलावा निगम की टीम वहां पहुंची और स्थिति को काफी कोशिश के बाद सामान्य किया. बाकी जर्जर हिस्से को तोड़ा जायेगा, जिससे आगे इस तरह की घटना न हो. इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

जादवपुर छात्र की मौत की जांच के लिए यूनिवर्सिटी की जांच कमेटी की बैठक आज

जादवपुर छात्र की मौत की जांच के लिए यूनिवर्सिटी की जांच कमेटी की बैठक आज. इस बीच लालबाजार फिर से डीन ऑफ स्टूडेंट्स को बुलाने जा रहा है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक कई सवालों के जवाब नहीं मिले हैं. पुलिस ने जादवपुर यूनिवर्सिटी के डीन ऑफ स्टूडेंट्स से भी कई दस्तावेज मांगे हैं.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंची कोलकाता

देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार को कुछ घंटों के दौरे पर महानगर आ रही हैं और इस दौरान वह यहां दो कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी. राष्ट्रपति सचिवालय के सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज कोलकाता आ गई है. एयरपोर्ट से सीधे राजभवन पहुंचेंगी. राजभवन में वह एक गैर सरकारी संगठन की पहल पर कोलकाता में होने वाले नशा विरोधी अभियान की शुरुआत करेंगी. बताया गया है कि राष्ट्रपति दोपहर का भोजन राजभवन में करेंगी और दोपहर के भोजन के बाद राष्ट्रपति राजभवन से सीधे गार्डनरीच शिपबिल्डर्स इंजीनियरिंग लिमिटेड जायेंगी और वहां भारतीय नौसेना के अत्याधुनिक युद्धपोत ''विंध्यगिरि'' का जलावतरण करेंगी. कार्यक्रम के बाद वह दोपहर में दिल्ली लौट जायेंगी. ज्ञात हो कि राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद देश के संवैधानिक प्रमुख मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निमंत्रण पर नागरिक अभिनंदन के लिए कोलकाता आयी थीं. हालांकि गुरुवार को राष्ट्रपति की मुख्यमंत्री से मुलाकात की संभावना नहीं है.

Next Article

Exit mobile version