West Bengal Breaking News Live : कोलकाता पुस्तक मेला का आगाज आज से, ममता बनर्जी करेंगी उद्घाटन

West Bengal Breaking News Live Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

By Shinki Singh | January 18, 2024 2:22 PM
an image

मुख्य बातें

West Bengal Breaking News Live Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…

लाइव अपडेट

कोलकाता से अयोध्या के लिए सीधी विमान सेवा शुरू

रामलला के दर्शन के लिए पश्चिम बंगाल (West Bengal) के श्रद्धालुओं में भी गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. कोलकाता से अयोध्या के लिए शुरू हुई पहली सीधी फ़्लाइट से कई श्रद्धालु प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पहले ही अयोध्या दर्शन के लिये जा पहुंचे. अपने आराध्य देव श्रीराम के दर्शन के लिए यात्रियों में यह उत्साह दमदम एयरपोर्ट पर विशेष रूप से दिखा. पहली फ्लाइट से श्रीरामलला के दर्शन के लिए एयरपोर्ट पहुंचे देवसर माता भक्त मंडल के सदस्य राम नाम लिखे दुपट्टे के साथ व्हाइट ड्रेस और टोपी में अलग ही दिख रहे थे. जैसे ही उड़ान का वक्त हुआ सभी राम नाम के जयकारे लगाने से अपने आप को नहीं रोक पाये.

कलकत्ता हाईकोर्ट ने राम मंदिर उद्घाटन के दिन ममता बनर्जी को सद्भावना रैली निकालने की सशर्त दी इजाजत

कलकत्ता हाई कोर्ट ने तृणमूल के सद्भावना रैली को सशर्त इजाजत दे दी है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के दिन बंगाल में सद्भावना रैली का आह्वान किया है. कहा गया है कि कोलकाता के अलावा सभी जिलों के ब्लॉकों में रैली निकाला जायेगा. विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी ने जुलूस पर आपत्ति जताते हुए कलकत्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया. कलकत्ता हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की पीठ ने उस यात्रा की इजाजत दे दी है. हालांकि, जुलूस से पहले कुछ बातों का ध्यान रखने की बात कही गई है.

रामपुरहाट एक ब्लॉक के तृणमूल कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष बने अभिषेक बनर्जी के मामा

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट एक ब्लॉक के तृणमूल कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष के रूप में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) के भाई और सांसद तथा तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी के मामा निहार मुखोपाध्याय को बनाया गया हैं. लोकसभा चुनाव से पहले हुए फेरबदल के बाद निहार मुखोपाध्याय को बीरभूम के रामपुरहाट एक ब्लॉक के अध्यक्ष का प्रभार मिला है. जिसे लेकर तृणमूल कांग्रेस के पार्टी नेताओं के साथ ही अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं, कार्यकर्ताओं के बीच शोरगुल शुरू हो गया है. इससे पहले इस पद पर सैयद सिराज जिम्मी कार्यरत थे .रामपुरहाट एक ब्लॉक के बड़साल ग्राम पंचायत के तहत ही बोगतुई गांव में गत वर्ष 21 मार्च को बम और गोली मारकर तृणमूल के नेता तथा उप प्रधान भादु शेख की हत्या के कारण बच्चों समेत 10 निर्दोष ग्रामीणों को जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई थी.

रामपुरहाट एक ब्लॉक के तृणमूल कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष बने अभिषेक बनर्जी के मामा, राजनीतिक दलों में घमासान जारी

कोलकाता पुस्तक मेला का आगाज आज से

कोलकाता का बहुप्रतीक्षित पुस्तक मेला का 47वां संस्करण गुरूवार से शुरू होने जा रहा है. गुरूवार को साल्टलेक स्थित बोईमेला प्रांगण में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इसका उद्घाटन करेंगी. बताया गया है कि इस बार के पुस्तक मेले में 20 से ज्यादा देशों की भागीदारी होगी. देश-विदेश से बड़ी संख्या में प्रकाशक आयेंगे. जानकारी के अनुसार, पुस्तक मेले में ब्रिटेन, अमेरिका, बांग्लादेश, जर्मनी, फ्रांस, इटली, रूस, स्पेन, पेरू, कोलंबिया, अर्जेंटीना, मैक्सिको, क्यूबा, डोमिनिकन गणराज्य, ग्वाटेमाला, कोस्टारिका और थाईलैंड के प्रकाशक भी आयेंगे. बांग्लादेश पैवेलियन को खास अंदाज में सजाया जायेगा. बांग्लादेश के लगभग 50 प्रकाशन संस्थान आयेंगे. बताया गया है कि पुस्तक मेले में 21 जनवरी को अलग से बाल दिवस कार्यक्रम, 24 जनवरी को वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया जायेगा. बताया गया है कि यह मेला 31 जनवरी तक चलेगा.

स्कूलों में भर्ती में कथित अनियमितताओं के मामले में ईडी की छापेमारी

 प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल के स्कूलों में भर्ती में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में कोलकाता और उसके आसपास सात स्थानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की. उन्होंने कहा कि घोटाले में कथित तौर पर ‘‘बिचौलिए के रूप में काम करने वाले’’ लोगों के आवासों और कार्यालयों पर छापे मारे जा रहे हैं.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा, राशन वितरण योजना के तहत केंद्र पर बंगाल का 7000 करोड़ बकाया

Exit mobile version