West Bengal Breaking News : गृह मंत्रालय के दफ्तर ने सीवी आनंद बोस को भेजा चेतावनी पत्र

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

By Shinki Singh | October 18, 2023 5:50 PM

मुख्य बातें

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…

लाइव अपडेट

गृह मंत्रालय के दफ्तर ने सीवी आनंद बोस को भेजा चेतावनी पत्र

देश के गृह मंत्री अमित शाह के दफ्तर ने बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस को बुधवार को एक चेतावनी पत्र भेजा है. गौरतलब है कि मोदी सरकार ने राज्यपालों के प्रवास पर रोक लगाने के लिए 2015 में कानून में संशोधन किया. इस संशोधन के बाद, राज्यपाल एक वर्ष में कुल 73 दिन अपने राज्य के बाहर बिता सकते हैं. साल ख़त्म होने में अभी ढाई महीने बाकी हैं. इनमें पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस विदेश में रहने की अधिकतम सीमा तक पहुंच गये हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राजभवन को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी. नियमों के मुताबिक एक राज्यपाल साल में 73 दिन तक राज्य से बाहर रह सकते हैं.

अमित शाह के बाद अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी करेंगे महानगर का दौरा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाद अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को महासप्तमी के अवसर पर महानगर आयेंगे. प्रदेश भाजपा के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जेपी नड्डा शनिवार सुबह कोलकाता पहुंचेंगे. श्री नड्डा यहां कुछ सामुदायिक पूजा पंडालों का दौरा करेंगे और आयोजकों के साथ-साथ वहां आने वाले लोगों से बातचीत करेंगे. प्रदेश भाजपा के एक नेता ने बताया कि अब तक तय कार्यक्रम के अनुसार श्री नड्डा उस दिन तीन सामुदायिक पूजा समितियों के पंडालों का दौरा करेंगे.

मानसिक रूप से परेशान एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

पूर्व बर्दवान जिले के मंतेश्वर थाना इलाके के अस्पताल पाड़ा इलाके में मानसिक रूप से परेशान एक व्यक्ति द्वारा फांसी लगाकर घर में ही आत्महत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके वारदात पर पहुंच कर शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम हेतु बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया है .पुलिस ने मृतक व्यक्ति का नाम असित गोराई (46) बताया गया है.

उच्च प्राथमिक स्कूलों में 14 हजार रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए काउंसेलिंग की अनुमति

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) को उच्च प्राथमिक स्कूलों में 14,000 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए काउंसेलिंग शुरू करने की अनुमति दे दी है. मंगलवार को हाइकोर्ट के न्यायाधीश सौमेन सेन की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने यह आदेश दिया. हालांकि जजों ने कहा कि कोर्ट के आदेश के बिना किसी की नियुक्ति नहीं की जा सकती. माना जा रहा है कि कोर्ट के इस आदेश से भर्ती से जुड़ीं जटिलताएं कुछ हद तक कम हो गयी हैं.

बंगाल की संस्कृति नहीं जानने वाले यहां परिवर्तन का खोखला दावा करते हैं : ममता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इशारों ही इशारों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे और यहां पूजा मंडप के उद्घाटन करने पर तंज कसा. मोहम्मद अली पार्क के पूजा मंडप का उद्घाटन करते हुए सीएम ने कहा कि कुछ लोग बंगाल की संस्कृति के बारे में कुछ नहीं जानते हैं और यहां परिवर्तन का खोखला दावा करते हैं. बंगाल की बातें कहने से पहले यहां के इतिहास व संस्कृति को जानना जरूरी है. खोखली बातों से बंगाल के लोगों को गुमराह नहीं किया जा सकता है.

पूजा में बढ़ी भीड़, मेट्रो रैक किये गये दुरुस्त

कोलकाता मेट्रो के बढ़ते प्रसार और नये रूटों यानी ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर पर परिचालन शुरू होने से लाखों यात्रियों को सुविधा हुई. यात्री आरामदायक और कम समय में अपने गंतव्य तक पहुंच रहे हैं. यही कारण है कि लोग ट्रैफिक से बचने के लिए ज्यादा मेट्रो से यात्रा करना पसंद कर रहे हैं. पूजा के दौरान यह और अधिक लोगों को आकर्षित कर रहा है. ऐसी स्थिति में मेट्रो के कर्मचारी लगातार रैकों, पटरियों और सुरंगों के रखरखाव का ध्यान रख रहे हैं. फिलहाल, 16 मेधा रैक, 13 आइसीएफ रैक और एक डालियान रैक उत्तर-दक्षिण मेट्रो में परिचालित है और उनका रखरखाव नोआपाड़ा स्थित मेट्रो कारशेड में किया जा रहा है.

दुर्गापूजा में रहें सावधान, अबतक 12 महिला पॉकेटमार गिरफ्तार

दुर्गापूजा के दौरान महानगर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में महिला पॉकेटमारों का उपद्रव बढ़ता जा रहा है. ऐसे में कोलकाता पुलिस की तरफ से भी सख्त निगरानी रखी जा रही है. महानगर के विभिन्न इलाकों से अब तक कोलकाता पुलिस के वाॅच सेक्शन की टीम ने 12 महिला पॉकेटमारों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से मोबाइल फोन, महिला पर्स व गहने जब्त किये गये हैं. पुलिस का कहना है कि महानगर के विभिन्न इलाकों में पुलिस की तरफ से विशेष निगरानी रखी जा रही है. किसी भी महिला या अन्य व्यक्ति पर संदेह होने पर उसे पकड़ कर पूछताछ की जा रही है. विभिन्न इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों की मदद लेकर भी आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले शरारती तत्वों को गिरफ्तार किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री को बस्ती शब्द पर आपत्ति, कहा- सुनने में अच्छा नहीं लगता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बस्ती नाम पर आपत्ति है. वह कलकत्ता में बस्ती शब्द नहीं रखना चाहती हैं. कई पूजा पंडालों का वर्चुअल उद्घाटन के दौरान सीएम ममता बनर्जी ने ये बातें कहीं. इस मौके पर शहरी विकास मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम भी मौजूद थे. उद्घाटन के दौरान फिरहाद ने सीएम से कहा कि चेतला में कोलकाता की सबसे बड़ी बस्ती है. इस बस्ती में रहनेवाले लोग हर चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को अपना वोट देते हैं. इस बस्ती में रहने वाले सीएम से उम्मीद लगाये हुए हैं. फिरहाद हकीम उस वक्त कुछ और कहने वाले थे. लेकिन, ममता बनर्जी ने मेयर का भाषण बीच में ही रोकते हुए पूछा कि उस क्षेत्र के सभी लोगों को जमीन का पट्टा मिला है या नहीं? मेयर ने कहा कि सभी को पट्टा मिल चुका है. इसके बाद सीएम ने मेयर से कहा कि बस्ती शब्द सुनने में ठीक नहीं लगता है. ऐसे में फिरहाद हकीम ने सीएम से इस बस्ती के लिए एक नाम तय करने का अनुरोध किया.

Next Article

Exit mobile version