West Bengal Breaking News : मंत्री फिरहाद हकीम के दामाद यासर हैदर ने थामा कांग्रेस का दामन
West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...
मुख्य बातें
West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…
लाइव अपडेट
मंत्री फिरहाद हकीम के दामाद यासर हैदर ने थामा कांग्रेस का दामन
पूर्व टीएमसी युवा नेता और टीएमसी नेता व राज्य के मंत्री फिरहाद हकीम के दामाद यासर हैदर कोलकाता में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए. अधीर के बगल में बैठे यासर ने कहा, मैं पहले जिस पार्टी में था, उसमें मुझे काम करने का मौका नहीं मिल रहा था. मैं लंबे समय से कांग्रेस में शामिल होना चाहता था.
#WATCH पूर्व टीएमसी युवा नेता और टीएमसी नेता व राज्य के मंत्री फिरहाद हकीम के दामाद यासर हैदर कोलकाता में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए। pic.twitter.com/i1JOl17sna
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 19, 2023
बांग्लादेशी नाबालिग से गैंग रेप का आरोप, सीमांत से दलाल समेत चार गिरफ्तार
काम के लिए दलाल के माध्यम से बांग्लादेश से राज्य में आयी तीन नाबालिगों में से एक के साथ गैंग रेप करने के आरोप में दलाल समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. घटना उत्तर 24 परगना जिले के बागदा थानांतर्गत हेलेंचा के मनटोपला ग्राम इलाके की है. पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
कोलकाता नगर निगम ने भाजपा नेता का घर तोड़ा, मचा हंगामा
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में श्यामपुकुर विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले भाजपा नेता सुनील सिंह के घर पर कोलकाता नगर निगम ने बुलडोजर चला दिया है. जिसके बाद से कोलकाता नगर निगम में हंगामा शुरु हाे गया. भाजपा पार्षदों का कहना है कि आखिरकार कोलकाता नगर निगम ने बिना नोटिस भेजे कैसे बुलडोजर चलवा सकता है. इस हंगामे के दौरान निगम मुख्याल्य में भाजपा पार्षदों की तृणमूल पार्षदों के साथ मार-पीट हो गयी. काफी हंगामा शुरु हो गया.
जादवपुर रजिस्ट्रार ने कहा, 31 फाइलों में 12 सवालों के जवाब भेजे यूजीसी को
जादवपुर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार स्नेहा मंजू बसु ने कहा कि 31 फाइलों में 12 सवालों के जवाब विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) को भेज दिए गए हैं. रजिस्ट्रार ने बताया कि पहले 'प्रारंभिक रिपोर्ट' यूजीसी को भेजी गई थी.
अमित शाह से मिलने के बाद दिलीप घोष खामोश
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में हुई मुलाकात के बाद से दिलीप घोष खामोश हैं. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष को दिल्ली बुलाया गया था. गुरुवार शाम को दिल्ली के गुजरात भवन में अमित शाह से उनकी मुलाकात हुई. भाजपा सदस्य, जो मूल रूप से गृह मंत्रालय की संसदीय स्थायी समिति में थे, उनको गुजरात भवन में रात्रि भोज के लिए आमंत्रित किया गया था. भाजपा सूत्रों के मुताबिक, डिनर के दौरान श्री शाह ने दिलीप घोष से काफी देर तक बात की. किस मुद्दे पर कितनी देर क्या बात हुई, इस बाबत दिलीप घोष मुंह खोलने को तैयार नहीं हैं.
हिडको पर दुर्गापूजा की अनुमति नहीं देने का आरोप, हाइकोर्ट में याचिका दायर
दुर्गा पूजा की अनुमति नहीं देने को लेकर अब हिडको के खिलाफ कलकत्ता उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गयी है, जिस पर सुनवाई के दौरान हिडको को न्यायाधीश के सवालों का सामना करना पड़ा. शुक्रवार को जस्टिस सब्यसाची भट्टाचार्य की अदालत में पूजा के याचिकाकर्ताओं ने आरोप लगाया कि न्यूटाउन मेला परिसर में केएमडीए प्रमुख की पत्नी की ओर से दुर्गापूजा का आयोजन किया जाता है. इसलिए उनकी पूजा में लोगों की भीड़ कम ना हो, इसलिए नयी पूजा कमेटियों को अनुमति नहीं दी जा रही.
जादवपुर मामले में सीबीआई,एनआईए,एनसीबी को शामिल करने के लिए हाईकोर्ट में मामला
जादवपुर मामले में सीबीआई, एनआईए, एनसीबी को शामिल करने का अनुरोध किया गया है . विश्वविद्यालय के पूर्व निदेशक द्वारा उच्च न्यायालय में एक जनहित मामला दायर किया गया था. जादवपुर घटना को लेकर अब तक 3 जनहित मामले दायर किये गये हैं.
बंगाल को आइटी हब के रूप में विकसित कर रही है राज्य सरकार : मंत्री बाबुल सुप्रियो
एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एसोचैम) ने शुक्रवार को व्यवसायों, विनिर्माण या सेवाओं के सभी क्षेत्रों पर प्रौद्योगिकी के बढ़ते प्रभाव को ध्यान में रखते हुए टेकमीट के आठवें संस्करण की मेजबानी की. इस मौके पर राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार राज्य को इस देश का अगला आइटी केंद्र बनाने के लिए बहुत मेहनत कर रही है. यदि कंपनियां एक नये कार्यस्थल या बाजार का चयन करना चाहती हैं जहां सरकार द्वारा बहुत सारी सुविधाएं और प्रोत्साहन दिये जा रहे हैं, तो उनकी पहली पसंद पश्चिम बंगाल होगी.
निगम के स्कूलों में शौचालय बनाने के नाम पर 38 लाख रुपये की हेराफेरी
कोलकाता नगर निगम द्वारा संचालित प्राथमिक स्कूलों में शौचालय बनाने के नाम पर 38 लाख रुपये की हेराफेरी हुई है. बंद पड़े स्कूलों में शौचालय बनाने के नाम पर भी ठेकेदारों को निगम द्वारा भुगतान किया गया है. अब इस मामले में विजिलेंस विभाग ने निगम से रिपोर्ट मांगी हैं. निगम सूत्रों के मुताबिक, 2017-2020 के बीच 63 विद्यालयों में शौचालयों के नवीनीकरण के नाम यह फर्जीवाड़ा हुआ है. प्रत्येक शौचालय के निर्माण पर लगभग 60,000 रुपये का खर्च दिखाया गया है. नियम के अनुसार, शौचालयों के नवीकरण के लिए विद्यालय विकास समिति के बैंक खाते में निर्माण खर्च की राशि जमा की जानी चाहिए थी. लेकिन आरोप है कि नियमों की अनदेखी कर प्रत्येक शौचालय में मरम्मत के लिए ठेकेदारों को सीधे करीब 60 हजार रुपये का भुगतान कर दिया गया था. यहां तक कि उन्हें लाभ पहुंचाने के लिए एक ही ठेकेदार के नाम से 13, तो किसी के नाम पर नौ और किसी के नाम पर चार शौचालय के नवीकरण के लिए खर्च का भुगतान किया गया था.
बीएसएफ ने 3.15 लाख की दवाएं जब्त कीं
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने उत्तर 24 परगना स्थित भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाके से करीब 3.15 लाख रुपये मूल्य की दवाएं जब्त की हैं. तस्करों का दल इन दवाओं को बांग्लादेश में तस्करी की फिराक में था. बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि तड़के करीब 4.15 बजे सीमा चौकी रनघाट इलाके में बीएसएफ की 68वीं बटालियन के जवानों ने तीन लोगों की संदिग्ध गतिविधि देखी. वे अवैध तरीके से अतरराष्ट्रीय सीमा पार कर बांग्लादेश की ओर जाने की कोशिश में थे. बीएसएफ के जवानों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे झाड़ियों का फायदा उठाकर भाग निकले. इलाके की तलाशी लेने पर एक बैग बरामद किया गया, जिसमें टेपेंटाडोल टैबलेट के 1,260 पत्ते रखे थे. जब्त दवाओं को बागदा थाने के हवाले कर दिया गया है.
जेयू मामले में छात्रों की ओर से फोन जाने के बाद भी डीन ऑफ स्टूडेंट्स हॉस्टल क्यों नहीं गए ?
जादवपुर घटना में घटना वाले दिन रात 10:05 बजे एक छात्र ने डीन रजत रॉय को फोन किया. उसने कहा कि हॉस्टल में कुछ गड़बड़ है. फिर उनके पास फोन गया कि छात्र गिर गया है. सवाल यह उठता है कि छात्रों की ओर से लगातार फोन आने पर भी डीन ऑफ स्टूडेंट्स हॉस्टल क्यों नहीं गए ?
राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र में राज्यपाल के हस्तक्षेप के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव लायेगी तृणमूल
राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस के खिलाफ प्रस्ताव लाने की तैयारी में है. आगामी 22 अगस्त को विधानसभा का विस्तारित माॅनसून सत्र शुरू होने जा रहा है. कुछ दिनों तक स्थगित रहने के बाद सदन की कार्रवाई जब दोबारा शुरू होगी, तो राज्य सरकार की ओर से राज्यपाल के खिलाफ प्रस्ताव लाया जायेगा. तृणमूल कांग्रेस के एक सूत्र ने बताया है कि राज्यपाल ने राजभवन में पश्चिम बंगाल दिवस मनाया, जो आज तक बंगाल में कभी आयोजित नहीं हुआ था. इसी को आधार बनाकर उनके खिलाफ प्रस्ताव लाने की तैयारी की जा रही है.
नवंबर से शुरू होगा विद्यासागर सेतु का मरम्मत कार्य, एक साल के लिए ट्रैफिक व्यवस्था की जायेगी नियंत्रित
कोलकाता को हावड़ा जिले से जोड़ने वाली द्वितीय हुगली सेतु अर्थात् विद्यासागर सेतु का नवंबर महीने से मरम्मत कार्य शुरू होने की संभावना है. राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दुर्गापूजा के बाद नवंबर महीने में राज्य सरकार इस पुल पर आठ महीने से एक साल तक के लिए ट्रैफिक कंट्रोल करने जा रही है. जानकारी के अनुसार, देश के सबसे बड़े केबल स्टे ब्रिज का नवीनीकरण कार्य पूजा के बाद शुरू किया जायेगा. बताया गया कि विद्यासागर सेतु की हालत इतनी खराब हो गयी है कि अगर जल्द मरम्मत नहीं करायी गयी तो यह और भी खतरनाक हो जायेगा. विशेषज्ञों ने सेतु को पूरी तरह से बंद रख कर मरम्मत कार्य करने का प्रस्ताव दिया है, लेकिन ये संभव नहीं है. इसलिए, राज्य सरकार इस ब्रिज पर यातायात व्यवस्था पर प्रतिबंध लगाने की राह पर चलने जा रही है.