11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal Breaking News : बीएसएफ ने 43 लाख के सोने के बिस्कुटों समेत अधेड़ को पकड़ा

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

महुआ मोइत्रा पर ममता बनर्जी का विश्वास बरकरार

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने एक बार फिर महुआ मोइत्रा पर अपना विश्वास बरकरार रखा है. उन्होंने नदिया में प्रशासनिक सभा करते हुए कहा कि, भाजपा महुआ मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित कर सकती है लेकिन जनता के दिल से नहीं. जनता के वोट से महुआ फिर कृष्णानगर में जीतेगी. 8 दिसंबर को जिस दिन महुआ मोइत्रा का सांसद पद खारिज किया गया था उस दिन मुख्यमंत्री ने भी कार्शियांग से बीजेपी की आलोचना की थी. उन्होंने कहा था कि, तृणमूल महुआ के साथ है. इस घटना से एक बार फिर बीजेपी की बदले की राजनीति साबित हुई है. महुआ को अपना बचाव करने का मौका नहीं दिया गया. मैं इसका पुरजोर विरोध करती हूं. महुआ मोइत्रा को कृष्णानगर में तृणमूल उम्मीदवार का टिकट मिलेगा. गुरुवार को एक बार फिर ममता बनर्जी ने इस बात पर मुहर लगा दी है.

बीएसएफ ने 43 लाख के सोने के बिस्कुटों समेत अधेड़ को पकड़ा

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), दक्षिण बंगाल सीमांत के जवानों ने उत्तर 24 परगना स्थित भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाके में तस्करी की घटना को विफल करते हुए एक अधेड़ को सोने के पांच बिस्कुटों समेत पकड़ा. घटना गुरुवार की है. जब्त सोने के बिस्कुटों का वजन करीब 667 ग्राम है, जिनकी कीमत लगभग 43 लाख रुपये आंकी गयी है. आरोपी का नाम निमाई घोष (45) है, जो हकीमपुर गांव का निवासी है. बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि इस दिन बीएसएफ की 112वीं बटालियन के जवानों ने सीमा चौकी तराली-1 इलाके में एक व्यक्ति को साइकिल से हकीमपुर चेक प्वाइंट से स्वरूपदाह गांव की ओर जाते देखा. बीएसएफ के जवानों ने उसे जांच के लिए रोका. उसकी तलाशी लेने पर पैंट से सोने के पांच बिस्कुट मिले.

राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में पहुंची

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की अगुवाई वाली ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में पहुंच गई. इस्लामपुर से बिहार में प्रवेश करने के साथ ही गत सोमवार को पश्चिम बंगाल में यात्रा का पहला चरण पूरा हो गया था. राज्य के उत्तरी हिस्से में मालदा जिले के रतुआ, बर्द्धमान जिले के देवीपुर के रास्ते यात्रा ने बुधवार को पश्चिम बंगाल में फिर से प्रवेश किया. राहुल गांधी की यात्रा अब तक पश्चिम बंगाल के छह जिलों में 523 किमी की दूरी तय करते हुए दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और उत्तर दिनाजपुर को कवर कर चुकी है, जबकि दूसरे चरण में यह मालदा और मुर्शिदाबाद से गुजरेगी.

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर बोली ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने नदिया के शांतिपुर में प्रशासनिक सभा के दौरान झारखंड में अपने समकक्ष हेमंत सोरेन को कथित भूमि घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव जीतने के लिए विपक्षी नेताओं को जेल में डाल रही है. हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कराने के पीछे भाजपा की बड़ी साजिश है. गौरतलब है कि कल हेमंत सोरेन से कई घंटों की पूछताछ के बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. भाजपा का ईडी और सीबीआई का खेल सिर्फ लोकसभा चुनाव तक ही चलेगा. भाजपा की सरकार के जाने का वक्त आ गया है. भाजपा चाहे कुछ भी करें दिल्ली में इस बार सरकार हम ही बनाएंगे. 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा का सफाया कर देगी .

पश्चिम बंगाल :हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर बोली ममता बनर्जी,भाजपा चुनाव जीतने के लिए सभी को डाल रही है जेल में

प्राथमिक शिक्षा बोर्ड देगा 9533 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति ( Primary Teacher Appointment) को लेकर बड़ी घोषणा की गयी. प्राथमिक शिक्षा बोर्ड, पश्चिम बंगाल की ओर से जारी एक अधिसूचना में बताया गया है कि बोर्ड द्वारा प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति पैनल-2022 की मेरिट सूची बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है. इसमें प्राइमरी व जूनियर स्कूलों में असिस्टेंट टीचर के लिए सात दिनों के अंदर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जायेगी. इस बार नौकरी पाने वालों के नाम के साथ भर्ती प्रक्रिया के सभी चरणों की परीक्षा के नंबर भी प्रकाशित किये जायेंगे.

पश्चिम बंगाल : प्राथमिक शिक्षा बोर्ड देगा 9533 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र

बंगाल में 48 आइपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला

पश्चिम बंगाल में राज्य सरकार (State government) की ओर से बुधवार को 48 आइपीएस व एक डब्ल्यूबीपीएस अधिकारी का तबादला किया गया. इन आइपीएस अधिकारियों में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सुरक्षा का कार्यभार संभालने वाले अतिरिक्त सुरक्षा निदेशक के पद पर नियुक्त आइपीएस अधिकारी से लेकर राज्य के एडीजी कानून व्यवस्था के पद पर भी बदलाव किया गया है. ऐसे में नये एडीजी लॉ एंड ऑर्डर मनोज वर्मा बनाये गये हैं. गौरतलब है कि मनोज वर्मा अब तक राज्य के अतिरिक्त सुरक्षा निदेशक थे. उन्हें एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के पद पर भेजा गया है. वहीं, लंबे समय तक एडीजी कानून-व्यवस्था के पद पर रहे जावेद शमीम को राज्य के अतिरिक्त सुरक्षा निदेशक के पद पर लाया गया है.

West Bengal : बंगाल में 48 आइपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला, मनोज वर्मा बने राज्य के नये एडीजी कानून व्यवस्था

कल से बदले हुए समय के अनुसार शुरु हाेगा इम्तिहान, 9.23 लाख अम्यर्थी देंगें माध्यमिक परीक्षा

पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (डब्ल्यूबीबीएसइ) ने राज्य में माध्यमिक परीक्षा (Madhyamik Exam ) की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. छात्रों के लिए हर जिले में नियंत्रण कक्ष खोले गये हैं. परीक्षा दो फरवरी से शुरू हो रही है और 12 फरवरी तक चलेगी. परीक्षा में इस बार लगभग नौ लाख तेईस हजार छात्रों ने पंजीकरण करवाया है. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी है. बोर्ड के अध्यक्ष रामानुज गांगुली ने बताया कि प्रश्नपत्र लीक होने की कोई घटना न हो, इसके लिए विशेष इंतजाम किये गये हैं. परीक्षा के समय में बदलाव के साथ दो घंटे पहले ही पुलिस कस्टडी से स्कूल हेड्स को प्रश्नपत्र पैकेट संग्रहित करने होंगे. प्रश्नपत्रों की गोपनीयता बनाये रखने के लिए अलग-अलग पेपर के लिए अलग रंग के पैकेट रखे गये हैं और अलग-अलग कोड रखे गये हैं.

Madhyamik Exam : कल से बदले हुए समय के अनुसार शुरु हाेगा इम्तिहान, 9.23 लाख अम्यर्थी देंगें माध्यमिक परीक्षा

पुस्तक मेले में महिला आयोग के स्टॉल पर घरेलू हिंसा से जुड़ी 30 शिकायतें मिलीं

कोलकाता में आयोजित किये गये अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले में पश्चिम बंगाल महिला आयोग के स्टॉल पर घरेलू हिंसा और महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित लगभग 30 शिकायतें मिली हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि पुस्तक मेले में आने वाली महिलाओं को शिकायत दर्ज कराने की सुविधा के लिए महिला आयोग के स्टॉल पर फॉर्म रखे गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें