19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal Breaking News : कोलकाता नगर निगम के मेयर का निर्देश बंद होगा हुक्का बार

West Bengal Breaking News Updates : वेस्ट बंगाल, प्राथमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से डब्ल्यूबी टेट 2022 के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गयी है. 11 दिसंबर को होने वाली टेट परीक्षा में शामिल होने वाले आवेदक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

पार्थ व माणिक तक पैसे जाते ही मिल जाता थे कॉलेज की अनुमति

पश्चिम बंगाल में  शिक्षक भर्ती घोटाले में हुए वित्तीय अवैध लेनदेन को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे आये दिन नये-नये खुलासे हो रहे हैं. ईडी सूत्रों का कहना है कि पार्थ चटर्जी एवं माणिक भट्टाचार्य के खिलाफ पहले ही प्राइवेट बीएड एवं डीएल एड कॉलेजों की अनुमति देने के बदले मोटी रकम लेने का खुलासा किया था. इसके बाद अदालत में फिर से एकबार ईडी ने दोनों ही शातिर आरोपियों के खिलाफ एक और सनसनीखेज खुलासा किया है

दुआरे सरकार शिविर के चलते बंद चल रहे स्कूल अब खुलेंगे

पश्चिम बंगाल में सरकारी योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचाने के लिए जगह- जगह दुआरे सरकार कैंप लगाये जा रहे हैं. कोलकाता में भी वार्ड स्तर पर ऐसे कैंप लग रहे हैं. कैंप में काम-काज को कराने के लिए, सरकारी कार्यालयों के कर्मचारियों के साथ कोलकाता नगर निगम के शिक्षकों की भी ड्यूटी लगायी गयी है. ऐसे में दुआरे सरकार कैंप की वजह से निगम के 40 प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूल पिछले एक महीने से बंद पड़े हुए थे. इन बंद पड़े स्कूलों को शुक्रवार से दोबारा खोलने का निर्देश दिया गया है. निर्देश को जारी किये जाने की वजह से अब शिक्षकों की परेशानी बढ़ गयी है

कांथी में ललकारेंगे अभिषेक, डायमंड हार्बर में दहाड़गे शुभेंदु

पश्चिम बंगाल में अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी जहां भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के गढ़ शांतिकूंज में सभा करेंगी. जवाब में उसी दिन शुभेंदु अधिकारी अभिषेक बनर्जी का किला डायमंड हार्बर में सभा करेंगे. दोनों ही नेताओं को कलकत्ता हाई कोर्ट ने अनुमति दे दिया है. एक तरफ जहां तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी शनिवार की सुबह शांतिकुंज के पास अधिकारी के गढ़ में भाजपा के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे, वहीं शुभेंदु अभिषेक के लोकसभा क्षेत्र डायमंड हार्बर में भाजपा की सभा में शामिल होंगे. शुभेंदु डायमंड हार्बर के लाइट हाउस मैदान में सभा कर सकेंगे.

युवा तृणमूल कांग्रेस की नई कमेटी की लिस्ट जारी

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश हैं अध्यक्ष सुब्रत बख्शी के बेटे सप्तर्षि बख्शी को एक दिन बाद ही तृणमूल युवा कांग्रेस के संगठन से हटा दिया गया. नयी कमेटी की तालिका जारी की गयी थी. बताया जाता है कि उसमें उनका नाम था. लेकिन नई नोटिफिकेशन जारी कर उन्हें हटाने की जानकारी दी गयी. युवा संगठन के सदस्यों की सूची में सप्तर्षि शामिल थे. उन्हें युवा संगठन में सचिव का पद दिया गया था.

कोर्ट का आदेश झालदा में विरोधी पार्षदों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं

कोर्ट का आदेश झालदा में विरोधी पार्षदों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी.

देश के पहले 3-डी तारामंडल का उद्घाटन

पश्चिम बंगाल के हावड़ा नगर निगम की ओर से आम लोगों के लिए एक अनूठी पहल की गई है. मैदान इलाके में स्थित शरत सदन के परिसर बने देश के पहले थ्री डी (थ्री डायमेंशनल) तारामंडल का उद्घाटन हो गया. शुक्रवार से इसे आम दर्शकों के लिए खोल दिया जायेगा. हावड़ा नगर निगम ने इस तारामंडल को 14 करोड़ की लागत से बनाया है. बता दें कि दुर्गापूजा के दौरान भी इस तारामंडल का उद्घाटन हुआ था, लेकिन तकनीकी समस्या आने की वजह से यह नहीं खुल सका.

दुर्गापुर स्टील प्लांट में स्थाई श्रमिक की कनवेयर बेल्ट में फंस कर दर्दनाक मौत

पश्चिम बंगाल में पश्चिम बर्दवान जिले के दुर्गापुर स्थित दुर्गापुर स्टील प्लांट में श्रमिकों की मौत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अभी तीन श्रमिकों के ऊपर पिघला गरम लोहा गिरने से हुई मौत का मामला पूरी तरह से शांत भी नहीं हुआ था कि एक बार फिर गुरुवार देर रात प्लांट के भीतर काम कर रहे एक स्थाई श्रमिक आशुतोष घोषाल (54) की मशीन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई. इस भयावह मौत की घटना के बाद से एक बार फिर श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर दुर्गापुर स्टील प्लांट प्रबंधन पर सवाल खड़ा होने लगा है. इस बाबत श्रमिकों में घोर आक्रोश देखा जा रहा है.

तिहाड़ जेल में एनामुल हक से आज पूछताछ कर सकती है सीआईडी

मवेशी तस्करी मामले की जांच कर रही पश्चिम बंगाल पुलिस की सीआईडी की टीम इस मामले में गिरफ्तार मुख्य मास्टर माइंड एनामुल हक से शुक्रवार को दिल्ली के तिहाड़ जेल में जाकर पूछताछ कर सकती है. अदालत के निर्देश के बाद कोलकाता से सीआईडी की एक टीम दिल्ली रवाना हुई थी. गुरुवार को दिल्ली पहुंचने के बाद कागजी प्रक्रिया पूरी कर अब सीआईडी शुक्रवार को तिहाड़ जेल में जाकर एनामुल से पूछताछ करने की तैयारी कर रही है.

टेट की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी

वेस्ट बंगाल, प्राथमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से डब्ल्यूबी टेट 2022 के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गयी है. 11 दिसंबर को होने वाली टेट परीक्षा में शामिल होने वाले आवेदक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. प्राथमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.wbbpe.org. से परीक्षार्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. विकल्प के तौर पर परीक्षार्थी डाइरेक्ट लिंक से हॉल टिकट भी डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं, बोर्ड 11 दिसंबर को परीक्षा लेने के लिए तैयार है. आवेदक लॉगिन करके, रजिस्ट्रेशन नंबर देकर और जन्म तिथि ( एप्लीकेशन में उल्लेखित) डालकर अपने एडमिट कार्ड का लिंक हासिल कर सकते हैं. वेबसाइट पर दिये गये लिंक व सही रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिये परीक्षा देने वाले आवेदक अपना एडमिट कार्ड संग्रह कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें