West Bengal Breaking News : बांग्लादेश सीमा से बीएसएफ ने बड़े पैमाने पर गांजा किया जब्त

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

By Shinki Singh | October 2, 2023 5:54 PM
an image

मुख्य बातें

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…

लाइव अपडेट

बांग्लादेश सीमा से बीएसएफ ने बड़े पैमाने पर गांजा किया जब्त

बीएसएफ ने सीमा पर नशीले पदार्थों की तस्करी के बड़े प्रयास को विफल करते हुए बांग्लादेश सीमा पर 74 किलोग्राम गांजा की बड़ी खेप जब्त की है. दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने दो अलग-अलग घटनाओं में यह पदार्थ जब्त की गयी है. पहली घटना दो अक्तूबर को सुबह 3.45 बजे के करीब 107 बटालियन के जवानों ने 5 से 6 तस्करों को अपने सिर पर पोटला लेकर बांग्लादेश की ओर जाते हुए देखा. जब जवानों ने उनकी तरफ दौड़कर उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो तो तस्कर घनी झाड़ियों और अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले.

कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम हुए लापता

राज्य सरकार व राज्यपाल के बीच जुबानी जंग जारी है. हाल ही में राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कई विश्वविद्यालयों में अंतरिम कुलपति नियुक्त किया है. इस बार राज्यपाल ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर फिरहाद हकीम पर गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने राज्य में डेंगू के बढ़ते मामलाें के बीच मेयर पर निशाना साधा है. राज्य सरकार को लिखे पत्र में राज्यपाल ने लिखा, 'क्या फिरहाद हकीम मंत्री और मेयर के दो पदों से आर्थिक रूप से लाभान्वित हो रहे हैं ?' फिरहाद हकीम लोक निर्माण और शहरी विकास राज्य मंत्री हैं. वह कोलकाता के मेयर भी हैं. राज्यपाल सीवी आनंद बोस जानना चाहते हैं कि क्या एक व्यक्ति को ऐसे दो महत्वपूर्ण पदों पर रहने से आर्थिक लाभ हो रहा है ?

अभिषेक बनर्जी को संवाददाता सम्मेलन करने से दिल्ली पुलिस ने रोका

अभिषेक बनर्जी को राजघाट पर संवाददाता सम्मेलन करने से दिल्ली पुलिस ने रोका. सभी नेता व सांसदों को राजघाट से हटने का निर्देश दिया गया है. दिल्ली पुलिस ने तृणमूल नेताओं और कार्यकर्ताओं को राजघाट से बाहर जाने का निर्देश दिया. अमित शाह के गृह मंत्रालय के अधीन दिल्ली पुलिस नेअभिषेक बनर्जी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बार-बार सीटी बजाना शुरू कर दिया. अभिषेक बनर्जी के प्रेस कॉन्फ्रेंस को बीच में बात बंद करनी पड़ी. हालांकि इस दौरान अभिषेक बनर्जी ने कहा कि आज हम दिल्ली से गांधी जयंती के दिन भाजपा को चुनौती देते हैं कि आगामी दिनों में जोरदार लड़ाई के लिए तैयार रहिएगा. मैदान आपका, रेफरी आपका लेकिन चुनौती हम दे रहे हैं. आने वाले दिनों में पता चलेगा कि आपकी क्षमता कितनी है और आम जनता की क्षमता कितनी है.

100 दिन रोजगार का पैसा रोकना राजनीतिक लड़ाई नहीं: बाबुल सुप्रियो

तृणमूल नेता बाबुल सुप्रियो ने कहा कि जो भी राजनीतिक लड़ाई करनी है वो वह (भाजपा) करें लेकिन बंगाल का 100 दिन रोजगार का पैसा रोकना राजनीतिक लड़ाई नहीं हो सकती. यह देश के संविधान, संघीय ढांचे के खिलाफ है, ऐसा नहीं होना चाहिए.

दिल्ली के राजघाट पर धरने पर बैठे अभिषेक बनर्जी व अन्य तृणमूल नेता

पश्चिम बंगाल के तृणमूल के महासचिव अभिषेक बनर्जी व अन्य तृणमूल नेता मनरेगा और अन्य योजनाओं के लिए फंड की मांग करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ राजघाट पर विरोध प्रदर्शन किया

आज दिल्ली में जो चल रहा है वह ड्रामा : सुकांत मजूमदार

पश्चिम बंगाल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, "मिट्टी का घर ढ़ह जाने की वजह से एक बच्चे की मृत्यु हुई. अभिषेक बनर्जी राजनीतिक के चलते उन्हें दिल्ली ला रहे हैं. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के पैसे बंद हैं इसलिए उन्हें घर नहीं मिल रहा है. केंद्र सरकार की तरफ से 30,000 करोड़ रुपए दिए गए हैं लेकिन उन गरीबों को घर क्यों नहीं मिला... अगर PMAY में किसी ने धांधली की है तो उसको सजा देने का दायित्व किसका है? उसको दिल्ली पुलिस सज़ा देगी ? BDO को FIR दर्ज़ करानी है. BDO ममता बनर्जी के अंतर्गत प्रशासन में काम कर रहा है. उनको सजा देने का काम पश्चिम बंगाल सरकार है.आज दिल्ली में जो चल रहा है वह ड्रामा है. कल आरोप लगाया कि मोदी जी ने प्लेन रद्द करवाए. प्लेन प्राइवेट कंपनी चलाते हैं, मोदी जी नहीं चलाते.

बापू के जन्मदिन पर अभिषेक ने गांधीगिरी से दिया

पश्चिम बंगाल के सत्तारूढ़ तृणमूल गांधीगिरी के जरिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के नियंत्रण वाली दिल्ली पुलिस की 'गतिविधि' का जवाब देना चाहती है. तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने महात्मा गांधी के जन्मदिन पर अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा कि वे गांधी के अहिंसक मार्ग पर चलना चाहते हैं. हालांकि अभिषेक ने कहा कि न्याय और समान अधिकारों के लिए महात्मा गांधी के संघर्ष का भी अनुसरण किया जाना चाहिए. जिससे माना जा रहा है कि तृणमूल नेता अभिषेक बनर्जी केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ लड़ाई का संदेश राज्य तक पहुंचाना चाहते हैं.

पूजा में भीड़ संभालने के लिए होगी 15 हजार स्वयंसेवकों की तैनाती

दुर्गापूजा में मंडपों में उमड़नेवाली भीड़ को संभालने के लिए कोलकाता पुलिस तैयारियों में जुट गयी है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोलकाता पुलिस इस वर्ष पांच हजार और स्वयंसेवकों की संख्या बढ़ा रही है. पूजा के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने और कोलकाता की सड़कों पर सामान्य यातायात की गति को बनाये रखने के लिए स्वयंसेवकों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया गया है. गत वर्ष 10 हजार स्वयंसेवकों को पूजा की ड्यूटी में तैनात किया गया था. इस वर्ष इसकी संख्या बढ़ाकर 15 हजार की गयी है, जिसमें महिलाएं भी होंगी.

मोहन भागवत दो दिवसीय दौरे पर आये कोलकाता

मोहन भागवत दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता आये है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख स्वस्तिक पुस्तिका की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक विशेष समारोह में भाग लेने के लिए आये हैं. यह कार्यक्रम कल बेलूर मठ में आयोजित किया गया है.

आज से नयी दिल्ली में तृणमूल कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

नयी दिल्ली में आज से तृणमूल कांग्रेस का धरना प्रदर्शन. धरना-प्रदर्शन में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय राजधानी जाने के क्रम में रविवार को पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी को कोलकाता एयरपोर्ट पर एक आक्रामक अंदाज में देखा गया. उन्होंने केंद्र सरकार और राज्य भाजपा नेताओं के खिलाफ तीखा हमला बोला. उन्होंने केंद्र पर बंगाल में 100 दिनों के काम,आवास और सड़क योजनाओं के लिए धन रोकने का आरोप लगाते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस को धमकाने-चमकाने से काम नहीं चलेगा. केंद्र सरकार को बंगाल के गरीबों की मेहनत व हक के रुपये देने ही होंगे.

Exit mobile version