West Bengal Breaking News : 1.2 करोड़ के सोने की बिस्कुटों की तस्करी नाकाम, अधेड़ गिरफ्तार

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

By Shinki Singh | September 2, 2023 5:52 PM

मुख्य बातें

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…

लाइव अपडेट

जेल में कैद विचाराधीन कैदी की मौत के बाद ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

मल्लिकफाटक स्थित हावड़ा जिला संशोधनागार (जेल) में कैद एक विचाराधीन कैदी की मौत की खबर मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग भड़क उठे. गुस्साये लोगों ने इस घटना के खिलाफ पथावरोध शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही प्रदर्शनकारी भड़क उठे. पुलिसकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया और पुलिस की गाड़ी पर हमला बोल दिया. हालात अनियंत्रित होते देखकर अधिक संख्या में पुलिस बल और रैफ के जवानों को उतारा गया. करीब दो घंटे बाद स्थिति नियंत्रित हुई. पत्थरबाजी में 10 पुलिसवालों के घायल होने की खबर है.

1.2 करोड़ के सोने की बिस्कुटों की तस्करी नाकाम, अधेड़ गिरफ्तार

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने नदिया स्थित भारत-बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे इलाके से सोने के बिस्कुटों की तस्करी को नाकाम करते हुए एक अधेड़ को पकड़ा है. आरोपी का नाम मनोहर विश्वास (52) है. जो हांसखाली थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव का निवासी है. आरोपी के कब्जे से सोने के 16 बिस्कुटों को जब्त किया गया है, जिनकी कीमत करीब 1.2 करोड़ रुपये आंकी गयी है. सोने के बिस्कुटों का वजन करीब 1.9 किलोग्राम है. आरोपी और जब्त सोने के बिस्कुटों को माजदिया स्थित कस्टम्स विभाग के कार्यालय को सौंप दिया गया है.

आम चुनाव को देखते हुए भाजपा की बैठक

बीरभूम में अगले वर्ष होनेवाले आम चुनाव के मद्देनजर जिले के रामपुरहाट चार नंबर मंडल भाजपा की ओर से पदाधिकारियों व जिला स्तर के नेताओं की बैठक हुई. इसमें केंद्र की कल्याणाकारी योजनाओं का जनता के बीच प्रचार करने और पार्टी की सदस्यता बढ़ाने समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गयी.

स्वर्ण व्यवसायी संगठनों के साथ लालबाजार में अगले सप्ताह बैठक

महानगर में स्वर्ण व्यवसायी सुरक्षित व्यवसाय करने के लिए पुलिस की तरफ से और कैसी मदद चाहते हैं? इस बारे में उनकी सलाह लेने के लिए महानगर के सभी ज्वेलरी व्यवसायी संगठनों को लेकर कोलकाता पुलिस बैठक करेगी. आगामी सप्ताह की शुरुआत में इस बैठक का आयोजन लालबाजार स्थित पुलिस मुख्यालय में होगा. बैठक में कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) शंख शुभ्र चक्रवर्ती सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे. लालबाजार सूत्र बताते हैं कि मीटिंग के दौरान संगठन के सदस्यों की बातें सुनी जायेंगी.

जादवपुर यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार स्नेहामंजू बोस ने दिया इस्तीफा

जादवपुर यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार स्नेहामंजू बोस ने इस्तीफा दे दिया है. रजिस्ट्रार ने अपना इस्तीफा कुलपति को भेज दिया है. कुलपति ने कहा कि रजिस्ट्रार को जान से मारने की धमकी भरा पत्र मिलने के बाद ही इस्तीफा देने की मंशा जताई है .

गरमी से राहत मिलने की उम्मीद, आज से फिर तेज होगी बारिश

पिछले कई दिनों से गरमी से लोग बेहाल हैं. इस बीच, मौसम विभाग ने अच्छी खबर सुनायी. अलीपुर मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार से दक्षिण बंगाल के जिलों में बारिश की मात्रा बढ़ेगी. रविवार को यह और अधिक बढ़ेगी. उम्मीद है कि लोगों को प्रचंड गरमी से राहत मिलेगी. बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवात बन रहा है. रविवार को उत्तर बंगाल की खाड़ी में एक और चक्रवात बनेगा. यह अपनी शक्ति बढ़ा कर मंगलवार को निम्न दबाव में तब्दील होगा. इससे दक्षिण बंगाल में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.

टॉक टू मेयर’ कार्यक्रम में जलजमाव की शिकायत पर भड़के मेयर

शहर में कुछ इलाकों में जलजमाव की समस्या पर निगम मुख्यालय में आयोजित ‘टॉक टू मेयर’ कार्यक्रम में कुल लोगों ने मेयर फिरहाद हकीम से शिकायत की. शिकायतों को सुनने के बाद मेयर भड़क गये. उन्होंने अपनी नाराजगी निगम के जल निकासी एवं सड़क विभाग खिलाफ व्यक्त की. इस दौरान जलजमाव और कूड़े-कचरे से पटी नालियों से संबंधित कई शिकायतें दर्ज करायी गयी थी. मेयर ने कहा कि यह निगम के कुछ कर्मचारियों की लापरवाही का नतीजा है.

एक ऐसा अस्पताल जहां स्वास्थ्यकर्मी चला रहे स्वैच्छिक रक्तदान अभियान

महानगर में डेंगू के बढ़ते प्रकोप के बीच विभिन्न सरकारी व निजी ब्लड बैंकों में प्लेटलेट्स की भारी कमी देखी जा रही है. प्लेटलेट्स की किल्लत के मद्देनजर महानगर के एक निजी अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी स्वैच्छिक रक्तदान अभियान चला रहे हैं. इस अस्पताल का नाम है एएमआरआइ (आमरी). इस अस्पताल के डॉक्टर, रजिस्ट्रार्स, नर्सिंग और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान अभियान शुरू किया गया है, ताकि, प्लेटलेट्स की आवश्यकता वाले रोगियों को उचित इलाज प्रदान मिल सके. अस्पताल के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन और ब्लड बैंक विभाग के प्रमुख डॉ रितम चक्रवर्ती ने कहा कि इस संकट काल में प्लेटलेट्स की मांग को पूरा करने में काफी परेशानी हो रही है.

पटाखा फैक्टरी में विस्फोट में मृतकों के परिजनों को समान मुआवजा देने का आदेश

हाल ही में, राज्य के विभिन्न हिस्सों में अवैध पटाखा फैक्टरी विस्फोटों की घटनाओं में कई लोगों की मौत हुई है. आरोप है कि उन मामलों में, मृतकों के परिवारों को अलग-अलग मात्रा में मुआवजा दिया गया. एक मामले में, मृतकों को प्रति व्यक्ति 2.5 लाख रुपये की दर से मुआवजा दिया गया था. फिर एक मामले में दो लाख रुपये का मुआवजा दिया गया. उस मामले में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने आदेश दिया है कि ऐसे हादसों में मृतकों के परिजनों को समान मुआवजा राशि दी जाये. मई में पूर्व मेदिनीपुर के एगरा में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट में कई लोगों की मौत हो गयी थी. उस घटना में मृतकों के परिजनों को प्रति व्यक्ति 2.5 लाख रुपये का मुआवजा दिया गया था. इसके साथ ही राज्य सरकार ने परिवार के एक सदस्य को होम गार्ड की नौकरी भी दे दी. फिर उसी महीने बजबज में एक भयानक विस्फोट हुआ. उस घटना में राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा दिया था. फिर जुलाई में मालदा विस्फोट में प्रति व्यक्ति दो लाख रुपये का मुआवजा दिया गया. उन संबंधित मामलों में, राज्य सरकार ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के समक्ष हलफनामे में मुआवजे की राशि की जानकारी दी थी. कोर्ट के फैसले के मुताबिक, एगरा में जिस तरह 2.5 लाख रुपये प्रति व्यक्ति मुआवजा दिया गया था, उसी तरह बजबज और मालदा की घटना के पीड़ितों को भी मुआवजा मिलना चाहिए.

धूपगुड़ी उपचुनाव को लेकर अभिषेक की जनसभा आज

धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर पांच सितंबर को उपचुनाव होगा और वोटों की गिनती आठ सितंबर को होगी. चुनाव के मद्देनजर प्रचार में विपक्षी दलों की तरह सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस भी पूरी ताकत झोंक रही है. शनिवार को सांसद व तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी धूपगुड़ी में चुनाव प्रचार करेंगे. इसके तहत इस दिन अपराह्न करीब एक बजे धूपगुड़ी के फणीर माठ में जनसभा को संबोधित करेंगे. चुनाव को लेकर तृणमूल ने शुक्रवार को अपना घोषणा पत्र भी जारी किया.

धूपगुड़ी उपचुनाव के प्रचार के दौरान अधीर व सलीम ने भाजपा व तृणमूल पर बोला हमला

मुंबई में विपक्षी गठबंधन की बैठक से पहले अधीर चौधरी और मोहम्मद सलीम ने धूपगुड़ी उपचुनाव के लिए प्रचार करते हुए बीजेपी और तृणमूल पर बोला हमला है.

मुख्यमंत्री के साथ विदेश दौरे के लिए सौरभ गांगुली को भी न्योता

पश्चिम बंगाल कैबिनेट के सदस्यों का एक वर्ग राज्य में निवेश आकर्षित करने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआइ के पूर्व प्रमुख सौरभ गांगुली को विदेश में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल में शामिल करने का प्रयास कर रहा है. राज्य कैबिनेट के एक वरिष्ठ सदस्य ने बताया कि उन्होंने इस अनुरोध के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान से संपर्क किया है. कैबिनेट सदस्य ने कहा कि सौरभ राज्य की सफलता के प्रतीक हैं. विदेश दौरा पश्चिम बंगाल को एक आदर्श निवेश स्थल के रूप में प्रदर्शित करने के लिए है.

Next Article

Exit mobile version