19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal Breaking News : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इमामों के भत्ते में वृद्धि की घोषणा की

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

इमामों के भत्ते में वृद्धि की घोषणा : ममता बनर्जी

राज्य की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी इमामों के सम्मेलन में हुई शामिल, इमामों के भत्ते में वृद्धि की घोषणा की ओर युवाओं को पांच लाख रुपये तक का लोन मुहैया करायेगी सरकार.

हम फुरफुरा शरीफ का सम्मान करते हैं : ममता बनर्जी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हम फुरफुरा शरीफ का सम्मान करते हैं.उम्मीद है कि वे राजनीति में नहीं आयेंगे.

नौकरी के लिए दुबई गये नदिया के 13 श्रमिक मुसीबत में

बंगाल के नदिया जिले के कई युवक नौकरी के लिए एजेंटों के माध्यम से दुबई गये और कुछ दिनों तक काम करने के बाद अब उन्हें आने नहीं दिया जा रहा है, जिस कंपनी के अधीन वे लोग काम कर रहे हैं, उसने उनके वीजा और पासपोर्ट सब रख लिये है. अब वे लोग वहीं फंस गये है, जो लौटने के लिए सरकार से मदद की गुहार लगाते हुए सोशल मीडिया में एक वीडियो पोस्ट किया है. इनमें बंगाल के नदिया जिले के 13 श्रमिक फंसे है. जानकारी के मुताबिक, इनमें कुछ कल्याणी के हैं, तो कुछ करीमपुर के हैं. वे लोग अधिक रुपये कमाने की आश में दुबई गए थे. वे लोग सोचे थे कि अधिक पैसे कमाकर परिवार की आर्थिक तंगी को दूर करेंगे.

कालना : अलग-अलग सड़क हादसों में तीन बाइकर्स की मौ

पूर्व बर्दवान के दो थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में तीन बाइक सवारों की मौत हो गयी. रविवार रात जिले के नादान घाट थाना क्षेत्र के राजापुर के पास हुई दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतकों की पहचान भानुरंजन देबनाथ (28) व तपन देबनाथ (24) रूप में की गयी है. दोनों युवक उक्त थाना क्षेत्र के राजापुर व वत्सशाला गांव के निवासी थे. वहीं, जिले के मंतेश्वर थाना क्षेत्र के मामूदपुर में हुए हादसे में बाइक सवार रोहिद शेख (17) नामक किशोर की मौत हो गयी.

बंगाल के खड़गपुर में बिस्किट बनाने की फैक्टरी में आग लगी

पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर में बिस्किट बनाने की एक फैक्टरी में सोमवार को सुबह आग लग गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए चार दमकल गाड़ियों को भेजा गया था. खड़गपुर शहर के बाहरी इलाके में स्थित फैक्टरी के अंदर किसी के फंसे होने या आग से हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है. बिस्किट निर्माण इकाई में सुबह काम कर रहे सभी श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. उन्होंने बताया कि माना जा रहा है कि फैक्टरी में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है.

मेट्रो यात्रियों की सुरक्षा को नये सिस्टम पर हो रहा काम

कई बार सुनने में आता है कि मेट्रो खुले दरवाजे के साथ रवाना हो गयी या प्लेटफॉर्म की विपरित दिशा में गेट खुल गया. इस स्थिति में यात्रियों की सुरक्षा को खतरा रहता है. हालांकि, मेट्रो के इंजीनियर अब ऐसे सिस्टम पर कार्य करे हैं, जिससे यह समस्या खत्म हो जायेगी. इस सिस्टम का नाम है पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम (पीआइएस) और ट्रेन कंट्रोल मैनेजमेंट सिस्टम(टीसीएमएस). मेट्रो के एक अधिकारी ने बताया कि यात्रियों की सुगम, परेशानी मुक्त और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए मेट्रो अधिकारियों द्वारा हमेशा विशेष नवीन उपाय किये जाते रहे हैं.

सीबीआई ने पोस्टिंग मामले में हुगली से 30 प्राथमिक शिक्षकों को निजाम पैलेस में किया तलब

पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती मामले की गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही है. एक बार फिर शिक्षक भर्ती मामले में सीबीआई ने 30 प्राथमिक शिक्षकों को सोमवार को निजाम पैलेस में तलब किया है. इन 30 शिक्षकों से पूछताछ की जाएगी कि प्राथमिक शिक्षक पद पर इनकी तैनाती में कोई हेराफेरी तो नहीं हुई है. यह पहली बार है जब पोस्टिंग मामले में शिक्षकों को तलब किया गया है. कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय ने सीबीआई को पोस्टिंग मामले की जांच जारी रखने का आदेश दिया था. उन्होंने यह भी कहा कि जरूरत पड़ने पर केंद्रीय जांच एजेंसी सभी 344 प्राथमिक शिक्षकों से पूछताछ कर सकती है. उसके बाद ये समन भेजकर शिक्षकों से पूछताछ करने का सिलसिला शुरु हुआ है.

राज्यपाल द्वारा कुलपति की नियुक्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को रखा बरकरार

सुप्रीम कोर्ट ने राज्य विश्वविद्यालयों में अस्थायी कुलपतियों की नियुक्ति पर आचार्य और राज्यपाल सीवी आनंद बोस के फैसले में तुरंत हस्तक्षेप नहीं किया. सोमवार को न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की खंडपीठ ने निर्देश दिया कि मामले में सभी पक्षों को नोटिस दिया जाए. मामले की अगली सुनवाई दो हफ्ते बाद होगी. शीर्ष अदालत के निर्देश के मुताबिक दोनों पक्ष स्थायी कुलपति की नियुक्ति पर चर्चा करेंगे और देखेंगे कि क्या कोई समाधान निकाला जा सकता है. हालांकि, कोर्ट अंशकालिक अस्थायी कुलपतियों की नियुक्ति पर आचार्य के फैसले में हस्तक्षेप नहीं करेगा. फिलहाल हाईकोर्ट का आदेश लागू रहेगा.

जांच के बीच जेयू के डीन ने दिया इस्तीफा

जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) के छात्र की संदिग्ध हालात में मौत की जांच के बीच विश्वविद्यालय के डीन ने इस्तीफा दे दिया. जादवपुर यूनिवर्सिटी के डीन सुविनय चक्रवर्ती ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वह उस आंतरिक जांच समिति के अध्यक्ष थे, जो छात्र की मौत के मामले में विश्वविद्यालय द्वारा बनायी गयी थी. उनके नेतृत्व में ही जांच चल रही थी. अब उनके इस्तीफा देने से अटकलें शुरू हो गयी हैं. छात्र की मौत के बाद हाल ही में यूनिवर्सिटी की आंतरिक समिति ने कहा कि प्रथम वर्ष के छात्र की मौत रैगिंग के कारण हुई है. पुलिस के साथ-साथ आंतरिक जांच कमेटी भी जांच कर रही थी. वहीं, इस्तीफे पर सुविनय चक्रवर्ती ने कहा कि यह आंतरिक मामला है. वह कुछ निजी कारणों से अपने पद से हट गये हैं. यूनिवर्सिटी की इस उथल-पुथल भरी स्थिति में जहां डीन को अधिक जिम्मेदारी लेनी पड़ती है, ऐसे में अचानक उनके फैसले पर सवाल उठाये जा रहे हैं. इस मुद्दे पर रजिस्ट्रार स्नेहमंजू बसु ने कहा : डीन कभी भी रजिस्ट्रार को इस्तीफा नहीं देता है. वह इस्तीफा कुलपति को देता है, इसलिए मेरे पास ऐसी कोई खबर नहीं है.

इलाज करा विदेश से लौटे अभिषेक

तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी कोलकाता लौट आये हैं. वह आंखों के इलाज के लिए विदेश गये थे. सूत्रों के अनुसार रविवार की शाम को वह अपने कालीघाट स्थित आवास लौट आये हैं. बताया जा रहा है कि सांसद शाम करीब सात बजे फ्लाई एमिरेट्स के विमान से दुबई से कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे. गत आठ अगस्त को एक अमेरिकी अस्पताल में उनकी आंख का इलाज हुआ. वह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थी.

शिक्षक भर्ती मामले में फिर सक्रिय हुआ ईडी

शिक्षक भर्ती मामले में ईडी एक बार फिर सक्रिय होती नजर आ रही है. दक्षिण कोलकाता के ली रोड स्थित सुजयकृष्ण भद्र के चचेरे भाई की बहू के फ्लैट के साथ ही अन्य तीन जगहाें पर ईडी ने छापेमारी अभियान चलाया है. ईडी जांचकर्ताओं को संदेह है कि यह फ्लैट भर्ती भ्रष्टाचार के काले धन को सफेद करने के लिए खरीदा गया था. आरोपपत्र में ईडी ने दावा किया कि हालांकि सुजयकृष्ण की बहू के फ्लैट की कीमत वास्तव में यह 7-8 करोड़ रुपये हो सकती है.

महंगाई की मार पावरोटी पर

पश्चिम बंगाल में फिर पावरोटी की कीमत बढ़ने जा रही है. एक सितंबर से प्रति पाउंड (400 ग्राम) पावरोटी में दो रुपये और 200 ग्राम पर एक रुपये की बढ़ोतरी होगी. वेस्ट बंगाल बेकर्स एसोसिएशन ने पावरोटी की कीमत में बढ़ोतरी की घोषणा की है. कोलकाता के मिलन मेला में एसोसिएशन की ओर से आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीइओ) अरिफुल इस्लाम ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एक सितंबर से 400 ग्राम (प्लेन व स्लाइस) पावरोटी की कीमत 30 रुपये होगी.

राज्य मानवाधिकार आयोग ने जादवपुर मामले में डीन रजत रॉय को किया तलब

राज्य मानवाधिकार आयोग ने जादवपुर घटना में डीन रजत रॉय को तलब किया है. उन्हें आज सुबह 11 बजे के बाद आयोग के दफ्तर आने को कहा गया है. सूत्रों के मुताबिक डीन से पूछा जाएगा कि उस रात जब उन्हें फोन आया तो उन्होंने क्या किया. रजत रॉय ने किसे किया फोन और क्या कार्रवाई हुई?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें