लाइव अपडेट
23 घंटे लेट रवाना हुई विभूति एक्सप्रेस, यात्री रहे परेशान
गुरुवार को रवाना होने वाली हावड़ा-प्रयागराज विभूति एक्सप्रेस लगभग 23 घंटे देरी से शुक्रवार को हावड़ा से रवाना हुई, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. 23 घंटे बाद शुक्रवार को पांच बजे ट्रेन पकड़ने हावड़ा स्टेशन के ओल्ड कांप्लेक्स पहुंचे यात्रियों के गुस्सा का शिकार आरपीएफ कर्मियों व अन्य रेलवे कर्मियों को होने पड़ा. हावड़ा स्टेशन पहुंचे सूर्यकांत तिवारी ने बताया कि उनका टिकट 20 अक्तूबर को था. वह अपने छोटे बच्चों और 89 वर्षीय पिता के साथ स्टेशन पहुंच गये. स्टेशन पहुंचने पर उन्हें पता चला की उनकी ट्रेन लेट है. ऐसे में काफी परेशानी का सामना उन्हें करना पड़ा.
हावड़ा की 12 पूजा समितियों को मिला विश्व बांग्ला शारद सम्मान
हावड़ा की 12 पूजा समितियों को विश्व बांग्ला शारद सम्मान 2023 देकर पुरस्कृत किया गया. जिलाधिकारी दीपप प्रिया पी ने चुनी गयी दुर्गापूजा कमेटियों को प्रमाण पत्र व शिल्ड देकर पुरस्कृत किया. इस प्रतियोगिता में हावड़ा जिले की कुल 73 पूजा समितियों ने आवेदन किया था. विश्व बांग्ला शारद सम्मान 2023 के लिए सर्वोत्तम पूजा, सर्वोत्तम मंडप, सर्वोत्तम प्रतिमा और सर्वोत्तम सामाजिक जागरूकता रखा गया था.
बीएसएफ ने दो बांग्लादेशी तस्करों को 1.24 करोड़ रुपये के सोने के साथ किया गिरफ्तार
दक्षिण बंगाल सीमान्त के अंतर्गत आईसीपी पेट्रापोल, 145वीं वाहिनी, सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने दो बांग्लादेशी तस्करों को विभिन्न आकार के 11 टुकड़ों के सोने के बिस्कुट के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया है. जब तस्कर ढाका और कोलकाता के बीच चलने वाली अंतर्राष्ट्रीय बस श्यामोली एनआर ट्रैवल्स में आईसीपी पेट्रापोल, जिला-उत्तर 24 परगना के माध्यम से बांग्लादेश से भारत में सोने के बिस्कुट की तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे उसी वक्त उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. जब्त किए गए सोने के बिस्कुट का वजन 2048.380 ग्राम है और अनुमानित मूल्य भारतीय मुद्रा में 1,23,82,457 रुपये है.
नवमी व दशमी को हो सकती है बारिश
बंगाल की खाड़ी में बन रहा निम्न दबाव अष्टमी को गंभीर निम्न दबाव में तब्दील हो सकता है. इसके फलस्वरूप कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के कई जिलों में हल्की व मध्यम बारिश हो सकती है. दशमी के दिन बारिश की मात्रा नवमी की अपेक्षा बढ़ सकती है. रात में तापमान एक से दो डिग्री कम हो सकता है. यह जानकारी मौसम विभाग ने दी.
शनिवार से सोमवार तक आधी रात तक चलेगी मेट्रो
कोलकाता मेट्रो के एक अधिकारी के मुताबिक दर्शनार्थियों की भीड़ को देखते हुए उत्तर-दक्षिण लाइन पर मेट्रो सेवाएं शनिवार से सोमवार तक यानी सप्तमी, अष्टमी और नवमी को पूरी रात संचालित होंगी. अधिकारी ने कहा कि यह व्यवस्था यात्री संख्या में वृद्धि व जाम से बचाने के लिए की गयी है. पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर में मेट्रो सेवाएं शनिवार से सोमवार आधी रात तक संचालित होंगी.
दुर्गापूजा में अगर बच्चे बिछड़ जायें, तो इन नंबरों पर करें फोन
कोलकाता पुलिस की विशेष हेल्पलाइन नंबर 9163737373 ( यह विशेष नंबर 19 से लेकर 23 अक्तूबर तक रोजाना शाम चार बजे से लेकर तड़के चार बजे तक खुली रहेगी)
- लालबाजार मिसिंग पर्सन स्क्वाड 033-2250-5153
-चाइल्ड लाइन नंबर 1098
-कोलकाता पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 100, 033-2214-3024, 2214-3230
इसके अलावा कोलकाता पुलिस के फेसबुक पेज द एक्स हैंडल पर भी इसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
जे.पी. नड्डा ने कहा, समाज में सबका साथ, सबका विकास बेहद आवश्यक
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, "... मैं मां दुर्गा से आशीर्वाद मांगूंगा कि पश्चिम बंगाल के लोग जो देश-दुनिया को दृष्टि देने में अग्रसर रहते हैं, ऐसी भूमि में असुरी शक्तियों की समाप्ति हो और अच्छी शक्ति को ताकत मिले ताकि समाज में सबका साथ, सबका विकास हो.
#WATCH कोलकाता: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, "... मैं मां दुर्गा से आशीर्वाद मांगूंगा कि पश्चिम बंगाल के लोग जो देश-दुनिया को दृष्टि देने में अग्रसर रहते हैं, ऐसी भूमि में असुरी शक्तियों की समाप्ति हो और अच्छी शक्ति को ताकत मिले ताकि समाज में सबका साथ, सबका… pic.twitter.com/C0pdzElgV6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 21, 2023