West Bengal Breaking News : मनसा पूजा के विसर्जन को लेकर दो गुटों में झड़प, पांच घायल
West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...
मुख्य बातें
West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…
लाइव अपडेट
मनसा पूजा के विसर्जन को लेकर दो गुटों में झड़प, पांच घायल
मनसा पूजा के विसर्जन को लेकर दो गुटों में झड़प हो गई जिसमें पांच लोग घायल हो गये. सोमवार रात जिले के काशीपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में यह घटना हुई. पुलिस तथा स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस दिन रात के लगभग नौ बजे गांव के 16 आना कमेटी द्वारा मनसा पूजा का विसर्जन किया जा रहा था. सोलाना कमेटी द्वारा मूर्ति विसर्जन करने जैसे ही लोग तालाब के पास पहुंचे. इसको लेकर गांव के अन्य परिवार के सदस्यों ने तालाब में मूर्ति विसर्जन करने से रोक दिया. इसी दौरान दोनों गुटों में जमकर झड़प हुई जिसमें पांच लोग घायल हो गये. घटना की खबर मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को स्थानीय प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए दाखिल कराया.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूजा कमेटियों को 70 हजार रुपये देने की घोषणा की
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुर्गापूजा कमेटियों को पूजा अनुदान के तौर पर 70 हजार रुपये देने की घोषणा की है. गौरतलब है कि लगभग 43 हजार पूजा कमेटी इसका लाभ उठा पाएंगी.
दासनगर : दो बसों के बीच हुई टक्कर, 10 से अधिक घायल
दासनगर थाना अंतर्गत हावड़ा-आमता रोड पर बालटिकुड़ी इलाके में दो बसों के बीच हुई टक्कर में 10 से अधिक यात्री घायल हो गये. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में दोनों बसों के चालक भी शामिल हैं. दोनों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
विधानसभा में मंत्री मलय घटक की बिगड़ी तबीयत
कानून मंत्री मलय घटक मंगलवार को विधानसभा स्थित अपने कक्ष में अचानक बीमार पड़ गये. उन्हें तुरंत दक्षिण कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. सभा से मंत्री के घर जानकारी दे दी गई है.
बागटुई हत्याकांड के मुख्य आरोपी लालन शेख के बगीचे से बम बरामद
बीरभूम जिले के रामपुरहाट थाना इलाके में बागटुई हत्याकांड के मुख्य आरोपी, मृत लालन शेख के बगीचे से मंगलवार को पुलिस ने छिपाकर रखे हुए बम बरामद किये. घटना के सामने आने के बाद सीआईडी बम निरोधक दस्ते को सूचना दी गई. घटना स्थल की पुलिस ने घेराबंदी की. गौरतलब है कि सीबीआई हिरासत में बागटुई हत्याकांड के मुख्य आरोपी लालन शेख की बाथरूम में फांसी लगा अवस्था में शव बरामद किया गया था. इस घटना के बाद सीबीआई के कई अधिकारियों और सुरक्षा में लगे जवानों को सस्पेंड कर दिया गया था. लालन शेख की मौत के बाद सीबीआई के खिलाफ काफी हो हंगामा भी हुआ था.
राष्ट्रीय ध्वज के अपमान को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट ने गृह सचिव से मांगी रिपोर्ट
पश्चिम बंगाल में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान को लेकर दो गुटों के बीच हुई झड़प मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट ने नाराजगी जताई है. गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस पर हुगली के बांसबेरिया के एक स्कूल में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान पर मुख्य न्यायाधीश ने व्यावहारिक रूप से राज्य को फटकार लगाई. कोर्ट ने गृह विभाग के मुख्य सचिव का हलफनामा तलब किया है. मुख्य न्यायाधीश ने राज्य सरकार को टिप्पणी करते हुए कहा कि क्या आपको नहीं लगता कि यह गंभीर अपराध है. राज्य को इस बारे में अधिक सतर्क रहना चाहिए था.
भाजपा का विधानसभा से वाॅकआउट, शुभेंदु ने की जेयू मामले में एनआईए जांच की मांग
भाजपा विधायकों ने विधानसभा से वाॅकआउट कर दिया है. भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने जेयू मामले में एनआईए जांच की मांग की थी.
जादवपुर यूनिवर्सिटी में छात्र की मौत को लेकर भाजपा का विधानसभा में प्रस्ताव
जादवपुर यूनिवर्सिटी में छात्र की मौत को लेकर बीजेपी विधानसभा में प्रस्ताव लाई है. विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा, जादवपुर देश विरोधी ताकतों का अड्डा बन गया है. कट्टरपंथी वामपंथी संगठन वहां सक्रिय हैं.
आज पूजा कमेटियों के साथ सीएम करेंगी बैठक
आज पूजा कमेटियों के साथ सीएम करेंगी बैठक. अब इस बात को लेकर चर्चा तेज है कि मुख्यमंत्री आज क्या घोषणा करेंगी. आज सुश्री बनर्जी नेताजी इंडोर स्टेडियम में दुर्गापूजा समितियों के साथ बैठक करेंगी. पिछले वर्ष मुख्यमंत्री ने पूजा अनुदान 50 हजार से बढ़ाकर 60 हजार कर दिया था. अब इस बार समितियों को कितने का अनुदान मिलेगा, इसकी घोषणा मंगलवार को मुख्यमंत्री कर सकती हैं.
सियालदह मुख्य शाखा पर ट्रेनों का परिचालन बाधित
पश्चिम बंगाल के मदनपुर स्टेशन पर यात्रियों के अवरोध के कारण सियालदह मुख्य शाखा पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. मंगलवार की सुबह से ही ट्रेन अवरोध के कारण गेदे लोकल, कृष्णानगर और शांतिपुर शाखाओं पर सभी अप और डाउन ट्रेनें रद्द कर दी गई है. सियालदह मुख्य शाखा के काकीनाड़ा, नैहाटी, श्यामनगर, हालीशहर समेत विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनें करीब तीन घंटे तक रुकी रहीं. रेल अवरोध के कारण यात्रियों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हर ट्रेन कम से कम 30 मिनट की देरी से चल रही है. डाउन ट्रेन के मुकाबले अप ट्रेन के यात्रियों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
विधानसभा का विस्तारित मॉनसून अधिवेशन सत्र आज से
विधानसभा का विस्तारित मॉनसून सत्र आज से शुरू हो रहा है. इससे पहले 24 जुलाई को मानसून सत्र शुरू हुआ था. जो 4 अगस्त तक चला था. पंचायत बोर्ड गठन किये जाने को लेकर कारण चार अगस्त तक अधिवेशन की कार्यवाही चली थी. अब फिर मंगलवार से मॉनसून सत्र शुरू हो रहा है. मंगलावर को पहले दिन सीएम ममता बनर्जी, विरोधी दल के नेता शुभेंदु अधिकारी भी सदन की कार्यवाही में हिस्सा ले सकते हैं. विधानसभा का यह सत्र हंगामेदार रह सकता है. क्योंकि इस सत्र में विपक्ष की ओर से यादवपुर विश्वविद्यालय कैंप में छात्र मृत्यु की घटना, बोर्ड गठन के दौरान हिंसा जैसे अन्य विषयों को उठाया जा सकता है. इसके अलावा सरकार की ओर से परिवहन संशोधन विधेयक भी पेश किया जायेगा. वहीं मंगलवार को विधानसभा में बीए कमेटी की बैठक भी होगी. बैठक में सदन के काम-काज पर चर्चा होगी.
अभिषेक बनर्जी को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत
तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है. कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में नगरपालिका में नियुक्ति घोटाले के मामले में दखल देने से इंकार कर दिया. कोर्ट ने माना कि नगरपालिका भर्ती और शिक्षक भर्ती घोटाले में लिंक है. दोनों ही मामले में अभिषेक सीबीआई और ईडी जांच का सामना कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली तीन जजों की पीठ ने घोटाले में सीबीआई और ईडी जांच को चुनौती देने वाली बंगाल सरकार की अर्जी पर अभिषेक बनर्जी को अंतरिम राहत देने से इंकार कर दिया. पीठ ने माना कि ये सब बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकता है. सीबीआई जांच काफी आगे पहुंच गयी है. अब इसमें दखल देते हुए रोकना उचित नहीं है.
कुंतल घोष की शिकायत की जांच करे पुलिस व सीबीआइ : कोर्ट
शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार कुंतल घोष द्वारा लगाये गये उत्पीड़न के आरोप की जांच सीबीआइ के संयुक्त निदेशक और ज्वाइंट सीपी क्राइम संयुक्त रूप से करेंगे. अलीपुर की विशेष अदालत में न्यायाधीश अर्पण चटर्जी ने नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले की सुनवाई में यह निर्देश दिया. इस दिन कुंतल घोष, नीलाद्रि घोष और तापस मंडल की पेशी हुई. कुंतल के वकील एम नवाज, नीलाद्रि और तापस मंडल के वकील चिरंजीत विश्वास ने अपनी दलील पेश की. न्यायाधीश ने कुंतल घोष से बात की. कोर्ट ने तीनों की न्यायिक हिरासत 21 सितंबर तक बढ़ाने का आदेश दिया.
अलीपुर में सीबीआई की छापेमारी, सर्च ऑपरेशन जारी
सीबीआई ने अलीपुर में एक बहुमंजिली इमारत में छापेमारी अभियान चलाया है. मंगलवार की सुबह सीबीआई की एक टीम उस अपार्टमेंट में गयी. बताया जाता है कि उस बहुमंजिली इमारत में एक कॉरपोरेट कंपनी का दफ्तर है. केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारी वहां तलाशी अभियान चला रहे हैं. तलाश का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. हालांकि सर्च ऑपरेशन जारी है.