West Bengal Breaking News : ममता बनर्जी को मिला ऑक्सफोर्ड वि.वि.का न्योता , दीदी ने दी स्वीकृति

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

By Shinki Singh | November 22, 2023 6:40 PM

मुख्य बातें

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…

लाइव अपडेट

राज्य सरकार ने महानगर में भाजपा की रैली के लिए एकल पीठ की अनुमति को दी चुनौती

पश्चिम बंगाल सरकार ने बुधवार को मध्य कोलकाता में भाजपा की रैली के लिए अदालत के पूर्व आदेश के खिलाफ कलकत्ता उच्च न्यायालय की खंडपीठ का दरवाजा खटखटाया. 29 नवंबर की मेगा रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को शामिल होना है.20 नवंबर को, कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति राजशेखर मंथा की एकल-न्यायाधीश पीठ ने न केवल भाजपा को 29 नवंबर को मध्य कोलकाता में उसी स्थान पर रैली आयोजित करने की अनुमति दी, जहां सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस अपना वार्षिक शहीद दिवस मनाती है, बल्कि इस संबंध में पुलिस की अनुमति से इनकार के बारे में कुछ नकारात्मक टिप्पणियां भी कीं.

एनआरएस अस्पताल में कनिष्ठ चिकित्सकों से छेड़छाड़ के आरोप में तीन गिरफ्तार

सरकारी नील रतन सरकार (एनआरएस) मेडिकल कॉलेज और अस्पताल परिसर में ड्यूटी पर तैनात कनिष्ठ चिकित्सकों पर हमला करने और उनसे छेड़छाड़ करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि तीनों व्यक्तियों की पहचान श्रमिकों के रूप में हुई है जो अस्पताल के एक हिस्से में निर्माण कार्य में लगे थे. इसी स्थान पर कनिष्ठ चिकित्सक मंगलवार देर रात पहुंचे थे.

पौष मेला के आयोजन को लेकर बंगला संस्कृति मंच ने कार्यवाहक कुलपति को लिखा पत्र

बोलपुर, मुकेश तिवारी : बीरभूम जिले के बोलपुर स्थित बंगला संस्कृति मंच की ओर से विश्व भारती के कार्यवाहक कुलपति संजय कुमार मल्लिक को पौष मेला के आयोजन को लेकर बुधवार को एक पत्र भेजा है. इस संस्था ने मांग की है की विश्व भारती अपने पारंपरिक पौष मेला का आयोजन इस वर्ष करे. आवेदन पत्र में शांतिनिकेतन पौष मेला के इतिहास का उल्लेख करते हुए कहा गया है की महर्षि देवेन्द्रनाथ टैगोर की परंपरा से परिपूर्ण और बंगालियों की पारंपरिक भावनाओं को संरक्षित करने के लिए आपसे अनुरोध है कि पौष मेला मैदान में पौष मेला आयोजित करने की पहल किया जाए. कवि गुरु यही चाहते थे की पौष मेला से स्थानीय ग्रामीण हस्तशिल्प और दस्तकारी का प्रचार बढ़े. इसके साथ ही आध्यात्मिक एकीकरण के लिए भी गुरु देव हमेशा प्रयासरत रहते थे.उनके जुनून, विचार, बंगाली की प्रगतिशील सोच का सम्मान करते हुए इस मेले को मनाना बहुत जरूरी है. पिछले तीन वर्षों में हम यानी बांग्ला सांस्कृतिक मंच, बोलपुर बिजनेस एसोसिएशन और बोलपुर म्युनिसिपल मेला बंगाल की सांस्कृतिक विरासत को संजोए हुए हैं. ताकि बंगाल की परंपरा में कोई छेड़छाड़ न हो. यह प्रयास किया गया है. यह मेला शांतिनिकेतन मैदान में आयोजित किया जाता है. इस वर्ष भी, शांति निकेतन ट्रस्ट की पहल और आपके (विश्व भारती के) सहयोग से, यह मेला बंगालियों की अपेक्षा के अनुरूप पौष मेला मैदान में आयोजित किया जाय इसकी मांग की गई है.

विधानसभा सत्र में सभी विधायकों का शामिल होना अनिवार्य

तृणमूल ने पार्टी के सभी विधायकों को विधानसभा सत्र में शामिल होने को कहा गया है. मौजूदा विधानसभा सत्र से सभी विधायकों की उपस्थिति अनिवार्य करने जा रहे हैं. राज्य विधानसभा का सत्र इस सप्ताह के अंत में बैठ रहा है.

विश्व भारती के पूर्व कुलपति विद्युत चक्रवर्ती से दूसरे दिन भी पुलिस की पूछ-ताछ जारी

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के शांतिनिकेतन थाना पुलिस ने विश्व भारती के पूर्व कुलपति विद्युत चक्रवर्ती से बुधवार को दूसरी बार पूछताछ की. पुलिस अधिकारी पूर्व कुलपति के आवास पर भी गये थे. मूल रूप से विद्युत चक्रवर्ती के खिलाफ कुल पांच मामले दर्ज किए गए हैं. कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश पर उनसे पहले ही तीन मामलों में पूछताछ हो चुकी है. बंगाली समुदाय को केकड़ा कह कर संबोधित करने तथा दुर्गापूजा को लेकर टिप्पणी करने के साथ राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी टिप्पणी को लेकर मामला किया गया था.

कोलकाता मेट्रो रेल की पटरी पर शव मिलने के बाद ट्रेन सेवा आंशिक रूप से प्रभावित

कोलकाता में बुधवार को टॉलीगंज और रवीन्द्र सरोबर मेट्रो स्टेशनों के बीच पटरियों पर एक शव पाए जाने के बाद कोलकाता मेट्रो रेल सेवाएं आंशिक रूप से बाधित हो गईं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एक मेट्रो ट्रेन चालक ने सुबह करीब नौ बजकर 47 मिनट पर शव देखा, जिसके बाद टॉलीगंज से कावि सुभाष स्टेशन तक ट्रेन सेवाएं निलंबित कर दी गईं.

ममता बनर्जी को मिला ऑक्सफोर्ड वि.वि.का न्योता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया गया है, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है. विश्वविद्यालय इन के 'प्रो-वाइस चांसलर' जोनाथन डिशा माइकी ने मंगलवार यह जानकारी दी.

महिला स्पेशल ट्रेनों में पहली बार लग रहे प्रथम श्रेणी डिब्बे

सियालदह से राणाघाट, नैहाटी और बैरकपुर मातृभूमि लोकल (महिला स्पेशल) ट्रेनों में पहली बार लग रहे प्रथम श्रेणी डिब्बे. किराया सामान्य से चार-पांच गुना अधिक. अगले माह शुरू हो सकती है सेवा.

विधानसभा में बीए कमेटी व सर्वदलीय बैठक आज

राज्य विधानसभा में 24 नवंबर से शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है. इस सत्र के शुरू होने से पहले बुधवार को विधानसभा में सर्वदलीय बैठक बुलायी गयी है. दोपहर 12 बजे यह बैठक होगी. इसके बाद 12.30 बजे बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (बीए) की बैठक बुलायी गयी है. दोनों ही बैठकें विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी के नेतृत्व में होगी. विधानसभा में मुख्य विरोधी दल भाजपा के विधायक इन बैठकों में हिस्सा लेंगे या नहीं, यह पुष्टि नहीं की गयी है. उधर, विधानसभा के कामकाज पर बीए कमेटी में चर्चा होगी. गौरतलब है कि फिलहाल सात दिसंबर तक शीतकालीन सत्र को जारी रखने का निर्णय लिया गया है.

रेलवे को सहयोग नहीं कर रहीं ममता : रेल मंत्री

केंद्र सरकार बंगाल में रेलवे के विस्तार के लिए 12 हजार करोड़ रुपये दी है, लेकिन राज्य सरकार रेलवे को जमीन नहीं उपलब्ध करा रही हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से कोई मदद नहीं मिल रही है. केंद्रीय परियोजनाओं के तहत पुरूलिया स्टेशन के निर्माण कार्य को शुरू करने के पहले कोलकाता में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी दी. उन्होंने पुरूलिया स्टेशन का दौरा भी किया. इसके बाद रेल मंत्री ने पार्टी सांसदों और विधायकों को स्टेशन का विस्तृत डिजाइन रेल मंत्रालय को सौंपने का निर्देश दिया. मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, ''ममता बनर्जी जब रेल मंत्री थीं, तो केवल लंबी-लंबी भाषण देती थीं, लेकिन पश्चिम बंगाल में रेलवे के विस्तार के लिए वित्तीय आवंटन नहीं दी थीं.

Next Article

Exit mobile version