Loading election data...

West Bengal Breaking News : हुगली: सिंगर शान के कॉन्सर्ट में लाठीचार्ज, 4 घायल

West Bengal Breaking News Updates : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को जोका-तारातला मेट्रो रेलमार्ग का उद्घाटन कर सकते हैं. यह भी कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच देश की सबसे तेज रफ्तार ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस परियोजना की घोषणा भी कर सकते हैं.इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले....

By Shinki Singh | December 23, 2022 6:35 PM

मुख्य बातें

West Bengal Breaking News Updates : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को जोका-तारातला मेट्रो रेलमार्ग का उद्घाटन कर सकते हैं. यह भी कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच देश की सबसे तेज रफ्तार ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस परियोजना की घोषणा भी कर सकते हैं.इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले….

लाइव अपडेट

लालन शेख की मौत मामले में एफआईआर को लेकर जज ने लगाई फटकार

पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट बागतुई नरसंहार मामले में गिरफ्तार मूल आरोपी लालन शेख की सीबीआई हिरासत में हुई अस्वाभाविक मौत की घटना को लेकर सीबीआई पर मृतका की पत्नी रेशमा बीबी द्वारा किए गए हत्या के एफआईआर कॉपी को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट के जज ने रेशमा बीबी समेत सीआईडी को फटकार लगाया. लालल शेख की मौत मामले में सीआईडी ​​जांच से कलकत्ता उच्च न्यायालय बिल्कुल भी खुश नहीं है. एफआईआर का बयान किसने लिखा ? जज ने लालन शेख की पत्नी रेशमा से पूछा. सीआइडी द्वारा की जा रही जांच को लेकर जज ने नाराजगी जताते हुए मामले को लेकर सीआईडी के डीआईजी को उचित जांच की जिम्मेदारी दी है. डीआईजी के नेतृत्व में ही सीआईडी मामले की जांच जारी करेगी.

शांतिनिकेतन में वैकल्पिक पौष मेला का उद्घाटन किया फिरहाद हकीम ने

पश्चिम बंगाल के बोलपुर शांतिनिकेतन में वैकल्पिक पौष मेला का उद्घाटन शुक्रवार को शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने किया . इस दौरान उन्होंने विश्व भारती के कुलपति डॉ विद्युत चक्रवर्ती तथा केंद्र की भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए जमकर हमला बोला. इस उद्घाटन कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल के लघु कुटीर उद्योग मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा, सिउड़ी विधायक व बीरभूम जिला अध्यक्ष बिकास रॉय चौधरी, लाभपुर विधायक अभिजीत सिंह, बीरभूम जिलाधिकारी बिधानचंद्र राय, बीरभूम के पुलिस अधीक्षक नागेंद्र नाथ त्रिपाठी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के शहरी एवं शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम भी मंच पर मौजूद थे.

नंदीग्राम में सहकारिता समिति चुनाव में BJP-TMC समर्थकों में झड़प, 4 लोग घायल

पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर का नंदीग्राम एक बार फिर सहकारिता वोट को लेकर गर्माया हुआ है. शुक्रवार को नंदीग्राम के वेतुरिया में तृणमूल और भाजपा कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों के बीच झड़प हो गई है. लगातार हंगामा जारी है. इस दौरान 4 लोग घायल हो गये हैं. सत्ता पक्ष का आरोप है कि भाजपा मतदान प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है. हालांकि, भाजपा ने आरोपों से इंकार किया है और तृणमूल पर उंगली उठाई है. उनकी शिकायत है कि तृणमूल बाहर से लोगों को लाकर अशांति का माहौल बना रही है.सूत्रों के मुताबिक, पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में वेतुरिया सहकारी कृषि विकास प्रबंधन समिति के तहत सहकारी समिति के लिए मतदान हो रहा है. कुल 12 सीटें हैं. इसी के मतदान के दौरान यह झड़प हुई है.

बैरकपुर, विधाननगर और पानीहाटी में जगह-जगह शुभेंदु अधिकारी को लेकर लगे पोस्टर से मचा हड़कंप

पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के लापता होने का जिक्र करते हुए उनके बारे में विभिन्न जगहों पर बैनर लगाये गये हैं और बैनर के नीचे तृणमूल कांग्रेस सोशल मीडिया व आईटी सेल लिखा हुआ है. इसे लेकर भाजपा और तृणमूल में राजनीतिक गहमागहमी शुरू हो गयी है. विधाननगर स्टेशन, विकास भवन, करुणामयी, सेक्टर फाइव, विप्रो मोड़ सहित कई जगहों पर शुभेंदु अधिकारी के नाम से गुमशुदगी के बैनर लगे मिले है, जहां शुभेंदु अधिकारी का कार्टून बनाकर उसमें शुभेंदु अधिकारी का नाम से गुमशुदगी लिखा गया है और उनके खिलाफ कई सारे कटाक्ष किये गये है. इसी तरह से पानीहाटी नगरपालिका के पास भी शुभेंदु अधिकारी के मीसिंग के गुमशुदगी के पोस्टर लगाये गये है.

इएमआइ के लिए आया फोन

पश्चिम बंगाल में फाइनेंस कंपनी की तरफ से इएमआइ बकाया होने की जानकारी देकर शातिर ठगों ने भुगतान के लिए मोबाइल पर लिंक भेज कर एक व्यक्ति के बैंक अकाउंट से 28 हजार 987 रुपये निकाल लिये. इस घटना की शिकायत इकबालपुर थाने में दर्ज होने के बाद पोर्ट विभाग के साइबर सेल की टीम की तत्परता से ठगी के रुपये पीड़ित के बैंक अकाउंट में वापस लौटा दिये गये. इस मामले में डीसी (पोर्ट) जफर अजमल किदवई ने बताया कि अरमनाथ महतो नामक एक व्यक्ति ने इसकी शिकायत इकबालपुर थाने में दर्ज करायी थी.

पारंपरिक रूप से विश्व भारती शांति निकेतन में पौष उत्सव शुरू ,तीन दिनों तक चलेगा कार्यक्रम

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के विश्व भारती शांति निकेतन में पारंपरिक रूप से पौष उत्सव का आयोजन शुक्रवार प्रातः से ही शांति निकेतन परिसर में आयोजित किया गया. तीन दिवसीय पौष उत्सव की शुरुआत वैतालिक, ब्रह्म पूजा, वैदिक मंत्रोच्चारण और रवींद्र संगीत के साथ परंपरा के अनुसार की गई. इस दौरान विश्व भारती के कुलपति डॉक्टर विद्युत चक्रवर्ती समेत विश्व भारती के अध्यापकों छात्र छात्राओं और आश्रम निवासियों ने भाग लिया.

पार्क स्ट्रीट पर रहेगी 1500 पुलिसकर्मियों की नजर

पश्चिम बंगाल में शनिवार, 24 दिसंबर से ही क्रिसमस और नये वर्ष को लेकर पार्क स्ट्रीट और इसके आसपास के इलाकों में काफी भीड़ उमड़ सकती है. ऐसे में भीड़ से बचने के लिए 24 दिसंबर से ही पार्क स्ट्रीट व इसके आसपास के इलाकों में कम से कम 1,500 पुलिसकर्मियों की तैनाती की जायेगी. 31 दिसंबर को पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाकर 3,000 कर दी जायेगी. लालबाजार सूत्र बताते हैं कि सुरक्षा के लिहाज से पूरे पार्क स्ट्रीट और आसपास के क्षेत्रों को छह जोन व सेक्टरों में बांटा गया है.

नियुक्ति परीक्षा में शून्य पानेवाले को स्कूल में घुसने न दें

राज्य में माध्यमिक स्तर पर ग्रुप-डी श्रेणी की नियुक्तियों में हुई धांधली के मामले में कलकत्ता हाइकोर्ट ने गुरुवार को महत्वपूर्ण फैसला सुनाया. मामले की सुनवाई करते हुए न्यायाधीश विश्वजीत बसु ने ऐसे अभ्यर्थियों के स्कूल में प्रवेश करने पर रोक लगाने का आदेश दिया, जिन्हें नियुक्ति परीक्षा में शून्य अंक मिले थे. आरोप है कि कई अभ्यर्थियों को जीरो नंबर मिला था, फिर भी अवैध तरीके से उनकी नियुक्ति की गयी. मामले की जांच कर रही सीबीआइ ने कुल 1698 ऐसे अभ्यर्थियों की सूची हाइकोर्ट में सौंपी है, जिनके ओएमआर शीट में फेरबदल किया गया है.

कोलकाता-वाराणसी एक्सप्रेस-वे के लिए जमीन अधिग्रहण जल्द

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बंगाल दौरे से ठीक पहले राज्य सरकार अब कोलकाता-वाराणसी एक्सप्रेस-वे योजना पर काम शुरू करने के लिए तत्पर हो गयी है. बता दें कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने कोलकाता से वाराणसी तक 610 किमी लंबा एक्सप्रेस-वे बनाने का फैसला किया है. यह एक्सप्रेस वे बंगाल के पांच जिलों से होकर गुजरेगा. केंद्र सरकार ने इस योजना के लिए राज्य सरकार से जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहा है. हावड़ा, हुगली, पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा व पुरुलिया होते हुए यह एक्सप्रेस-वे झारखंड में प्रवेश करेगा.

प्रधानमंत्री कर सकते हैं जोका-तारातला मेट्रो लाइन का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को जोका-तारातला मेट्रो रेलमार्ग का उद्घाटन कर सकते हैं. यह भी कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच देश की सबसे तेज रफ्तार ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस परियोजना की घोषणा भी कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version