लाइव अपडेट
कालना में युवक की हत्या के मामले में अभियुक्त को आजीवन कारवास की सजा
पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के कालना में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीश सुधीर कुमार ने एक हत्या मामले के दोषी खोकन मांझी की अंतिम सुनवाई के बाद उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. आरोपी कालना थाने के अनुखल ग्राम पंचायत के रुकुशपुर गांव का रहने वाला है.
स्कूल बस पलटने से 35 छात्र हुए घायल, 11 छात्रों की हालत गंभीर
पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के बंदवान में एक निजी स्कूल की बस पलटने से 35 छात्र घायल हो गये. घायलों को पहले बंदवान स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. वहां इलाज के बाद 24 छात्रों का प्राथमिक इलाज कर उन्हें छोड़ दिया गया. हालांकि, 11 छात्रों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए झारखंड के जमशेदपुर के एक निजी अस्पताल में भेज दिया गया है .स्थानीय सूत्रों के अनुसार बंदवान कुचिया रोड के आसपास के विभिन्न गांवों से स्कूली छात्र वालपहाड़ स्कूल जा रहे थे. रास्ते में बस में अचानक तकनीकी खराबी आ गई. जिसके कारण बस नियंत्रण खो बैठा और पलट गया.
शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में फिर सीबीआई जांच की याचिका दायर
शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में फिर सीबीआई जांच की याचिका दायर की गई है.
मुख्यमंत्री ने कहा वोटर लिस्ट में नाम है या नहीं करें चेक
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल में एनआरसी लागू नहीं होने दिया जाएगा. आम लोगों से आवेदन है कि वह वोटर लिस्ट में नाम है या नहीं इसकी जांच कर लें ताकि आगे उन्हें किसी तरह की समस्या ना हो.
बकाया डीए को लेकर सरकारी कर्मचारियों का विधानसभा अभियान, हंगामा जारी
पश्चिम बंगाल में बकाया डीए को लेकर सरकारी कर्मचारियों का विधानसभा अभियान शुरु हो गया है. पुलिस के द्वारा लगातार सरकारी कर्मचारियों के अभियान को रोकने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास किया जा रहा है. ताकि सरकारी कर्मचारियों विधानसभा तक नहीं पहुंच पाएं. जगह जगह पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है. गौरतलब है कोर्ट की ओर राज्य सरकार को बकाया देने की बात कहीं गई थी लेकिन उस पर कार्य नहीं किया गया.
अब बिल्डिंग प्लान की मंजूरी होगी 15 दिनों में
पश्चिम बंगाल के शहरी विकास और नगरपालिका मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम ने विधानसभा में 'पश्चिम बंगाल नगरपालिका (संशोधन) विधेयक 2022' पेश किया. इस विधेयक में राज्य के नगरपालिका क्षेत्रों में भवन निर्माण के लिए 60 दिन के बजाय 15 दिन में बिल्डिंग प्लान मंजूर किये जाने का प्रस्ताव है. विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने ध्वनि मत से बिल के पारित होने की घोषणा की. अब विधेयक को राज्यपाल के पास भेजा जायेगा. राज्यपाल के हस्ताक्षर करने के साथ ही यह बिल नये कानून का रूप ले लेगा.
राज्यपाल की शपथ समारोह में नहीं शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी
पश्चिम बंगाल के नये राज्यपाल की शपथ समारोह में नहीं शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी .
24 घंटे के अंदर इंटाली हत्याकांड के मुख्य आरोपी हुए गिरफ्तार
बिहार से इलाज के लिए कोलकाता आयी युवती की गला रेत कर हत्या करने का आरोप बड़ाबाजार के तीन मुटिया पर लगा है. फरार आरोपियों को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार कर लिया है.
मुख्यमंत्री की तरफ से राज्यपाल के लिए राजभवन पहुंचा रसगुल्ला
पश्चिम बंगाल की सबसे खास मिठाई होती है रसगुल्ला. ऐसे में नये राज्यपाल के स्वागत के लिए नीले बर्तन में खूबसूरती से रसगुल्ला सजाया गया. फिर नबन्ना के अधिकारी इसे राजभवन लेकर पहुंचे. उसके बाद ममता बनर्जी राजभवन में नए राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस को उपहार स्वरूप कोलकाता का रसगुल्ला भेंट किया.
जगदीप धनखड़ के बाद बंगाल के नये राज्यपाल बने डॉ.सी.वी.आनंद बोस
जगदीप धनखड़ के बाद बंगाल के नये राज्यपाल बने डॉ.सी.वी.आनंद बोस. शपथ ग्रहण समारोह के बाद वह सभी मंत्रियों व अतिथियों से मुलाकात किए.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहुंची राजभवन
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहुंची राजभवन पहुंच चुकी है. मंत्री फिरहाद हकीम भी उपस्थित हो गये है. थोड़ी देर में डॉ.सी.वी.आनंद बोस राज्यपाल पद की शपथ लेंगे.
आज राज्यपाल पद की शपथ लेंगे डॉ.सी.वी.आनंद बोस
पश्चिम बंगाल के नए राज्यपाल सीवी आनंद बोस मंगलवार की सुबह कोलकाता पहुंचे. आज सुबह डॉ. बोस राज्यपाल के पद की शपथ लेंगे. हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा उन्हें शपथ पाठ कराया जायेगा. शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, स्पीकर विमान बनर्जी व विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी समेत अन्य गण्यमान्य लोग मौजूद रहेंगे.