19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal Breaking News Live : माध्यमिक परीक्षा के समय में बदलाव के खिलाफ कलकत्ता हाई कोर्ट में मामला दायर

West Bengal Breaking News Live Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

लोकसभा चुनाव के पहले एक बार फिर 28 जनवरी काे बंगाल आ रहे हैं अमित शाह

लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी में जोश भरने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) एक बार फिर बंगाल दौरे पर आ रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री इस महीने के अंत में कई कार्यक्रमों के साथ फिर से बंगाल आ रहे हैं. मालूम हो कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 28 जनवरी की रात दमदम एयरपोर्ट पर उतरेंगे. अगले दिन यानी 29 जनवरी को वह मेचेदा की बैठक में शामिल होंगे. कोलकाता लौटने के बाद दोपहर में साइंस सिटी में उनकी पार्टी की बैठक है. 2024 के चुनाव को ध्यान में रखते हुए शाह कार्यकर्ताओं को खास संदेश दे सकते हैं.लोकसभा चुनाव की लड़ाई का रोडमैप तय कर सकते हैं. इसके बाद वह होटल में प्रदेश नेताओं के साथ बैठक करेंगे और उसी रात वह दिल्ली वापस चले जायेंगे.

माध्यमिक परीक्षा के समय में बदलाव के खिलाफ कलकत्ता हाई कोर्ट में मामला दायर

माध्यमिक परीक्षा के समय में बदलाव के खिलाफ कलकत्ता हाई कोर्ट में मामला दायर किया गया था. यह मामला जस्टिस बिस्वजीत बोस की अदालत में दायर किया गया.वादी का दावा है कि समय परिवर्तन के कारण छात्रों को समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. याचिकाकर्ता के वकील ने कहा, अदालत ने पहले ही परीक्षा का आदेश दे दिया.

बंगाल में रोजगार के अवसर बंद होने के लिये राम-बाम जिम्मेदार

पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिला दौरा के क्रम में बुधवार को बर्दवान गोदारा मैदान में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रशासनिक सभा मंच में भाग लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कई परियोजना का उद्घटना और शिलान्यास किया. इस दौरान ममता बनर्जी ने एक बार फिर भाजपा पर तंज कसा है. उनका कहना है कि बंगाल में रोजगार के अवसर बंद होने के लिये राम और बाम जिम्मेदार है. इसके साथ ही सीएम ने कहा हमारे ही हक का पैसा नही दे रही केंद्र सरकार. राज्य के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. लेकिन हम इसे लेकर केंद्र सरकार के आगे नही झुकेंगे. केंद्र सरकार जीएसटी हमारे राज्य से वसूल कर ले जा रही है. साड़ी से लेकर खाने तक के सामानों में लोगों को जीएसटी देना पड़ रहा है. खुदरा कारोबार करने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. मुख्यमंत्री ने कटाक्ष कर कहा की अब यह हालत हो जायेगी की नकुल दाना खरीदने में जीएसटी देना पड़ेगा.

हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस की चढ़ने वाली सीढ़ियां प्लेटफाॅर्म से टकराकर टूटी

पश्चिम बंगाल में हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस (Howrah-New Jalpaiguri Vande Bharat Express) करीब 1 घंटे तक बर्दवान रामपुरहाट लूप लाइन के वेदिया स्टेशन पर रुकी रही. बोगी में चढ़ने वाली सीढ़ियां प्लेटफ़ॉर्म से टकराकर टूट गई थी. यात्रियों से मिली जानकारी के अनुसार अचानक एक तेज आवाज हुई. कुछ यात्रियों के मुताबिक वह आवाज किसी चीज को रगड़ने जैसी थी. अचानक बहुत जोर का झटका लगा और तेज ब्रेक लगने के बाद बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रुक गई. तभी गार्ड ट्रेन से उतरे और देखा कि कई कमरों में चढ़ने वाली सीढ़ियां प्लेटफ़ॉर्म से टकराकर टूट गई है.

कांग्रेस पर फिर भड़कीं ममता बनर्जी,टूटा I.N.D.I.A गठबंधन

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने लोकसभा चुनाव में भाजपा काे अकेले ही मात देने का निर्णय लिया है. उनका कहना है कि कांग्रेस का बंगाल से कोई लेना-देना नहीं है. मेरा प्रस्ताव I.N.D.I.A गठबंधन ने पहले ही दिन खारिज कर दिया था. ममता बनर्जी का कहना है कि कांग्रेस ने टीएमसी का प्रस्ताव नहीं माना इसलिए उन्हें ये फैसला लेना पड़ा. टीएमसी और कांग्रेस में सीट शेयरिंग को लेकर काफी दिनों से जद्दोजहद चल रही थी. जब दोनों पार्टियों में बात नहीं बनी तो टीएमसी ने अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया. मैं अकेले चलने और अकेले की लड़ने में विश्वास रखती हूं. बंगाल में भाजपा की हार निश्चित है.

कांग्रेस पर फिर भड़कीं ममता बनर्जी,टूटा I.N.D.I.A गठबंधन ! बंगाल में भाजपा काे अकेले ही मात देने का किया ऐलान

कलकत्ता विश्वविद्यालय में छात्राें ने राज्यपाल को दिखाया काला झंडा

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को कलकत्ता यूनिवर्सिटी में प्रवेश करने के दौरान काला झंडा दिखाया गया है. स्थायी कुलपति की नियुक्ति, केंद्रीय शिक्षा नीति को रद्द करने समेत कई मांगों को लेकर टीएमसीपी और एसएफआई के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया.

ईडी ने तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख के आवास पर फिर से की छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के एक दल पर हमला किए जाने के 19 दिन बाद जांच एजेंसी अधिकारियों ने कथित तौर पर करोड़ों रुपये के राशन वितरण घोटाला मामले में अपनी जांच के सिलसिले में फरार तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख के उत्तर 24 परगना जिला स्थित आवास पर बुधवार सुबह फिर से छापेमारी की है. अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के 120 से अधिक कर्मियों के साथ पहुंचे ईडी अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस और गवाहों के रूप में दो स्थानीय लोगों की उपस्थिति में संदेशखली इलाके में शेख के आवास के दरवाजे को तोड़ दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें