19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal Breaking News : सिलीगुड़ी में तीन मानव तस्कर गिरफ्तार, 5 बांग्लादेशी महिलाओं को बचाया गया

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

मणिपुर हिंसा को लेकर विधानसभा में निंदा प्रस्ताव लायेगी तृणमूल

मणिपुर हिंसा को लेकर लोकसभा के मानसून सत्र में विपक्ष सत्तापक्ष पर हमलावर हैं. इसकी आंच अब पश्चिम बंगाल में भी दिखने लगी है. राज्य विधानसभा का मॉनसून सत्र सोमवार से शुरू हो चुका है. इस सत्र में तृणमूल कांग्रेस के विधायक दल की ओर से मणिपुर हिंसा पर निंदा प्रस्ताव लाने जा रहे हैं. मणिपुर हिंसा की घटना पर चर्चा के लिए तृणमूल कांग्रेस की ओर से सदन में इस प्रस्ताव लाया जायेगा. हालांकि , सदन पटल पर इस प्रस्ताव को कब रखा जायेगा इस बारे में अब तक निर्णय नहीं लिया गया है. इस मामले पर कार्यमंत्रणा समिति (बीए कमेटी) की बैठक में चर्चा की जायेगी. यह जानकारी संसदयी कार्य मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने दी.

सिलीगुड़ी में तीन मानव तस्कर गिरफ्तार 

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में पुलिस ने एक बड़े मानव तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया और उनके चंगुल से पांच बांग्लादेशी महिलाओं को मुक्त कराया. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक, गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सिलीगुड़ी मेट्रो पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने रविवार देर रात उन्हें (तस्करों को) जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन के समीप धर-दबोचा. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपी भारतीय हैं और वे शनिवार को पांच महिलाओं को साथ लेकर ढाका से चले थे. पुलिस के मुताबिक, उन्होंने (तस्करों) उत्तर दिनाजपुर जिले के दोमोहोना इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार किया था और सिलीगुड़ी पहुंचे थे.

विपक्ष को केवल मणिपुर दिख रहा है : डॉ. सुकांत मजूमदार

पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष डॉ. सुकांत मजूमदार ने कहा कि पश्चिम बंगाल में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं लेकिन हमारे विपक्ष को केवल मणिपुर दिख रहा है, मालदा नहीं दिख रहा.

रामनवमी समारोहों के दौरान हुई हिंसा की जांच करेगी एनआईए

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को पश्चिम बंगाल सरकार के उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें राज्य सरकार ने रामनवमी समारोहों के दौरान हुई हिंसा की एनआईए जांच के हाइकोर्ट के आदेश को चुनौती दी थी. सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने बंगाल में रामनवमी समारोहों के दौरान हिंसा की घटनाओं की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआइए) को सौंपने के कलकत्ता हाइकोर्ट के आदेश को बरकरार रखा है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश की पीठ ने 19 मई को जांच का जिम्मा एनआइए को सौंपने के उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था, अब सर्वोच्च अदालत ने राज्य सरकार की याचिका को ही खारिज कर दिया.

1500 करोड़ का संसद भवन तो किया तैयार लेकिन बहस नहीं करना चाहती केन्द्र, बोले अभिषेक बनर्जी

पश्चिम बंगाल के तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी ने केन्द्र सरकार पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने संसद की नई बिल्डिंग बनाने में 1,500 करोड़ खर्च किए, लेकिन सदन में जनता के प्रमुख मुद्दों पर चर्चा करने में अनिच्छुक हैं. वहीं आज भी बंगाल में 20 लाख से ज्यादा लोग ऐसे हैं जो आवास योजना के लिए फंड का इंतजार कर रहे हैं अपने लिए घर बनाने के लिए. लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बंगाल की जनता का ख्याल नहीं है. फंड के पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है.

बंगाल में अगले 10 दिनों तक तैनान रहेगी केंद्रीय बल

मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने चुनाव बाद आतंकवाद से निपटने के लिए केंद्रीय बलों को अगले 10 दिनों तक राज्य में रहने की अनुमति दी है. मुख्य न्यायाधीश ने आदेश दिया कि राज्य और राज्य चुनाव आयोग संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान करेंगे. उन जगहों पर केंद्रीय बल तैनात किया जाएगा.

बीएसएफ के हाथ लगी बड़ी सफलता

पश्चिम बंगाल के दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत 84 वीं वाहिनी के जवानों ने पुख्ता खबर के आधार पर कार्रवाई करते हुए 02 तस्करों को 09 सोने के बिस्कुटों समेत पकड़ा. जब्त किए गए सोने का वजन 1049.39 ग्राम है और जिसकी अनुमानित कीमत 62,80,599/– रूपये है. उल्लेखनीय है कि 84 वीं वाहिनी, महतपुर, के जवानों को खबर मिली कि नाजीपुर बस स्टैंड से 02 तस्कर सोने के साथ बस (रजि न. WB A1337) में चढ़े हैं और वे इस बस से कोलकाता जा रहे हैं.

चूहों से परेशान है महानगर के हाॅकर

महानगर में चूहों का उत्पात बढ़ गया है. हाल-फिलहाल कोलकाता नगर निगम द्वारा जारी आंतरिक रिपोर्ट में इसका खुलासा किया गया है कि चूहों द्वारा मिट्टी खोदे जाने के कारण महानगर में कई इलाकों के फुटपाथ का निचला हिस्सा लगभग खोखला हो गया है. ऐसे में हाॅकरों की परेशानी बढ़ गई है. हाल ही में महानगर के लगभग सभी फुटपाथों पर पेवर ब्लॉक लगाया गया. यही वजह है कि फुटपाथों का निचला हिस्सा इतना कमजोर हो चुका है, कि कभी भी धंस सकता है. इस स्थिति से निगम के सड़क विभाग के इंजीनियर व अधिकारी परेशान हैं.

पंचायत चुनाव में हिंसा व लूट के लिये मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जिम्मेदार, बोले शुभेंदु अधिकारी व सुकांत मजूमदार

तृणमूल समर्थकों पर आईएसएफ जवानों की पिटाई का आरोप

पंचायत चुनाव के बाद भी आतंकवाद जारी है. उत्तर 24 परगना के दत्तोपुकुर में एक चाय की दुकान के अंदर आईएसएफ कार्यकर्ता को पीटने का आरोप तृणमूल पर लगा है. तृणमूल ने 30 सीटों वाली कदंबगाची ग्राम पंचायत पर कब्जा कर लिया लेकिन आईएसएफ ने 4 सीटों पर जीत हासिल की. कथित तौर पर उसी आक्रोश के चलते कल रात युवा तृणमूल के क्षेत्रीय अध्यक्ष महबूब हसन और उनकी टीम ने आईएसएफ कार्यकर्ता मैदुल इस्लाम की पिटाई कर दी.

पार्थ चटर्जी का दावा, 'बिना मुकदमा चलाए एक साल तक जेल में रखा'

पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती मामले में गिरफ्तार पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के 1 साल बीत चुके है. पार्थ चटर्जी को आज फिर कोर्ट में पेश किया गया. राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री ने गुस्से में कहा कि कि कैदी रिहाई समिति कहां है ? पार्थ चटर्जी ने आरोप लगाया कि उन्हें बिना किसी सुनवाई के जबरन हिरासत में लिया गया. राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री ने कहा, 'बिना मुकदमा चलाए एक साल तक जेल में रखा गया. मैं समझता हूं कि, मुझे यहां बलपूर्वक हिरासत में लिया गया है.' इसके अलावा उन्होंने सीधे तौर पर सुजात भद्र का नाम लिया. जिसके संदर्भ में मानवाधिकार कार्यकर्ता सुजात भद्र ने कहा, 'पार्थ चटर्जी कोई राजनीतिक कैदी नहीं हैं.'

अनुत्तीर्ण होने के बावजूद नौकरी पाने वालों से हो रही पूछताछ

शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच कर रही सीबीआइ की टीम ने अब मास्टरमाइंड तक पहुंचने की कवायद शुरू कर दी है. सूत्रों का कहना है कि वर्ष 2014 में प्राइमरी टेट में अनुत्तीर्ण होने के बावजूद जिन लोगों को नौकरी मिली, अब उनसे पूछताछ की जा रही है. उनका कहना है कि वर्ष 2014 में टेट में फेल होने के बावजूद जिन्हें नौकरी मिली, उन्हें नौकरी कैसे मिली. इसका पता लगाने के लिए नौकरी पाने वाले अभ्यर्थियों से पूछताछ शुरू कर दी गयी है. इससे पता लगाया जा सके कि उन्होंने किससे रुपये देकर नौकरी खरीदी थी. उनका बयान लिया जा रहा है.

हॉकरों को ऋण देने की प्रक्रिया शुरू

दुर्गापूजा से पहले राज्य सरकार हॉकरों को लोन देगी. इसे ममता बनर्जी सरकार का बड़ा कदम माना जा रहा है. फेरीवालों के साथ खड़े होने का यह राज्य सरकार का बड़ा फैसला है. हॉकर्स को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है. वे तीन चरणों में 80 हजार रुपये तक के लोन प्राप्त कर सकेंगे. लोन की राशि से हॉकर्स अपने व्यवसाय को बढ़ा सकेंगे. जानकारी के अनुसार, पहले चरण में ऋण के तौर पर हॉकरों को 10 हजार रुपये दिये जायेंगे. पहले चरण के ऋण को चुका देने के बाद अगले चरण में 20 हजार रुपये दिये जायेंगे. वहीं लोन चुकाने की अधिकतम समय सीमा एक वर्ष निर्धारित की गयी है.

टॉक टू मेयर में शिकायत करनेवाले का नाम नहीं होगा सार्वजनिक

टॉक टू मेयर कार्यक्रम में फोन कर शिकायत करनेवाली एक युवती पर तृणमूल समर्थकों द्वारा हमला किये जाने का आरोप है. पीड़िता ढाकुरिया की रहनी वाली है. यह मामला सामने आने के बाद कोलकाता नगर निगम अब सख्ती बरतने जा रहा है. अब टॉक टू मेयर कार्यक्रम में फोन करने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जायेगी. ज्ञात हो कि निगम के इस कार्यक्रम का विभिन्न सोशल साइटों पर सीधा प्रसारण भी किया जाता है. इस वजह से अब मेयर फिरहाद हकीम उक्त कार्यक्रम में लोगों से बातचीत के दौरान उनका नाम गुप्त रखेंगे.

विधानसभा का मॉनसून सत्र आज से

राज्य विधानसभा का मॉनसून सत्र सोमवार से शुरू होगा. सुबह में सर्वदलीय बैठक होगी. इसके बाद अपराह्न दो बजे से सत्र शुरू होगा. पहले दिन अध्यक्ष बिमान बनर्जी शोक प्रस्ताव पढ़ेंगे. इसके बाद सदन में दो मिनट का मौन रखा जायेगा. मंगलवार से सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होगी. विधानसभा का मॉनसून सत्र हंगामेदार होने के आसार हैं. भाजपा के पास कई ज्वलंत मुद्दे हैं. मसलन पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा, मालदा में एक महिला को निर्वस्त्र कर पीटने सहित कानून व्यवस्था से जुड़े कई ऐसे मुद्दे हैं, जिस पर विरोधी दल विधानसभा में हंगामा कर सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें