लाइव अपडेट
लालगढ़ : आग में झुलसकर महिला की मौत
पश्चिम मेदिनीपुर जिले के लालगढ़ थाना अंतर्गत भूमिज धानशोल गांव में अलाव तापने के दौरान आग की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. मृतका का नाम कौशल्या सबर (35) है. जानकारी के अनुसार, वह अलाव के पास बैठी हुई थी. अचानक आग की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गयी. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. खबर पाकर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
मिठाई दुकान में गैस रिसाव से दो की मौत, आठ कारीगर बेहोश
दुर्गापुर थाना अंतर्गत इस्पात नगर के विलियम कैरी स्थित मिठाई की दुकान के गोदाम में बीते रात सो रहे कारीगरों का दम घुटने से दो कारीगरों की मौत हो गयी. कुल आठ कारीगर अचेत पाये गये थे. स्थानीय लोगों के सहयोग से आनन फानन में सभी को इलाज के लिए पास के शोभापुर स्थित आइक्यू सिटी अस्पताल भेजा गया. जहां चिकित्सकों ने दो कारीगरों को मृत घोषित कर दिया.
West Bengal : दुर्गापुर में मिठाई दुकान में गैस रिसाव से दो की मौत, 6 कारीगर बेहोश
क्रिसमस के दिन खिली धूप लेकिन क्या साल के अंत में फिर बारिश से बढेगी ठंड
पश्चिम बंगाल में क्रिसमस की शुरुआत धुंध भरी सुबह के साथ हुई. हालांकि जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया धूप खिलनी शुरु हो गया. अलीपुर मौसम विभाग ने शनिवार को राज्य के पांच जिलों में छिटपुट हल्की बारिश (Rain) की भविष्यवाणी की है. कोलकाता में भी अगले दो दिनों तक आसमान में बादल छाये रहने का अनुमान है. हालांकि मौसम कार्यालय ने कहा कि अगले कुछ दिनों तक दक्षिण बंगाल के जिलों में तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. राज्य के जिन पांच जिलों में शनिवार को बारिश होने की भविष्यवाणी की गई है, वे हैं मुर्शिदाबाद, पुरुलिया, बांकुरा, पश्चिम बर्दवान और बीरभूम.
पौष मेले में ठंड और शीतलहरी के बावजूद जुट रहे है उत्साहित पर्यटक
पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बोलपुर पूर्वपल्ली में आयोजित पांच दिवसीय पौषमेला में लोगों की भीड़ लगातार उमड़ रही है. इस मेले में अनगिनत कहानियां भी छिपी हुई है.आखिर तीन वर्षो के बाद शांति निकेतन के पूर्व पल्ली में बीरभूम जिला प्रशासन द्वारा इस ऐतिहासिक मेला का आयोजन किया गया. प्रतिदिन मेला प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी जारी है. मेले में जिला पुलिस की कड़ी निगरानी रखी गई है.आने वाले लोगों और पर्यटकों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए कार्यकर्ता भी तैनात किए गए है. मेले में उत्साहित लोगों की भीड़ देखने योग्य जुट रही है.
बीरभूम से अयोध्या साइकिल लेकर निकले तीन युवक, 22 जनवरी को राम मंदिर में जलाएंगे दीप
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को दीप प्रज्ज्वलित करने का शपथ लेकर लेकर सोमवार को बीरभूम जिले के नलहाटी के तीन राम भक्त युवक अयोध्या के लिए साइकिल से रवाना हुए. इन तीनों युवकों को स्थानीय लोगों ने फूल माला पहनाकर अयोध्या हेतु रवाना किया. सोमवार दोपहर ये तीनों युवक नलहाटी से साइकिल लेकर अयोध्या के लिए निकले. वे सोमवार दोपहर करीब 12 बजे नलहाटी से निकले. करीब 802 किमी की दूरी तय कर आगामी 22 जनवरी 2024 ये युवक उत्तर प्रदेश केअयोध्या में राम मंदिर पहुचेंगे. इस दिन ये तीनों युवक मंदिर में दीप जलाएंगे. आज उन्होंने बीरभूम के नलहाटी में राम मंदिर और 51 पीठों में से एक सतीपीठ नलाटेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना कर अपनी यात्रा शुरू की.
मेयर फिरहाद हकीम ने ममता बनर्जी को बताया बंगाल का सांता क्लॉज
क्रिसमस से ठीक एक दिन पहले कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बंगाल का सांता क्लॉज बताया है. उन्होंने क्रिसमस कार्निवल का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री को सांता क्लॉज कहकर संबोधित किया. महानगर के 13 नंबर वार्ड स्थित उल्टाडांगा इलाके में पार्षद और बोरो नंबर तीन के चेयरमैन अनिंद्य किशोर राउत की पहल पर क्रिसमस कार्निवल का आयोजन किया गया.
तृणमूल नेता कल्याण बनर्जी ने एक बार फिर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की उतारी नकल
पश्चिम बंगाल के तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी (MP Kalyan Banerjee) को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है क्योंकि निलंबित तृणमूल कांग्रेस सांसद ने एक बार फिर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की नकल उतारी है. पश्चिम बंगाल में रविवार को एक सभा में अपने संबोधन के दौरान कल्याण बनर्जी ने उपराष्ट्रपति का दोबारा मजाक उड़ाते हुए कहा कि वह मिमिक्री करते रहेंगे, यह एक आर्ट है. अगर जरूरत पड़ी तो वह ऐसा हजार बार भी करेंगे. कल्याण बनर्जी ने कहा, 'मेरे पास अपने विचार व्यक्त करने के सभी मौलिक अधिकार हैं. आप मुझे जेल में डाल सकते हैं, मैं पीछे नहीं हटूंगा,
तृणमूल नेता कल्याण बनर्जी ने एक बार फिर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की उतारी नकल कहा,मिमिक्री मेरा मौलिक अधिकार..
आज कोलकाता पहुंचेंगे अमित शाह
पश्चिम बंगाल की राजधाकी कोलकाता में आज रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंच रहे हैं. लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे. मंगलवार को दिन भर उनका व्यस्त कार्यक्रम है. मंगलवार की सुबह उत्तर कोलकाता के महात्मा गांधी रोड स्थित गुरुद्वारा व दक्षिण कोलकाता के कालीघाट मंदिर में पूजा देने जाने की बात है. इसी बीच राज्य नेतृत्व के साथ बैठक भी करेंगे. मूल बैठक शाम को होगी. सोमवार की रात पौने 12 बजे के करीब वह कोलकाता पहुंचेंगे. रात में न्यूटाउन स्थित एक होटल में ठहरेंगे. नेताओं के साथ बैठक के बाद वह राष्ट्रीय ग्रंथागार भी जायेंगे. जिले के नेताओं के साथ भी बैठक करेंगे. शाम को भाजपा की कोर कमेटी के साथ बैठक होगी.
West Bengal Breaking News Live : आज कोलकाता पहुंचेंगे अमित शाह, मंगलवार को पार्टी नेताओं के साथ करेंगे बैठक