लाइव अपडेट
कांथी नगर पालिका के मेयर सुबल मन्ना को तृणमूल ने इस्तीफा देने को कहा
शुभेंदु के पिता सांसद शिशिर अधिकारी को साष्टांग प्रणाम की मिली सजा. कांथी नगर पालिका के मेयर सुबल मन्ना को तृणमूल ने इस्तीफा देने को कहा है.
बंगाल के अगले डीजीपी हुए राजीव कुमार
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कैबिनेट बैठक में लिया फैसला . बंगाल के अगले डीजीपी हुए राजीव कुमार.वर्तमान DGP मनोज मालवीय कल हो रहे रिटायर.
गंगासागर मेला का शुभांरभ 8 जनवरी से,
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गंगासागर मेला (Gangasagar Mela) की तैयारियों को लेकर आज अहम बैठक की है. बैठक में राज्य के मंत्रियों से लेकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी शामिल हुए थे. इस बैठक में उन्होंने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 200 किलोमीटर तक बैरिगेड लगाया जाएगा. तीर्थयात्रियों को समुद्र में जाने में कोई दिक्कत न हो, उनकी सुरक्षा में कोई कमी न रहे उसकी भी व्यवस्था की जानी चाहिए. गौरतलब है कि गंगासागर मेले में इस बार पिछले वर्ष से अधिक भीड़ बढ़ने की संभावना जतायी जा रही है.
चक्रवात के कारण गायब हुई सर्दी, क्या कोलकाता में लौटेगी ठंड
पश्चिम बंगाल से सर्दी ने अलविदा कह दिया है. बताया जा रहा है कि बांग्लादेश में उठ रहे चक्रवात (cyclone) के कारण बंगाल में सर्दी ख़त्म होती नजर आ रही है. साल के अंत में पारा कुछ और चढ़ गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक इस साल दोबारा सर्दी नहीं पड़ेगी. अलीपुर मौसम विभाग ने कहा कि अगले कुछ दिनों में तापमान में बदलाव की कोई संभावना नहीं है. बुधवार सुबह कोलकाता में न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस था. जो सामान्य तापमान से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मंगलवार को कोलकाता में न्यूनतम तापमान 17.1 डिग्री सेल्सियस था. मंगलवार की तुलना में बुधवार को कोलकाता में न्यूनतम तापमान में और अधिक बढ़ोतरी होने की संभावना है.
स्मोकलेस चूल्हा बांटेगा केएमसी
कोलकाता को प्रदूषण मुक्त किये जाने की कवायद शुरू हो चुकी है. प्रदूषण मुक्ति के लिए सबसे पहले चूल्हे पर खाना पकानेवाले जरूरतमंद लोगों को टार्गेट किया जा रहा है. अब ऐसे लोगों को स्मोकलेस चूल्हा दिया जायेगा. योजना का शुभारंभ कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के 56 नबंर वार्ड से किया जायेगा. जनवरी के प्रथम सप्ताह में वार्ड में स्मोकलेस चूल्हे बांटे जायेंगे. निगम के मेयर परिषद के सदस्य (बस्ती) सपन समद्दार ने यह जानकारी दी.
डाउन चंबल एक्सप्रेस ट्रेन से तस्करी को जा रहा 98 कछुआ बरामद,
पश्चिम बंगाल के बर्दवान रेलवे स्टेशन पर रुकी डाउन चंबल एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल बोगी में तलाशी के बाद बर्दवान आरपीएफ (Burdwan RPF) ने तीन बैग ने भर्ती करीब 98 जिंदा कछुआ बरामद किया है. इतनी संख्या में कछुओं की बरामदगी से आरपीएफ भी हतप्रभ है. बताया जाता है की इस घटना में किसी भी तस्कर की कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. बर्दवान आरपीएफ ने सभी कछुओं को बर्दवान रमना बागान वन विभाग को सुपुर्द कर दिया.
29 को बंगाल आयेंगे मोहन भागवत
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत पश्चिम बंगाल दौरे पर आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार, वह 29 दिसंबर की रात को महानगर पहुंचेंगे. 30 व 31 दिसंबर को महानगर के आयोजित कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. दो दिवसीय दौरे में संघ के पदाधिकारियों के साथ यहां के कई विशिष्ट जनों से मुलाकात भी करेंगे. वह पूर्व सीबीआइ निदेशक व पूर्व मंत्री उपेन विश्वास, एआइएफएफ के प्रमुख कल्याण चौबे सहित अन्य विशिष्ट लोगों से मिलेंगे. मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा महानगर में थे. उनके बाद आरएसएस प्रमुख दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
अनुपम हाजरा ने पद गंवाने के 3 घंटे के अंदर सोशल मीडिया पर भाजपा को लेकर कह दी बड़ी बात...
लोकसभा चुनाव का बिगुल अभी नहीं बजा है, लेकिन भाजपा ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. पश्चिम बंगाल दौरे पर आए गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा नेता जेपी नड्डा ने भाजपा के अखिल भारतीय सचिव डॉ. अनुपम हाजरा को उनके पद से हटा दिया है. इस खबर के आते ही अनुपम हाजरा ने तीन घंटे के अंदर ही पुनः अपने सोशल मीडिया वॉल पर लिखा है की ”कुछ शर्त मानकर चलने से फिर सबकुछ पहले जैसा हो जाएगा” इस कथन को लेकर एक बार फिर हलचल शुरू हो गई है.भाजपा के अखिल भारतीय सचिव डॉ. अनुपम हाजरा ने बोलपुर के पौष मेले में एक स्टॉल खोला था. इस बारे में एक पोस्ट उनके फेसबुक वॉल पर पहले ही देखा जा चुका है.
गंगासागर मेले की तैयारियों को लेकर ममता बनर्जी की बैठक शुरु
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गंगासागर मेले की तैयारियों को लेकर बैठक शुरु हो गई है. इस बैठक में राज्य के 15 शीर्ष मंत्री उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा राज्य के मुख्य सचिव, गृह सचिव, राज्य के डीजीपी सहित राज्य के 18 विभागों के सचिवों को उपस्थित रहने का आदेश दिया गया है.
कल उत्तर 24 परगना जिले के दौरे पर जायेंगी सीएम
28 दिसंबर को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उत्तर 24 परगना जिले के दौरे पर जायेंगी. इस दौरान वह कुछ सरकारी कार्यक्रमों के साथ पार्टी नेताओं के साथ बैठक भी करेंगी. साथ ही एक सभा को भी संबोधित करेंगी. सीएम के दौरे से पूर्व तैयारियों को लेकर मंगलवार को राज्य के मंत्री सुजीत बोस, मंत्री रथीन घोष और मंत्री पार्थ भौमिक समेत जिला तृणमूल के अन्य नेताओं व विधायकों ने बारासात के देगंगा स्थित चकला में होनेवाली सभा स्थल का दौरा किया और वहां की तैयारियों का जायजा लिया. मौके पर श्री सुजीत बोस ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पूर्व मुख्यमंत्री का जिला दौरा कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ायेगा.
गंगासागर मेला की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आज
दक्षिण 24 परगना जिले के सागरद्वीप में होने वाले गंगासागर मेला की तैयारियों को लेकर बुधवार को राज्य सचिवालय में उच्च स्तरीय बैठक बुलायी गयी है. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में यह बैठक नबान्न सभाघर में दोपहर 12 बजे शुरू होगी. राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार की ओर से बुलाये गये इस बैठक में राज्य के 15 शीर्ष मंत्री उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा राज्य के मुख्य सचिव, गृह सचिव, राज्य के डीजीपी सहित राज्य के 18 विभागों के सचिवों को उपस्थित रहने का आदेश दिया गया है.
पश्चिम बंगाल : ममता बनर्जी की अध्यक्षता में गंगासागर मेले की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आज