Loading election data...

West Bengal Breaking News : शुभेंदु अधिकारी के नयाग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान तृणमूल समर्थकों से झड़प

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

By Shinki Singh | June 29, 2023 5:05 PM

मुख्य बातें

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…

लाइव अपडेट

बारुईपुर में युवक की हत्या, आरोपी भतीजा फरार

दक्षिण 24 परगना जिले के बारुईपुर थाना क्षेत्र के कुम्हारहाट इलाके में एक युवक की हत्या का आरोप उसके भतीजे पर लगा है. घटना बुधवार रात की है. मृतक का नाम उस्मान ढाली (34) बताया गया है, जबकि आरोपी का नाम हसम ढाली उर्फ हसन है. सूत्रों के अनुसार, उस्मान की सूर्यपुर सेतु के पास कपड़ों की दुकान है. गत बुधवार को वह दुकान बंद करके घर जा रहा था, तभी उसपर धारदार हथियार से पीछे से हमला किया गया. गंभीर हालत में उसे बारुईपुर महकमा अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसके मृत होने की पुष्टि की. घटना के बाद आरोपी भतीजा फरार हो गया.

देगंगा : लॉटरी व्यवसायी से डेढ़ लाख की छिनताई

दुकान बंद करके बाइक से घर लौट रहे एक लॉटरी व्यवसायी को रास्ते में बदमाशों ने रोक कर उससे डेढ़ लाख रुपये की छिनताई कर ली. घटना उत्तर 24 परगना जिले के देगंगा थाना क्षेत्र के बेलियाघाटा इलाके की है. पीड़ित लॉटरी व्यवसायी का नाम हबीबुर रहमान बताया गया है. बताया जाता है कि रात 11 बजे के करीब रहमान अपनी बाइक से घर लौट रहे थे. इस दौरान देगंगा के बेलियाघाटा इलाके में कुछ लोगों ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया. उन पर हमले कर उनके पास मौजूद सारे रुपये लेकर फरार हो गये.

बंगाल : राज्य का अगला मुख्य सचिव कौन, अटकलें शुरू

पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव हरि कृष्ण द्विवेदी शुक्रवार को सेवानिवृत हो रहे हैं, हालांकि राज्य सरकार ने उनके कार्यकाल को आगे बढ़ाने की मांग करते हुए केंद्र सरकार को पत्र लिखा है, लेकिन अब तक केंद्र सरकार ने इस बारे में कोई जवाब नहीं दिया है.

पंचायत चुनाव में जीत के लिए फर्जी मत पत्र छपवा रही है तृणमूल :अधीर रंजन चौधरी

पश्चिम बंगाल में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाया है कि पंचायत चुनावों में 'फर्जी मतपत्रों' का इस्तेमाल किया जा सकता है. गौरतलब है कि विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी ने भी इससे पहले 'डबल बैलेट' के डर की बात कही थी. इस बार भी अधीर के मुंह से लगभग वही शिकायत दोहराई गई है. हालांकि, सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने सवाल उठाया कि अगर शिकायत के सबूत हैं तो अधीर चुनाव आयोग या अदालत क्यों नहीं जा रहे हैं ?

ममता की चोट पर सलीम ने उठाये सवाल

माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने ममता बनर्जी की चोट पर सवाल उठाये हैं. उन्होंने सलाह दी कि, ‘अपने पैरों को जमीन पर रखकर चलना सीखें.’ यह पूछा कि चुनाव से पहले उनके साथ ऐसी दुर्घटनाएं क्यों होती हैं?’ वह राज्य की मुख्यमंत्री हैं, उनके चोटिल होने पर उत्तर बंगाल से लाकर कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में इलाज कराने के पीछे वजह क्या है?

मुख्यमंत्री की शारीरिक स्थिति में थोड़ा सुधार, लेकिन दर्द बरकरार

उत्तर बंगाल में जलपाईगुड़ी से बागडोगरा एयरपोर्ट लौटते वक्त मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का हेलिकॉप्टर खराब मौसम में फंस गया था. आपात लैंडिंग के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बाएं घुटने के लिगामेंट व बाएं कुल्हे के ज्वाइंट पर चोटें आयी थी, जिस कारण उन्हें एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया था. मुख्यमंत्री की शारीरिक स्थिति पर बुलेटिन जारी की गयी है, जिसके अनुसार उनकी स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ है. लेकिन उन्हें अब भी दर्द है. फिजियोथेरेपिस्ट समेत डॉक्टरों की एक टीम ने उनकी शरीरिक स्थिति की जांच की और करीब दो घंटे तक फिजियोथेरेपी सेशन दिया गया. चिकित्सकों ने उन्हें दवा जारी रखने की सलाह दी है और फिर विश्राम करने की सलाह दी है. बताया गया कि फिजियोथेरेपी सत्र आगे भी जारी रहेगा.

गरफा में व्यक्ति ने कमरे में लगायी फांसी

कोलकाता के गरफा इलाके में एक व्यक्ति को खुद के घर के कमरे के भीतर फंदे से लटके हालत में पाया गया. घटना बिहारी मंडल रोड में देर रात की है. मृत व्यक्ति का नाम बापी पॉल (50) बताया गया है. उसने क्यों फांसी लगायी, इससे जुड़े कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

केंद्रीय बलों की तैनाती विवाद पर कलकत्ता हाइकोर्ट ने की तल्ख टिप्पणी

कलकत्ता हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम और न्यायमूर्ति उदय कुमार की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने पंचायत चुनाव के दौरान सुरक्षा के मुद्दे पर केंद्र व राज्य चुनाव आयोग के बीच विवाद को लेकर तल्ख टिप्पणी की है. मामले की सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने कहा कि हम यहां छोटी-छोटी चीजों का हिसाब-किताब करने के लिए नहीं बैठे हैं. उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग से कहा कि कुछ ऐसा करें कि लोगों को आप पर भरोसा हो. इसके साथ ही मुख्य न्यायाधीश ने राज्य निर्वाचन आयोग से केंद्रीय बलों की तैनाती को लेकर विस्तृत जानकारी मांगी.

आज ईद उल-अजहा, शहर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध

पश्चिम बंगाल में ईद उल-अजहा के लिए महानगर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. गुरुवार सुबह छह बजे से महानगर की सड़कों पर कुल 3500 पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं. शहर में 100 से अधिक जगहों पर प्रार्थना किये जायेंगे. इसे लेकर कोलकाता पुलिस की ओर से महानगर के रेड रोड, राजाबाजार, बेलगछिया, पार्क सर्कस, नाखुदा, टीपू सुल्तान मस्जिद के निकट होने वाले ईद की नमाज के लिए डीसी रैंक के अधिकारियों के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी है. इसके अलावा छह अलग-अलग जगहों पर बड़े स्तर पर होनेवाले प्रार्थना के लिए भारी संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी है.

मैं ग्राउंड जीरो गवर्नर बनना चाहता हूं : राज्यपाल

पश्चिम बंगाल में की राजनीति, डर की राजनीति, धमकी की राजनीति को बंगाल से खत्म करना होगा. बंगाल में हिंसा की घटनाएं भारतीय संविधान और लोकतंत्र के लिए एक बड़ी चुनौती है. उन्होंने यह भी कहा, जहां भी हिंसा होगी, मैं वहां जाऊंगा. मैं ग्राउंड जीरो गवर्नर बनना चाहता हूं. लोगों की समस्याओं का समाधान करना हमारी पहली प्रथमिकता है. गौरतलब है कि राज्यपाल सीवी आनंद बोस सिलीगुड़ी में यह बात कहीं. यहां उन्होंने भाजपा समेत पहाड़ी दलों के साथ बैठक भी किया.

Next Article

Exit mobile version