26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal Breaking News : राशन वितरण में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर भाजपा का खाद्य भवन अभियान

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

चुंचुड़ा : महंगाई के खिलाफ प्याज की माला पहन कर विधायक ने किया प्रदर्शन

हुगली में प्याज सहित दाल, चावल , तिलहन, आटा, पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों के खिलाफ शुक्रवार को आंदोलन का आगाज चुंचुड़ा के विधायक असित मजूमदार ने किया. उन्होंने महंगाई के खिलाफ सांकेतिक रूप में गले में प्याज की माला पहन कर प्रदर्शन किया. तृणमूल विधायक मजूमदार ने प्याज की माला पहन कर जुलूस भी निकाला. जुलूस चुंचुड़ा के घड़ी मोड़ से शुरू हुआ. जुलूस में तृणमूल कांग्रेस के जिला सचिव गौरीकांत मुखर्जी, जिला बंग जननी कमेटी के जिला सचिव मौसमी बसु चटर्जी, हुगली-चुंचुड़ा नगरपालिका के चेयरमैन अमित राय, पार्थ साहा सहित अन्य शामिल रहे.

क्यूआर कोड स्कैन करने पर पता चलेगा शराब असली है या नकली

आबकारी विभाग ने बड़ा कदम उठाते हुए नकली शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए शराब की बोतलों पर क्यूआर कोड लगाने की घोषणा की है. इसके साथ ही होलोग्राम स्टीकर को और बड़ा किया जा रहा है. कालीपूजा व दिवाली से पहले नकली शराब की बिक्री पर इसके माध्यम से रोक लगायी जा सकती है. पिछले सात महीने में ही शराब से आबकारी विभाग को भारी कमाई हुई है. दुर्गापूजा के पांच दिनों में ही 600 करोड रुपये की कमाई हुई. आबकारी विभाग को यह सूचना मिली थी कि कई दुकानों पर नकली शराब बेची जा रही है. इस पर लगाम लगाने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है. क्यूआर कोड के स्कैन करने पर क्रेता यह जान सकेंगे कि शराब असली है या नकली. शराब की बोतलों पर लगे लेबल पर क्यूआर कोड पहले से ही हैं. लेकिन महंगी शराब को लेकर विशेष कदम उठाये गये हैं. इस विशेष क्यूआर कोड को वन टाइम क्यूआर कोड कहा जा रहा है. लेबल को स्क्रेच करने के बाद क्यूआर कोड दिखेगा. इसे एक बार ही स्कैन किया जा सकता है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने निर्मला बनर्जी के निधन पर शोक जताया

नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री अभिजीत विनायक बनर्जी की मां निर्मला बनर्जी का शुक्रवार को कोलकाता के एक अस्पताल में निधन हो गया अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. बनर्जी की मां भी एक अर्थशास्त्री थीं और कुछ दिन पहले वह अपने घर में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई थीं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने निर्मला बनर्जी के निधन पर शोक जताया है. मुख्यमंत्री ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर पोस्ट किया, ‘‘जानी-मानी अर्थशास्त्री और नोबेल पुरस्कार से सम्मानित प्रोफेसर अभिजीत विनायक बनर्जी की मां प्रोफेसर निर्मला बनर्जी के निधन के बारे में जानकर अत्यंत दुख हुआ. उन्होंने आज कोलकाता में आखिरी सांस ली. कल मैं उनसे मिलने अस्पताल गई थी.

राशन वितरण में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर भाजपा का खाद्य भवन अभियान

राशन वितरण में भ्रष्टाचार के आरोपों पर बीजेपी का खाद्य भवन अभियान जारी है.राशन भ्रष्टाचार के खिलाफ जिलों में भी प्रदर्शन जारी है. अलीपुरद्वार में भी भाजपा का लगातार प्रदर्शन जारी है.

प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष गौतम पाल को सुप्रीम कोर्ट ने दी अंतरिम सुरक्षा

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को आदेश दिया कि पश्चिम बंगाल के प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष गौतम पाल को अगली सुनवाई की तारीख तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है. बोर्ड के उप सचिव पार्थ कर्माकर को भी फिलहाल गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है. इस मामले की अगली सुनवाई अगले गुरुवार को है. सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court) के जस्टिस अनिरुद्ध बोस और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी ने शुक्रवार को आदेश दिया कि वे हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक जांच में सहयोग करें. कोर्ट ने यह भी कहा कि सीबीआई की विशेष जांच टीम (एसआईटी) जांच जारी रखेगी.

इंडिया-अफ्रीका का मैच देखने विधायक भी पहुंचेंगे इडेन

इडेन गार्डेन में रविवार को इंडिया एवं साउथ अफ्रीका के बीच मैच होना है. बंगाल के विधायक भी यह मुकाबला देखना चाहते हैं. गुरुवार को सीएबी ने 293 टिकट विधानसभा को भेज दिये. विधायकों को टिकट देने का काम शुरू हो चुका है. इन टिकटों पर नॉट फॉर सेल लिखा हुआ है. जानकारी के अनुसार, मैच के टिकट के लिए विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने सीएबी अध्यक्ष स्नेहाशीष गंगोपाध्याय को पत्र लिखा था. इस बाबत बुधवार को सीएबी अध्यक्ष विधानसभा पहुंचे और बिमान बनर्जी से मुलाकात की. विधानसभा अध्यक्ष ने पत्र में इस बात पर नाराजगी जतायी थी कि विधायकों को मैच के टिकट नहीं मिले. साथ ही अनुरोध किया कि विधायकों के लिए कम से कम एक टिकट की व्यवस्था की जाये. इसके तहत ही सीएबी ने विधायकों के लिए कंप्लीमेंट्री टिकट भेजा. बता दें कि राज्य विधानसभा में विधायकों की कुल संख्या 293 है. इसलिए सीएबी ने 293 टिकट भेजे हैं.

टिकट कालाबाजारी मामले में सीएबी अध्यक्ष स्नेहाशीष गंगोपाध्याय को तलब

टिकट कालाबाजारी मामले में सीएबी अध्यक्ष तलब कलकत्ता पुलिस ने सीएबी अध्यक्ष स्नेहाशीष गंगोपाध्याय को तलब किया. नोटिस भेजने के 24 घंटे के अंदर उन्हें मैदान थाने में हाजिर होने का आदेश दिया गया है.

आज और कल हो सकती है हल्की बारिश

अलीपुर मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को हल्की बारिश की संभावना जतायी है. पुरुलिया, बांकुड़ा, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, दक्षिण 24 परगना में शुक्रवार और शनिवार को हल्की बारिश हो सकती है. बारिश के बाद बादल के छटने पर तापमान में कमी आ सकती है. लोग शीत का अनुभूति कर सकेंगे. हालांकि कोलकाता में बारिश की कोई संभावना नहीं है. गुरुवार को महानगर का न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है. वहीं इस दिन का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है. जानकारी के मुताबिक अक्तूबर महीने में 165.9 मिमी बारिश दर्ज की गयी, जो पिछले छह महीने में सर्वाधिक रहा है.

ज्योतिप्रिय को आज फिर  ले जाया गया अलीपुर कमांड अस्पताल

ज्योतिप्रिया मल्लिक को आज फिर अलीपुर कमांड अस्पताल ले जाया गया. ज्योतिप्रिय मल्लिक को सीजीओ कॉम्प्लेक्स के पिछले गेट से अंदर जाने से रोक दिया गया. बाहर निकलते समय ज्योतिप्रिय ने पत्रकारों से कहा कि वह निर्दोष हैं.

पूर्व रेलवे : शनि व रविवार को सियालदह मंडल में 14 ट्रेनें रद्द

 सियालदह डिवीजन के बालीगंज-नामखाना सेक्शन में जयनगर माजिलपुर स्टेशन पर मौजूदा फुटओवर ब्रिज (एफओबी) को तोड़ने के लिए शनिवार देर रात से रविवार तक उक्त मार्ग में ट्रेनों का परिचालन बांधित रहेगा. उक्त कार्य शनिवार को रात 11.10 बजे से शुरू होकर अगले दिन सुबह 10.10 बजे तक जारी रहेगा. बालीगंज-नामखाना सेक्शन के अप और डाउन लाइन पर 11 घंटे के ट्रैफिक और पावर ब्लॉक रहेगा.

इडेन के बाहर व आसपास तैनात रहेंगे चार हजार पुलिसकर्मी : सीपी

पश्चिम बंगाल में पांच नवंबर को इडेन गार्डेन में भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होंगी. इस हाई वोल्टेज मुकाबले को लेकर कोलकाता पुलिस की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. यह जानकारी कोलकाता पुलिस के सीपी विनीत कुमार गोयल ने पुलिस मुख्यालय लालबाजार में दी. उन्होंने बताया कि मैच वाले दिन चार हजार पुलिसकर्मियों को स्टेडियम और उसके आसपास तैनात किया जायेगा.

हावड़ा में आज से माकपा की तीन दिवसीय राज्य कमेटी की बैठक, विभिन्न मुद्दों पर होगी चर्चा

मौजूदा हालात से पार्टी को उबारना इस समय माकपा का प्रमुख मुद्दा है. किस रास्ते से पार्टी को फिर से धार दी जा सकती है, इसे लेकर शुक्रवार से शुरू होने जा रही राज्य कमेटी की तीन दिवसीय बैठक में विस्तार से चर्चा होगी. अगले वर्ष लोकसभा का चुनाव है. सभी राजनीतिक दलों ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है. कांग्रेस व आइएसएफ के साथ सीटों को लेकर किस तरह से गठबंधन होगा, इस पर भी बैठक में बात हो सकती है. लोकसभा चुनाव में माकपा क्या रणनीति बनायेगी, इसे लेकर शुक्रवार से राज्य कमेटी की विशेष बैठक में चर्चा शुरू होगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें