लाइव अपडेट
30 जनवरी से शुरु होगा 46वां इंटरनेशनल कोलकाता बुक फेयर
पश्चिम बंगाल में 46वां इंटरनेशनल कोलकाता बुक फेयर आगामी 30 जनवरी से शुरू होगा और 12 फरवरी तक चलेगा. इस फेयर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करेंगी. अब यह मेला अपने स्थायी स्थान, ‘बोहीमेला प्रांगण’ में यानि कि साल्टलेक, करूणामयी के सेंट्रल पार्क में होगा. इससे पहले भी यह मेला वहां हुआ था लेकिन मुख्यमंत्री ने गत वर्ष इस स्थान को ‘बोहीमेला प्रांगण’ घोषित कर दिया है, इसलिए इस स्थान का महत्व बढ़ जाता है. ‘बोहीमेला प्रांगण’ के लिए लोगो आर्टिस्ट शुव प्रसन्ना ने तैयार किया है.
फर्जी कॉल सेंटर खोलकर लोन बांटने की आड़ में लोगों को ठग रहा था एक गिरोह
पश्चिम बंगाल में अवैध कॉल सेंटर खोलकर लोगों को फोन कर उन्हें सस्ते ब्याज दर पर लोन देने का प्रलोभन देकर मोटी रकम ठगनेवाले गिरोह के पांच सदस्यों को सीआईडी की टीम ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम चंदन साहा, समीरण दे, राहुल दाम, राहुल रॉय और संजय देबनाथ बताये गये हैं. सभी उत्तर 24 परगना के विभिन्न इलाकों के रहनेवाले हैं. इस दफ्तर में छापामारी के दौरान लैपटॉप एवं अन्य उपकरण सीआईडी ने जब्त किया है.
सरकारी कर्मचारियों को क्रिसमस का तोहफा
सरकारी कर्मचारियों को क्रिसमस का तोहफा मिल रहा है . यानी राज्य सरकार के कर्मचारियों को 24 दिसंबर से 26 दिसंबर तक लगातार 3 दिन की छुट्टी मिलने जा रही है.
अब दुआरे सरकार चलेगा 5 दिसंबर तक
पश्चिम बंगाल में दुआरे सरकार की अवधि को बढ़ा दिया गया है. अब दुआरे सरकार का कैम्प अब 5 दिसंबर तक चलेगा. आज ही दुआरे सरकार की अवधि समाप्त होने वाली थी जिसे राज्य सरकार की ओर से बढ़ा दिया गया है. राज्य सरकार की ओर से एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है. इसमें कहा गया है कि लोगों की सुविधा को देखते हुए एक नवंबर से 30 नवंबर तक आयोजित होने वाले दुआरे सरकार शिविर की अवधि पांच दिसंबर तक बढ़ाई जा रही है. ऐसे में अधिक से अधिक लोग दुआरे सरकार से जुड़ सकेंगे.
विश्व भारती में छात्र आंदोलन को उसकाने का आरोप लगाकर प्रबंधन ने अध्यापक को शोकॉज कि
पश्चिम बंगाल के विश्व भारती में कुलपति के खिलाफ छात्र-छात्राओं के आंदोलन को भड़काने का आरोप लगाकर विश्व भारती के एक अध्यापक को विश्व भारती प्रबंधन द्वारा शो कॉज किया गया है .सिर्फ यही नहीं अध्यापक को अगले 3 दिन में जवाब देने का अल्टीमेटम भी दिया गया है. इस घटना के प्रकाश में आने के बाद से एक बार फिर विश्व भारती परिसर में छात्र-छात्राओं तथा अध्यापक वर्ग में विश्व भारती प्रबंधन के इस कार्रवाई को लेकर आक्रोष व्याप्त हो गया है. विश्व भारती के अध्यापक प्रोफेसर सुदीप्त भट्टाचार्य को यह शो कॉज किया गया है.
कलकत्ता हाईकोर्ट में कर्म व शारीरिक शिक्षा विषयों के शिक्षकों की नियुक्ति पर 30 दिसंबर तक रोक
पश्चिम बंगाल में कलकत्ता हाईकोर्ट में कर्म शिक्षा व शारीरिक शिक्षा विषयों के शिक्षकों की नियुक्ति को फिर से निलंबित कर दिया है. इस बार कोर्ट ने जानकारी दी है कि वे अगले एक महीने तक इस विभाग में किसी शिक्षक की नियुक्ति नहीं कर पाएंगे. एसएससी ने उच्च प्राथमिक की इन दो श्रेणियों में 1600 अतिरिक्त रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी. गौरतलब है कि एसएससी के खिलाफ यह आरोप लगाया गया था कि वे अवैध रूप से नौकरी पाने वाले शिक्षकों बचाने के लिए अतिरिक्त रिक्त पद बनाकर भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाई जा रही हैं. बुधवार को मामले की सुनवाई में हाईकोर्ट ने बताया कि एसएससी 30 दिसंबर तक उच्च प्राथमिक के प्रथम एसएलएसटी के कर्म व शारीरिक शिक्षा विभाग में किसी भी शिक्षक की नियुक्ति नहीं कर पाएगा. कलकत्ता हाई कोर्ट के जस्टिस बिस्वजीत बोस की बेंच ने बुधवार को यह आदेश दिया.
कलकत्ता हाईकोर्ट का निर्देश 24 घंटे के भीतर दें फर्जी शिक्षकों की सूची
पश्चिम बंगाल में कलकत्ता हाई कोर्ट ने नौवीं-दसवीं में फर्जी शिक्षकों की सूची 24 घंटे के भीतर प्रकाशित करने का आदेश दिया. बुधवार को न्यायमूर्ति अभिजीत गंगोपाध्याय ने निर्देश दिया कि स्कूल सेवा आयोग गुरुवार तक अवैध तरीके से प्रमाण पत्र हासिल करने वाले 183 लोगों की सूची प्रकाशित करे. न्यायमूर्ति गंगोपाध्याय ने टिप्पणी करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार को रोकने के बजाय राज्य सरकार उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक लगाने के लिए उच्चतम न्यायालय जा रही है यह आश्चर्यजनक है. लेकिन उन्हें भ्रष्टाचार के खिलाफ आगे आना चाहिए था और कोर्ट की मदद करनी चाहिए थी.
प्लास्टिक कारखाने में अचानक आग लगने से इलाके में सनसनी
पश्चिम बंगाल के हावड़ा में प्लास्टिक कारखाने में अचानक आग लगने से इलाके में सनसनी मच गई है. मौके पर दमकल की 5 इंजन पहुंच गई है.
सियालदह स्टेशन पर दो लोकल ट्रेन टकराई, कोई हताहत नहीं
पश्चिम बंगाल के सियालदह स्टेशन के पास दो लोकल ट्रेन आपस में टकरा गई है. हालांकि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ है. लोकल ट्रेन यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी. तभी एक ट्रेन दूसरी ट्रेन से टकरा गई. बताया जा रहा है कि एक खाली लोकल ट्रेन सियालदह स्टेशन से कारशेड की ओर जा रही थी और दूसरी ट्रेन राणाघाट लोकल थी, जिसमें कथित तौर पर कई यात्री सवार थे. हालांकि ट्रेन धीमी गति होने से कोई बड़ी घटना नहीं घटी है. लेकिन यात्रियों में दहशत का माहौल है. रेल परिसेवा को सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है.
एसएससी ग्रुप डी भर्ती मामले में 50 कर्मचारियों से सीबीआई की पूछताछ जारी
एसएससी ग्रुप डी भर्ती मामले में 50 कर्मचारियों से सीबीआई की पूछताछ जारी.
कोलकाता में अंडे का दाम छह रुपये की जगह अब हुआ सात रुपये
पश्चिम बंगाल में आम लोगों का घरेलू बजट पहले से गड़बड़ चल रहा है. वहीं पॉल्ट्री फार्म (मुर्गीपालन केन्द्रों) की लागत में निरंतर वृद्धि से अंडे और पॉल्ट्री मांस भी महंगा हो गया है. हाल ही में प्रति अंडे का दाम छह रुपये था जो आज बढ़कर सात रुपये कर दिया गया है.
अनुब्रत मंडल की जमानत याचिका सुनवाई आज
बीरभूम जिले में तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष व कद्दावर नेता अनुब्रत मंडल की तरफ से हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की गई है. इसकी सुनवायी आज, यानी बुधवार को जस्टिस जयमाल्य बागची के डिविजन बेंच में होगी. इसके साथ ही अनुब्रत मंडल ने ईडी की तरफ से दायर एफआईआर को खारिज करने की अपील भी की है. इसकी सुनवायी दो दिसंबर को होगी.