13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal Breaking News :शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के लिए 4 हजार अभ्यर्थी आवेदन करने की खो सकते हैं पात्रता

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

राज्यपाल सीवी आनंद बोस की टिप्पणी- राज्य सरकारों को सीएजी को देना चाहिए महत्व

पश्चिम बंगाल सरकार के कई मुद्दों पर राज्यपाल सीवी आनंद बोस (Governor CV Anand Bose) से मतभेद रहे हैं. लेकिन वे एक-दूसरे को संदेश धीरे-धीरे देते हैं. एक बार फिर से टकराव का माहौल देखने को मिल सकता है. हालांकि राज्यपाल ने पिछले दिनों राजभवन में बैठे पत्रकारों से कहा था कि वास्तव में राजभवन और नवान्न के बीच कोई टकराव नहीं है. सब कुछ मीडिया द्वारा बनाया गया है. कई लोगों की शिकायत है कि राज्य सरकार सीएजी को पर्याप्त जानकारी नहीं देती है.

विश्व भारती के कार्यवाहक कुलपति से अनुपम हाजरा ने की मुलाकात

पश्चिम बंगाल में बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव अनुपम हाजरा () ने नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन के भूमि विवाद को सुलझाने की अपील की है. उन्होंने गुरुवार को विश्व भारती के कार्यवाहक कुलपति संजय कुमार मल्लिक के साथ बैठक कर यह अनुरोध किया. उन्होंने कहा,अमर्त्य सेन का उत्पीड़न बीजेपी का फैसला नहीं था, यह विद्युत चक्रवर्ती का अपना फैसला था. इसके अलावा, भाजपा नेता अनुपम ने कार्यवाहक कुलपति से इस बात पर भी चर्चा की कि पारंपरिक पौष मेला फिर से पूर्वापल्ली मैदान में आयोजित किया जाए. इस बार बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव अनुपम हाजरा जमीन विवाद में प्रोफेसर सेन के साथ खड़े दिखे. गौरतलब है कि विश्व भारती के पूर्व कुलपति विद्युत चक्रवर्ती ने नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन को 'जमीन हड़पने वाला' करार दिया था.

शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के लिए 4 हजार अभ्यर्थी आवेदन करने की खो सकते हैं पात्रता

बंगाल के कम से कम 4 हजार अभ्यर्थी प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करने की खो सकते हैं पात्रता. सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया है कि 18 महीने का डीएलएड प्रशिक्षण लेने वाले नहीं ले सकते भर्ती प्रक्रिया में भाग.

डोमकल के जफीकुल इस्लाम के घर से सीबीआई ने लाखों रुपये किये बरामद

डोमकल के तृणमूल विधायक जफीकुल इस्लाम के घर से सीबीआई ने भारी मात्रा में कैश बरामद किया है. पैसे गिनने वाली मशीन मंगाई गई है. तलाशी अभियान जारी है.

आज विधानसभा में फिर हंगामा, बीजेपी विधायकों ने किया वॉकआउट

आज भी विधानसभा में हंगामा जारी है. बीजेपी विधायकों ने किया वॉकआउट. जेल में बंद ज्योतिप्रिय मल्लिक कैबिनेट में क्यों रहेंगे ? इस सवाल पर बीजेपी विधायक शंकर घोष ने प्वॉइंट ऑफ ऑर्डर उठाया. प्राचार्य के नहीं मानने पर भाजपा ने विरोध करते हुए वाकआउट कर दिया.

गिरीश पार्क : सोने के जेवरात चुराने के आरोप में तमिलनाडु से दो गिरफ्तार

 मध्य कोलकाता के गिरीश पार्क इलाके में सोने के जेवरात चुराने के मामले में पुलिस ने तमिलनाडु से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम गुलाम अब्बास और सकलिन मजलूम हुसैन बताया गया हैं. दोनों को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर आरोपियों को 11 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक दोनों के खिलाफ शिकायत थी कि इसी साल मई में गिरीश पार्क इलाके में एक दुकान से सोने के आभूषणों की चोरी हुई थी.

नारदा मामले में फिरहाद हकीम-मदन मित्रा-शोभन चटर्जी पहुंचे कोर्ट

पश्चिम बंगाल में नारदा मामले में फिरहाद हकीम, मदन मित्रा और शोभन चटर्जी कोर्ट में पेश हुए. कोलकाता के वर्तमान और पूर्व मेयर और कमरहाटी के तृणमूल विधायक गुरुवार सुबह बिचार भवन स्थित सीबीआई अदालत में पेश हुए. संयोग से गुरुवार सुबह से राज्य के जिलों में सत्ताधारी दल के नेताओं-पार्षदों-विधायकों के घरों पर भी सीबीआई की तलाशी शुरू हो गई है. कोर्ट में प्रवेश करते वक्त तीनों लोगों ने सीबीआई ऑपरेशन पर टिप्पणी की. यहां तक ​​कि उस संदर्भ में बुधवार को तृणमूल के धरने में भाजपा के राष्ट्रगान के अपमान का मामला भी सामने आया.

सरकारी कर्मचारियों को सीएम का कड़ा संदेश

पश्चिम बंगाल राज्य के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) के संबंध में फिर मुख्यमंत्री की ओर से कड़ा संदेश दिया गया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने सरकारी कर्मचारियों के वेतन बढ़ाये जाने के संबंध में कहा कि डीए का भुगतान करना अनिवार्य नहीं है. इसका भुगतान करना सरकार की इच्छा पर निर्भर करता है. विधानसभा से सीएम ने सरकारी कर्मचारियों को याद दिलाते हुए कहा कि कर्मचारियों को अतिरिक्त वार्षिक छुट्टी मिलती है.

सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 8 लाख रुपये की धोखाधड़ी

सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 8 लाख रुपये की धोखाधड़ी, फर्जी नियुक्ति पत्र भी सौंपा गया है. न्यू मार्केट थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.

सियालदह मंडल में चला टिकट चेकिंग अभियान, 49845 बेटिकट यात्री धराये

सियालदह मंडल में टिकट जांच अभियान चलाया गया. सियालदह डिविजन में एक महीने तक चले इस अभियान में टिकट चेकिंग स्पेशल ट्रेन ''''जागृति'''' ने हिस्सा लिया. स्पॉट चेकिंग अभियान भी चला. मंडल रेल प्रबंधक के निर्देश पर सीनियर डीसीएम सियालदह के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. नवंबर में चले टिकट चेकिंग अभियान में 49845 बेटिकट यात्री पकड़े गये, जिनसे 1.74 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया. नवंबर में ही 16,627 बिना बुक किये गये सामान पर भी जुर्माना लगाया गया. इनसे 31.22 लाख की राशि जुर्माने के तौर पर वसूली गयी

कोलकाता इंटरनेशनल फिल्मोत्सव पांच दिसंबर से

29वां कोलकाता इंटरनेशनल फिल्मोत्सव (केआइएफएफ) पांच दिसंबर से शुरू होगा और 12 दिसंबर तक चलेगा. नेताजी इंडोर स्टेडियम में पांच दिसंबर को शाम चार बजे इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करेंगी. उद्घाटन कार्यक्रम में अभिनेता सलमान खान, कमल हसन, अनिल कपूर, शत्रुघ्न सिन्हा, सोनाक्षी सिन्हा, सौरभ गांगुली के अलावा कई अन्य सितारे मौजूद रहेंगे. कोलकाता में 23 वैन्यु पर केआइएफएफ की सिनेमा दिखायी जायेगी. यह जानकारी बुधवार को रवींद्र सदन में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में बिजली मंत्री व केआइएफएफ के मुख्य सलाहकार अरूप विश्वास ने दी. उन्होंने बताया कि केआइएफएफ रवींद्र सदन, शिशिर मंच, नंदन 1,2,3, नजरूल तीर्थ, बिजोली थियेटर, मेनका थियेटर सहित कुल 23 थियेटरों व सिनेमाघरों में दिखाया जायेगा.

पार्थ चटर्जी के करीबी पार्षद बप्पादित्य दासगुप्ता के घर पर सीबीआई ने मारा छापा

पार्थ चट्टोपाध्याय के करीबी तृणमूल पार्षद बप्पादित्य दासगुप्ता के घर पर सीबीआई ने छापा मारा है. दरवाजे की घंटी बजाने के बाद भी तृणमूल पार्षद के घर का दरवाजा नहीं खुला. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, वार्ड नंबर 101 के पार्षद बप्पादित्य के अलावा कई अन्य जगहों पर भी तलाशी ली गई. सूत्रों के मुताबिक, मुर्शिदाबाद और कूचबिहार में कई जगहों पर सीबीआई की तलाशी चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें