17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal Breaking News : लूट को दबाने के लिए अराजकता फैला रहे तृणमूल के नेता : केंद्रीय मंत्री

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

लूट को दबाने के लिए अराजकता फैला रहे तृणमूल के नेता : केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने बुधवार को यहां कहा कि हजारों करोड़ का लूट करने वाली पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी के नेता चोरी और सीनाजोरी कर रहे हैं. लेकिन उनकी यह नीति नहीं चलेगी. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के सांसदों को मंगलवार को ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति से मिलने का समय दिया गया था. मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति रात 8:30 बजे तक कार्यालय में बैठी रहीं, लेकिन उनसे मिलने के लिए तृणमूल कांग्रेस का ना तो कोई मंत्री और ना ही कोई सांसद आया.

रेलवे ट्रैक पर मिला बैंक कर्मचारी का शव

पूर्व रेलवे के आसनसोल रेल मंडल के अंतर्गत पराज रेलवे स्टेशन के करीब रेल पटरी पर बुधवार सुबह एक बैंक कर्मी का क्षतविक्षत शव पाया गया. घटना की सूचना के बाद पानागढ़ आरपीएफ पोस्ट के अधिकारी के साथ बर्दवान जीआरपी मौके पहुंची. शव को जीआरपी बरामद कर ले गयी. जीआरपी ने बताया की मृत व्यक्ति की पहचान शेख इस्माइल (36) के रूप में की गई है. शेख इस्माइल दुर्गापुर के एक सरकारी बैंक का कर्मचारी था. स्थानीय लोगों के मुताबिक शेख इस्माइल फिलहाल गलसी थाने के पुरसा गांव में रह रहा था. वह मूल रूप से दक्षिण चौबीस परगना जिले के मंदिरबाजार थाना क्षेत्र के माधवपुर गांव का रहने वाला था. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह वह बैंक के काम से दुर्गापुर जा रहा था. कैसे वह रेल पटरी पर गिर गया इसका पता नहीं चल सका है. जीआरपी के मुताबिक घठना की जांच की जा रही है.

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी (बर्दवान/पानागढ़)

दंत चिकित्सक से मांगी गयी पांच लाख की रकम

पूर्व बर्दवान जिले के भातार थाना क्षेत्र के एक दंत चिकित्सक को पांच लाख रुपये की रकम अदा करने के लिए माओवादियों के नाम से पत्र मिला है. पत्र मिलने से चिकित्सक और उसका परिवार दहशत में है. बुधवार को मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. यह पता लगाया जा रहा है कि वास्तव में पत्र किसी माओवादी संगठन ने लिखा है या फिर इसके पीछे किसी की बदमाशी है.

दीघा : 110 किलो की भोला मछली 25 हजार में बिकी

दीघा के मुहाने पर मछुआरों ने एक विशाल आकार की भोला मछली को पकड़ा, जिसकी बाद में नीलामी की गयी. लगभग 110 किलोग्राम की इस भोला मछली को असीम कुंडू ने 25 हजार रुपये में खरीदी. इस तरह की मछली बांग्लादेश में निर्यात होती है. ये मछलियां अधिकतर बड़े ट्रॉलरों में पकड़ी जाती हैं. यह मछली आमतौर पर गहरे समुद्र में पायी जाती है. मछली को देखने के लिए मछुआरों और पर्यटकों की भीड़ लग गयी थी. दीघा घूमने आये कई पर्यटकों ने मछली की तस्वीर अपने कैमरे में कैद की.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिक्किम में अचानक आई बाढ़ के बाद 23 जवानों के लापता होने पर जताई चिंता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिक्किम में अचानक आई बाढ़ के बाद 23 सैनिकों के लापता होने की खबर पर बुधवार को चिंता जताई और अपनी सरकार की ओर से हरसंभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया है. अधिकरियों ने बताया कि उत्तरी सिक्किम में ल्होनक झील पर अचानक बादल फटने से लाचेन घाटी में तीस्ता नदी में अचानक बाढ़ आ गई, जिससे सेना के 23 जवान बह गए और उनका शिविर व वाहन कीचड़ में धंस गए. ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, सिक्किम में बादल फटने के बाद अचानक आई बाढ़ में 23 जवानों के लापता होने की खबरों से बहुत चिंतित हूं.

आसनसोल रेलवे स्टेशन के पार्सल आफिस से अवैध शराब जब्त

आसनसोल रेलवे स्टेशन के पार्सल आफिस से आरपीएफ की सीआईबी ने अवैध शराब जब्त किया है. फिलहाल तलाशी जारी है.

रिपोर्ट : राम कुमार (आसनसोल)

अग्निमित्रा पाॅल के नेतृत्व में आसनसोल में बीजेपी के मिट्टी संग्रह कार्यक्रम को लेकर हंगामा, पुलिस के साथ हुई झड़प

आसनसोल में अग्निमित्रा पाॅल के नेतृत्व में बीजेपी के आमार माटी आमार देश अभियान के तहत मिट्टी संग्रह कार्यक्रम के दौरान निकाली गई रैली को लेकर अचानक काफी हंगामा शुरु हो गया. पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रैली को रोकने की कोशिश की. बीजेपी समर्थकों बैरिकेड तोड़ कर आगे बढ़ने का प्रयास करने लगे. इस दौरान पुलिस के साथ बीजेपी समर्थकों की झड़प की घटना सामने आई है. पुलिस का कहना है कि इस रैली के लिये पुलिस की ओर से कोई अनुमति नहीं मांगी गई थी. मौके पर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. हालांकि अग्निमित्रा पाॅल का कहना है कि हमारी रैली को रोका जा रहा है जबकि तृणमूल समथकों की रैली को लेकर पुलिस की कोई प्रतिक्रिया नहीं है. गौरतलब है कि आसनसोल में अभिषेक बनर्जी की गिरफ्तारी के विरोध में जगह-जगह पर रैली निकाली जा रही है.

रिपोर्ट : राम कुमार (आसनसोल)

राजभवन चलो अभियान की तैयारी दिल्ली से ही शुरू

केंद्रीय सुविधाओं की मांग को लेकर दिल्ली में केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री से मुलाकात के दौरान पार्टी नेताओं को पुलिस उत्पीड़न का सामना करना पड़ा. पुलिस हिरासत से छूटने के बाद तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने अगले कार्यक्रम की घोषणा की. उन्होंने कहा तृणमूल एक लाख कार्यकर्ता समर्थकों और 'राजभवन चलो' अभियान चलाएगी.

अभिषेक बनर्जी को 9 अक्टूबर को ईडी ने फिर किया तलब

पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में जांच के लिए ईडी ने अभिषेक बनर्जी को दोबारा बुलाया है. केंद्रीय जांच एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक उन्हें अगले सोमवार यानि की 9 अक्टूबर को सीजीओ कॉम्प्लेक्स में बुलाया गया है. वहीं दूसरी ओर ईडी ने तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी से भी पूछताछ करना चाहती है. ईडी सूत्रों के मुताबिक इस मामले में अभिषेक-पत्नी को समन भेजा गया है. मालूम हो कि रुजिरा को भी अगले हफ्ते सीजीओ कॉम्प्लेक्स में पेश होने के लिए कहा गया है. ईडी सूत्रों के अनुसार जांचकर्ता अभिषेक बनर्जी और उनके माता-पिता के साथ रुजिरा से भी पूछताछ करना चाहते हैं.

हरिदेवपुर : कमरे में फंदे से लटका मिला वृद्ध

 हरिदेवपुर इलाके में फंदे से लटके हालत में एक वृद्ध को पाया गया. घटना मल्लिकपुर स्थित मांगुरखाली इलाके की है. तुरंत उसे एमआर बांगुर अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया. मृतक का नाम श्यामल नस्कर (64) बताया गया है. खबर पाकर हरिदेवपुर थाने की पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उसने ऐसा कदम क्यों उठाया, इससे जुड़े सवालों का जवाब पुलिस जानने की कोशिश कर रही है.

लगातार बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ा, कई जिलों में बाढ़ का खतरा

राज्य में दक्षिण से लेकर उत्तर बंगाल के जिलों में लगातार बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. राज्य सचिवालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पिछले 24 घंटे में राज्य में कूचबिहार, पूर्व मेदिनीपुर, बांकुड़ा, जलपाईगुड़ी, कालिम्पोंग, पुरुलिया, कोलकाता, पश्चिम मेदिनीपुर व दक्षिण 24 परगना जिले में बारिश हुई है. इन जिलों में कुल 1259 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. सिर्फ बांकुड़ा जिले में ही मेजिया चर क्षेत्र व दामोदर नदी के किनारे सोनामुखी ब्लॉक के आस-पास के क्षेत्र में 970 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें