22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal Breaking News : सात को डीवाइएफआइ की ब्रिगेड सभा

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

सात को डीवाइएफआइ की ब्रिगेड सभा

सात जनवरी को कोलकाता में डीवाइएफआइ की ब्रिगेड सभा होनी है. इसे सफल बनाने के लिए शुक्रवार को जामुड़िया डीवाइएफआइ की ओर से वार्ड दो के शिवपुर मोती बाजार से बाइक रैली निकाली गयी, जो जामुड़िया बोरो-एक के अधीन 13 वार्डों से गुजरते हुए दामोदरपुर स्थितअजय वेस्ट माकपा पार्टी कार्यालय के पास जाकर समाप्त हुई. बाइक रैली में डीवाइएफआइ के बुद्धदेव रजक, विकास यादव, प्रदीप बाउरी, मुन्ना अहिर, मौहम्मद असफाक, चरित्र पासवान, करुणामय रुईदास ,सुबोध दास ,शेख हैदर, बिनय पासवान, उज्जवल चटर्जी आदि शामिल हुए. मौके पर डीवाइएफआइ के राज्य कमेटी सदस्य बुद्धदेव रजक ने कहा कि बाइक रैली का उद्देश्य सात जनवरी को कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में होनेवाली सभा के लिए अधिकाधिक लोगों को जुटाना है.

बीरभूम : आदिवासी किशोरी से गैंगरेप, नानूर थाने में केस दर्ज

बीरभूम जिले के नानूर थाना क्षेत्र के थुपसारा गांव में आदिवासी समुदाय की नाबालिग बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म की घटना प्रकाश में आयी है. आरोप पड़ोसी टोले के दो युवकों पर लगा है. घटना के बाद पीड़ित किशोरी को बोलपुर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. देर रात पीड़ित बच्ची के परिजनों की शिकायत पर नानूर थाने में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार हैं. उन्हें पुलिस तलाश रही है.

WB : अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए कहा, ईडी अधिकारियों की बंगाल में हाे सकती है हत्या

ईडी अधिकारियों पर हमला निंदनीय, सरकार अपने मूल कर्तव्य में विफल रही तो संविधान अपना करेगा काम : रज्यपाल

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस (Governor CV Anand Bose) ने संदेशखाली घटना के लिए सीधे तौर पर राज्य प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने सरकार को उसकी ज़िम्मेदारी याद दिलाते हुए चेतावनी भी दी कि उसे इसके परिणाम भुगतने होंगे. राज्यपाल ने पूरी घटना को चिंताजनक बताते हुए कहा, सरकार को लोकतंत्र में ऐसी क्रूरता को रोकना चाहिए. लेकिन अगर सरकार अपनी प्राथमिक ज़िम्मेदारियों को पूरा करने में विफल रहती है, तो देश का संविधान उचित कार्रवाई करेगा . बोस ने यह भी कहा कि संविधान का उल्लंघन होने पर वह राज्यपाल के रूप में उचित समय पर उचित कार्रवाई करेंगे.

Mamata Banerjee : नये साल पर ममता बनर्जी के कई कार्यक्रम हुए रद्द, गंगासागर जाने का कार्यक्रम भी बदला

अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए कहा, ईडी अधिकारियों की बंगाल में हाे सकती है हत्या

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में ईडी अधिकारियों पर हुए हमले को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी को घेरा है. अधीर रंजन चौधरी का कहना है कि बंगाल में जिस तरह की घटना घटी है वह बेहद ही निंदनीय है. बंगाल में ईडी अधिकारियों की हत्या भी हो सकती है. अधीर ने कहा, 'सत्तारुढ़ पार्टी के गुंडों ने ईडी के अधिकारियों पर हमला किया है. इससे पता चलता है कि बंगाल में कानून-व्यवस्था का हाल कितना बुरा है. ईडी अधिकारी आज तो घायल हुए हैं कल इनकी हत्या भी हो सकती है. आखिरकार ममता बनर्जी के राज में ही इस तरह की घटनाएं क्यों घटती है. ममता बनर्जी को बंगाल की कानून व्यवस्था में सुधार करने की जरुरत है.

लोकसभा चुनाव में बंगाल में लड़ेगी तृणमूल, विपक्षी गुट I-N-D-I-A देशभर में भाजपा से करेगा मुकाबला : ममता बनर्जी

संदेशखाली में ईडी पर हुए हमले के लिये तृणमूल ने भाजपा को ठहराया जिम्मेदार

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में ईडी (ED) पर हुए हमले की घटना के लिये तृणमूल ने भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है. राज्य की सत्ताधारी पार्टी के मुताबिक केंद्रीय जांच एजेंसियां ​​बीजेपी के आदेश पर अलग-अलग इलाकों में जाकर उन्हें अपमानित करने के लिए जांच के नाम पर उकसा रही हैं. उनके मुताबिक शुक्रवार सुबह की घटना उसी का नतीजा है. इस घटना पर राजनीतिक बहस शुरू होते ही तृणमूल ने भाजपा पर बयानबाजी करनी शुरु कर दी है. पार्टी के प्रदेश महासचिव और प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा, ''संदेशखाली की घटना बेहद चिंताजनक और दुर्भाग्यपूर्ण है. लेकिन भाजपा के आदेश पर केंद्रीय एजेंसियां ​​और केंद्रीय बल सिर्फ तृणमूल को अपमानित करने के नाम पर विभिन्न इलाकों में जाकर तलाशी लेने के लिए उकसा रहे हैं. कुणाल ने यह भी दावा किया कि यह घटनाओं की एक शृंखला बन गई है.

कोलकाता के इंडियन म्यूजियम को बम से उड़ाने की धमकी

कोलकाता पुलिस को भारतीय संग्रहालय (Indian Museum) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. पुलिस ने बताया कि उन्हें 'टेरराइजर्स 111' नाम के एक समूह से मेल मिला है. फिलहाल, बम निरोधक दस्ता स्थान पर पहुंच गया और संग्रहालय में आगंतुकों का प्रवेश अगले कुछ घंटों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है.

ईडी की टीम पर हमला, तृणमूल नेता शाहजहां शेख के घर छापेमारी करने पहुंची थी टीम

ईडी ने उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में तृणमूल नेता शाहजहां शेख के घर पर छापा मारकर स्थानीय लोगों का गुस्सा झेला. भीड़ के दबाव में केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों को पीछे हटना पड़ा. संदेशखाली के विभिन्न स्थानों पर स्थानीय लोगों ने पहले ही विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. स्थानीय लोगों के एक समूह को टायरों में आग लगाकर विरोध प्रदर्शन करते भी देखा गया. स्थानीय लोगों पर मीडिया की गाड़ियों में तोड़फोड़ करने का आरोप लगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें