लाइव अपडेट
करेंट लगने से युवक की मौत
अपने दादा का अंतिम संस्कार करने के बाद एक युवक की करंट लगने से मौत हो गयी. मृतक का नाम पल्लव कर (23) है. घटना जिले के तालडंगरा थाना क्षेत्र के खालग्राम ग्राम पंचायत के कररामपुर की है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार कररामपुर गांव के एक वृद्ध की बीमारी से रविवार को मौत हो गयी. शाम को अंतिम संस्कार करने के बाद घर लौटते समय युवक द्वारा फावड़े से मिट्टी खोदते समय जमीन के नीचे से गुजर रही बिजली की लाइन की चपेट में फावड़ा आ गया. युवक को बिजली का तेज झटका लगा. उसे बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
राज्य में फर्जी राशन कार्डों को रद्द करने का सिलसिला जारी
राज्य में राशन वितरण भ्रष्टाचार मामले में पूर्व खाद्य मंत्री और वन मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक की गिरफ्तारी के बाद राज्य की राजनीति में भूचाल आ गया है. वहीं, राज्य में बड़ी संख्या में राशन कार्ड रद्द किये जा रहे हैं. खाद्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, सिर्फ मुर्शिदाबाद जिले में आठ लाख 26 हजार राशन कार्ड रद्द किये गये हैं. बताया गया है कि ये राशन कार्ड 2021 के बाद रद्द किये गये हैं.
ज्योतिप्रिय मल्लिक का दावा : मैं स्वतंत्र हूं,
पूर्व खाद्य मंत्री व राज्य के वन मंत्री ज्योतिप्रिय (बालू) मल्लिक राजनीतिक साजिश के शिकार हैं. राशन वितरण भ्रष्टाचार मामले की सुनवाई के दौरान बालू के वकील ने कोर्ट में ऐसा दावा किया है. उन्होंने अदालत से जांच जल्द पूरी करने का भी अनुरोध किया. ज्योतिप्रिय ने अदालत में यह भी दावा किया कि अदालत के आदेश के बावजूद कमांड अस्पताल में मंत्री के लिए कोई मेडिकल बोर्ड गठित नहीं किया गया था.
एसयूवी के साथ मुर्शिदाबाद के दो लोग गिरफ्तार
पश्चिम बर्दवान के कांकसा थाना क्षेत्र के बासकोपा स्थित एलएनटी मोड़ के पास सोमवार को सुबह मुर्शिदाबाद के रहनेवाले दो लोगों को संदेह के आधार पर एसयूवी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. उनके नाम अनामिन शेख व इयासनबी शेख बताया गया है. सुबह दोनों आरोपियों को एसयूवी से इधर-उधर जाते देख कर पुलिस को संदेह हुआ. इसके बाद उनकी गाड़ी को रोक कर दोनों से पूछताछ की गयी, जिस पर दोनों इधर-उधर की बातें करने लगे. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर गाड़ी जब्त कर ली गयी. पुलिस को लगता है कि दोनों संदिग्ध इलाके में किसी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से गाड़ी में घूम रहे थे.
आतिशबाजी का गर्भवती महिलाओं पर पड़ सकता है दुष्प्रभाव
दीपावली के दौरान विशेष कर गर्भवती महिलाओं को ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत है. आतिशबाजी से उनकी सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. यह कहना है टेक्नो इंडिया दामा अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सुनीपा चटर्जी का. उन्होंने बताया कि गर्भावस्था के शुरुआती चरण में पटाखों की आवाज से गर्भवती महिला को मानिसक तनाव हो सकता है. विकासशील भ्रूण पर भी असर पड़ सकता है. तेज आवाज से गर्भवती महिला में तनाव वाले हार्मोन का स्तर बढ़ सकता है, जो अप्रत्यक्ष रूप से बढ़ते भ्रूण को प्रभावित कर सकता है. पटाखों से निकलने वाला धुआं शरीर के अंदर जाने से हानिकारक साबित हो सकता है.
देव दीपावली पर 10 हजार दीपों से जगमग होगा बाजे कदमतल्ला घाट
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बनारस के तर्ज पर देव दीपावली का आयोजन किया जा रहा है. कोलकाता नगर निगम (Kolkata Municipal Corporation) सूत्रों के मुताबिक सरकारी पहल के तहत बाजे कदमतला घाट पर 25 और 26 नवंबर को देव दीपावली मनाई जाएगी. महोत्सव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी आमंत्रित किया जायेगा. निमंत्रण पत्र कलकत्ता नगर निगम द्वारा नबन्ना को भेजा जाएगा. मुख्यमंत्री अपनी सुविधानुसार दिवाली उत्सव में शामिल हो सकें, इसके लिए भी प्रयास शुरू कर दिये गये हैं. घाटों पर कार्य भी शुरू हो गई है. गंगा घाट को करीब 10 हजार दीपों से सजाया जाएगा.
मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक की आज कोर्ट में पेशी
राशन घोटाला मामले में प्रत्येक महीने मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक को भेजा जाता था रुपया . जब्त डायरी में दर्ज है लेन-देन की सारी जानकारी. विभिन्न जिलों में छापेमारी के दौरान ईडी ने बरामद की एक और संदिग्ध डायरी. आज मंत्री कोर्ट में होंगे पेश.
देश में डेंगू के सबसे ज्यादा मामले बंगाल में
देश में बंगाल में डेंगू के सबसे ज्यादा मामले है. 1 नवंबर तक कुल मामलों की संख्या करीब 80 हजार हो चुकी है. उत्तर 24 परगना सबसे ऊपर है.
ठाकुरपुकुर में भीषण बस हादसा
ठाकुरपुकुर में भीषण बस हादसा हुआ है. रूट नंबर 235 की यात्री बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ी, पीछे से आ रही लग्जरी बस ने भी टक्कर मार दी. कम से कम 21 लोग घायल है कई की हालत गंभीर बनी हुई है.
आज टैक्सी चालकों का लालबाजार अभियान
एआइटीयूसी समर्थित वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी और कोलकाता ऐप कैब ऑपरेटर्स फोरम (एआइटीयूसी) ने 12 घंटे का टैक्सी परिचालन बंद रखने का निर्णय लिया है. एआइटीयूसी समर्थित वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स कोऑर्डिनेशन कमेटी के कन्वेनर नवल किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार को टैक्सी चालक पुलिस अत्याचार के साथ अपने तमाम मांगों को लेकर लालबाजार अभियान करेंगे. ऐसे में सुबह छह बजे से टैक्सी चालक 12 घंटे के लिए अपनी टैक्सी बंद रखेंगे. श्री श्रीवास्तव ने बताया कि वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स कोऑर्डिनेशन कमेटी और कोलकाता ऐप कैब ऑपरेटर्स फोरम संयुक्त रूप से विभिन्न मांगों को लेकर टैक्सी हड़ताल करेगा. इस दौरान हम कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार अभियान करेंगे और विभिन्न मांगों को लेकर सीपी को ज्ञापन सौंपेगे.