लाइव अपडेट
तीस्ता नदी में बाढ़ : रेलवे निर्माण स्थल पर मौजूद 150 मजदूर बाल-बाल बचे
सिक्किम-पश्चिम बंगाल सीमा के पास रेल सुरंग निर्मित करने के कार्य में जुटे करीब 150 मजदूर तीस्ता नदी में बुधवार सुबह अचानक आई बाढ़ में बाल-बाल बच गये, क्योंकि बाढ़ का पानी प्रवेश करने और उनका शिविर एवं सामान बहा ले जाने से कुछ मिनट पहले उन्हें वहां से निकाल लिया गया था. ये लोग जिस निजी कंपनी के लिए काम कर रहे थे, उसके अधिकारी बाढ़ आने की सूचना मिलते ही समय रहते वाहनों के साथ उनकी कॉलोनी में पहुंचे और सो रहे मजदूरों को वहां से निकाला, जिनकी मौत लगभग तय थी.
कामदुनी कांड को लेकर शुभेंदु ने तृणमूल सरकार की आलोचना की
उत्तर 24 परगना जिले के बारासात थाना क्षेत्र के कामदुनी में एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या के मामले में मृत्युदंड की सजा पाने वाले एक व्यक्ति को कलकत्ता हाइकोर्ट ने गत शुक्रवार को बरी कर दिया और दो अन्य की मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया. उक्त घटना को लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस नीत राज्य सरकार की आलोचना की है. साथ ही उक्त मामले में सीआइडी जांच पर भी सवाल उठाया है.
बंगाल को कभी भी मनरेगा कोष से वंचित नहीं किया
केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा हमने पश्चिम बंगाल को कभी भी मनरेगा कोष से वंचित नहीं किया, पिछले नौ वर्षों के आंकड़े यह साबित करते हैं.
केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति आईं कोलकाता
केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति कोलकाता आईं है. आज वे प्रेस कांफ्रेंस करेंगी . उल्लेखनीय है कि दिल्ली में अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में गए तृणमूल कांग्रेस के दल की मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति से मुलाकात नहीं हो पाई थी जिसके बाद तृणमूल विधायक सांसद कृषि भवन में ही धरने पर बैठ गए थे.
तर्पण के लिए गंगा घाटों को तैयार रखने का निर्देश
पितृपक्ष 29 सितंबर से शुरू हुआ और इसका समापन 14 अक्तूबर को होगा. पितृपक्ष के दौरान 16 दिनों तक गंगा घाटों पर भीड़ रहती है. अंतिम दिन सभी घाटों पर जनसैलाब उमड़ पड़ता है. इस वजह से महानगर के गंगाघाटों पर पितृपक्ष के अंतिम दिन विशेष बंदोबस्त किये जाने का निर्देश मेयर फिरहाद हकीम ने दिया है.
ग्रेटर ग्रेजुएट टीचर्स एसोसिएशन को रैली की अनुमति
ग्रेटर ग्रेजुएट टीचर्स एसोसिएशन ने रैली निकालने की अनुमति देने की मांग को लेकर हाइकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसे हाइकोर्ट ने स्वीकार लिया है. मामले की सुनवाई करते हुए न्यायाधीश जय सेनगुप्ता ने कहा कि साॅल्टलेक के सौरव एकेडमी के सामने से टीचर्स एसोसिएशन के सदस्य रैली निकाल पायेंगे, लेकिन उनको यह दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे के अंदर करना होगा. इसके लिए पुलिस की ओर से पूरी सुरक्षा व्यवस्था करनी होगी. गौरतलब है कि एसोसिएशन ने 13 अक्तूबर को आचार्य सदन से विकास भवन तक रैली करने की योजना बनायी थी और कहा था कि इस रैली में करीब 3000 शिक्षकों के शामिल होने की उम्मीद है.
शहर के सभी पूजा कमेटियों के साथ सीपी की बैठक आज
महानगर में दुर्गापूजा का आयोजन चरम पर है. सभी पूजा कमेटियां मंडप निर्माण कार्य में जोरशोर से लगी है. ऐसे में पूजा कमेटियों की समस्या जानने एवं उनका समाधान के लिए कोलकाता पुलिस के सीपी विनीत गोयल शनिवार को अलीपुर के निकट धनधान्य स्टेडियम में शाम छह बजे बैठक करेंगे. इस बैठक में पूजा कमेटियों को आयोजन के दौरान कैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, इस बारे में जानकारी ली जायेगी, इसके बाद उनकी समस्याओं का तुरंत समाधान किया जायेगा. इस दौरान कोलकाता पुलिस के सभी वरिष्ठ अधिकारी वहां मौजूद रहेंगे.
12 को सीएम आवास पर होगी राज्य मंत्रिमंडल की बैठक
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करीब एक महीने से राज्य सचिवालय नबान्न भवन नहीं जा रही हैं. वह अपने घर से ही प्रशासनिक कार्यों की देख-रेख कर रही हैं. अब राज्य मंत्रिमंडल की प्रस्तावित बैठक भी उनके आवास पर ही होगी. राज्य सचिवालय सूत्रों के अनुसार, 12 अक्तूबर को कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री के कालीघाट स्थित आवास पर होगी. इसे लेकर राज्य के मुख्य सचिव ने राज्य पुलिस डीजीपी को फोन से अवगत कराया है और वहां की सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर बातचीत की है. साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों को कैबिनेट बैठक से संबंधित फाइल सीएम आवास पर पहुंचाने के लिए कहा गया है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 11 सितंबर को राज्य सचिवालय से संवाददाताओं को संबोधित किया था और 12 सितंबर से 23 सितंबर तक वह स्पेन व दुबई दौरे पर थीं. विदेश दौरे के समय पैर में चोट लगने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें घर में आराम करने की सलाह दी है. दुर्गापूजा से पहले होने वाली इस कैबिनेट बैठक में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिये जा सकते हैं.
तृणमूल का प्रतिनिधिमंडल दार्जिलिंग में राज्यपाल से करेंगा मुलाकात
शनिवार को तृणमूल का तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल दार्जिलिंग में राज्यपाल से मिलने जा रहा है. हालांकि अभिषेक बनर्जी ने शुक्रवार को साफ कर दिया कि जब तक राज्यपाल उनसे मिलने राजभवन नहीं आते तब तक वह धरना नहीं छोड़ेंगे.