लाइव अपडेट
गुजरात की जीत का जश्न भाजपा ने मनाया धूमधाम से
पश्चिम बंगाल में गुजरात में भाजपा की जीत के बाद जगह-जगह पर जश्न मनाया जा रहा है. कोलकाता स्थित पार्टी कार्यालय में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पटाखे छोड़े और अबीर खेलकर जश्न मनाया. भाजपा नेताओं का कहना है कि गुजरात में भाजपा की जीत ऐतिहासिक जीत हुई. दूसरी ओर, इस जीत को तृणमूल कांग्रेस ने खारिज करते हुए कहा कि यह पहले से ही पता था. यह जीत कांग्रेस के कारण हुई है. अब समय आ गया है कि जब विरोधी दलों को एकजुट होना चाहिए. गुजरात में बीजेपी ने बंगाल मॉडल को फॉलो कर जीत हासिल की है. वरना भाजपा का जीतना नामुमकिन था.
दोनों हाथ नहीं होने के बावजूद टेट परीक्षा को लेकर उत्साहित है जगन्नाथ माहरा
जगन्नाथ माहरा पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के सिउड़ी नगर पालिका के 18 नंबर वार्ड के हाटजन बाजार इलाके के रहने वाले हैं. जिस प्रकार जगन्नाथ अदम्य संघर्ष से इस स्थान पर पहुंचे हैं, उसी प्रकार वे भी अपने संघर्ष को दूसरों के बीच फैलाना चाहते हैं. प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक के रूप में उन्हें नौकरी मिलेगी या नहीं, यह ज्ञात नहीं है, लेकिन इस बीच उन्होंने क्षेत्र में एक निःशुल्क विद्यालय खोला है जहां छात्रों को पढ़ाई के अलावा सांस्कृतिक शिक्षा दी जाती है.
चिंगरीघाटा में सड़क हादसा,8 गंभीर रूप से घायल
पश्चिम बंगाल के चिंगरीघाटा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. एक तेज रफ्तार से आ रही कार ने अचानक फुटपाॅथ पर चल रहे लोगों को टक्कर मार दी. बेपरवाह कार की टक्कर लगने से एक सिविक वॉलेंटियर सहित 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर लाल रंग की कार निको पार्क से बाईपास की ओर आ रही थी. बाईपास पहुंचने से पहले ही लोगों ने देखा की कार काफी तेजी आ रही है.
विश्व भारती शांतिनिकेतन के दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारियां शुरू
पश्चिम बंगाल के विश्व भारती शांति निकेतन के वार्षिक दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. इस बार दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भारत के मुख्य न्यायाधीश उदय उमेश ललित तथा राज्यपाल सीवी आनंद बोस के रहने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार संभवत उपस्थित नहीं होंगे. वैसे भी विश्व भारती में पौष मेला और छात्रों के आंदोलन को लेकर माहौल गर्म है.
आज से आंदोलनकारियों का आमरण अनशन
कोलकाता मेडिकल कॉलेज के आंदोलनरत विद्यार्थियों ने मंगलवार देर रात को अपना घेराव समाप्त कर दिया. हालांकि गुरुवार से विद्यार्थियों ने अपनी मांग के सिलसिले में आमरण अनशन करने की घोषणा की है. छात्र यूनियन का चुनाव कराने की मांग पर सोमवार दोपहर से कॉलेज के प्रिंसिपल सहित विभिन्न विभागों के प्रधान का विद्यार्थियों ने घेराव किया था.